शाओमी ने टेक इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने के बाद अब ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी कदम रख दिया है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, Xiaomi SU7 EV, को लॉन्च कर दिया है। यह कार अपनी शानदार रेंज, दमदार परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर्स के साथ ऑटो मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है। यह कार चार वेरिएंट में उपलब्ध है: एंट्री-लेवल वेरिएंट, प्रो वेरिएंट, मैक्स वेरिएंट, और लिमिटेड फाउंडर एडिशन। अब हम Xiaomi SU7 EV के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi SU7 EV Features
Xiaomi SU7 में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स शामिल किए हैं। इसमें डी-शेप स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिस पर क्रूज कंट्रोल और ऑडियो कंट्रोल्स उपलब्ध हैं। कार में हेड-अप डिस्प्ले, विभिन्न ड्राइविंग मोड्स, 16.1 इंच की 3के अल्ट्रा क्लियर सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन, 56 इंच की एचयूडी, एलईडी लाइट्स, एडेप्टिव एयर सस्पेंशन, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं। सुरक्षा के लिए, इसमें 16 सक्रिय फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें लेन सेंट्रिंग, लेन चेंज असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, इमरजेंसी ब्रेकिंग विद पैडेस्ट्रियन और साइकलिस्ट मॉनिटरिंग शामिल हैं। इन फीचर्स के साथ, कार को 360 डिग्री सुरक्षा मिलती है।
Xiaomi SU7 EV Battery Pack & Range
Xiaomi SU7 EV में 73.6 kWh का बैटरी पैक मिलता है। टॉप वेरिएंट में 101 kWh का बैटरी पैक होता है, जो एक बार चार्ज करने पर 700 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। इसके अलावा, ईवी निर्माता अगले साल 150 kWh का बड़ा बैटरी पैक लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जो 1,200 किलोमीटर की रेंज देने का वादा करता है। यह इलेक्ट्रिक सेडान अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। Xiaomi का कहना है कि इसका 486V आर्किटेक्चर केवल 15 मिनट की चार्जिंग के साथ 350 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकता है।
Xiaomi SU7 EV Speed
बात करें स्पीड की तो Xiaomi SU7 EV की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। यह कार 0 से लेकर 100 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार सिर्फ 5.28 सेकंड में पकड़ लेती है। इस वेरिएंट की मोटर 299 पीएस की अधिकतम हॉर्सपावर और 400 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है।
Xiaomi SU7 EV Price
अब बात करें इस कार सबसे इम्पोर्टेन्ट सेगमेंट यानी की इसके कीमत की तो बता दें की Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 215,900 युआन (लगभग 24.90 लाख रुपये) है |
Read Also-
धमाकेदार फ़ीचर्स से युवाओं को पागल कर रही Keeway V302C बाइक, दाम भी एकदम कम
चार्मिंग लुक के साथ बेहद कम कीमत में Maruti Grand Vitara आई MG हेक्टर को डुबाने
260km रेंज के साथ लांच हुआ Godawari EBLU Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिल रहा धाकड़ फ़ीचर्स सस्ते दाम में