Xiaomi 14 Civi Launch Date in india हुआ कन्फर्म,नए चिपसेट के साथ 12 जून को होगी लांच, देखे कीमत व अन्य स्पेसिफिकेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Xiaomi 14 Civi Launch Date in india: Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि Xiaomi 14 Civi India को भारत में जल्द ही लांच किया जाएगा | यह पहली बार होगा जब Civi Series का कोई स्मार्टफोन भारत में कदम रखेगा। Xiaomi 14 Civi को फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया जाएगा और इसमें नए स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट, 64W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे कई सारे दमदार स्पेसिफिकेशन्स होने की उम्मीद है। आइए इसके बारे में थोडा डिटेल से जानते है |

शाओमी 14 Civi, Xiaomi 14 सीरीज का एक हिस्सा होगा, लेकिन यह थोड़ा कम दाम वाला फ्लैगशिप फ़ोन होगा। यह जानकारी Xiaomi द्वारा दी गई है, जिसने कन्फर्म किया है कि 14 Civi वास्तव में Civi 4 Pro का ही रीब्रांडेड वर्जन है, जो चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है।

Xiaomi 14 Civi Launch Date in india

Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दीया है कि उसका स्टाइलिश स्मार्टफोन शाओमी 14 Civi 12 जून को भारत में लॉन्च होगा। यह घोषणा फोन के नाम को भी कन्फर्म करता है, जो चीन में लॉन्च किए गए Civi 4 Pro से अलग है।

Xiaomi 14 Civi Design

आपको बता दें की यह फोन एक मजबूत मेटल फ्रेम से बना हुआ है जो इसे प्रीमियम लुक और फील देता है। यह केवल 7.6mm मोटा है, जो इसे स्लिम और हल्का बनाता है | और साथ ही यह क्रूज़ ब्लू डुअल-स्लाइस एडिशन, माचा ग्रीन नैनो-टेक वेगन लेदर एडिशन और शैडो ब्लैक क्लासिक मैट एडिशन जैसे तीन कलर आप्शन में आता है |

Xiaomi 14 Civi Camera

फोन में 32 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा, पीछे की तरफ Leica Summilux लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120° अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा और 50 मेगापिक्सल का 25mm पोर्ट्रेट के लिए कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 14 Civi Display

यह फोन डॉल्बी विजन HDR सपोर्ट के साथ 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एक शानदार AMOLED क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लांच होगा साथ ही डेंट से बचाने के लिए डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन प्रदान किया गया है |

Xiaomi 14 Civi Processor

इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC चिपसेट का प्रयोग किया गया है जो अभी हाल ही में पोको f6 फ़ोन में भी यूज़ किया गया था |

Xiaomi 14 Civi Battery

इस स्मार्टफोन में 4,700mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Xiaomi 14 Civi Operating System

फोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये लेटेस्ट Xiaomi HyperOS पर चलेगा जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। HyperOS, शाओमी का वही नया ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे उन्होंने पिछले साल लॉन्च किया था।

Xiaomi 14 Civi Price In india

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि भारत में शाओमी14 Civi की कीमत क्या होगी, लेकिन रेफरेंस के लिए, चीन में Civi 4 Pro के बेस मॉडल (12GB रैम और 256GB स्टोरेज) की कीमत CNY 2,999 (लगभग रु 35,100) से शुरू होती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में भी Xiaomi 14 Civi की कीमत लगभग इतनी ही हो सकती है।

Xiaomi 14 Civi Rivals

शाओमी14 Civi के साथ, Xiaomi फ्लैगशिप वैकल्पिक सेगमेंट को टारगेट करेगा। इस सेगमेंट में, इसका मुकाबला OnePlus 12R और iQOO 12 जैसे फोनों से होगा।

ये भी पढ़े-

केवल 6,999 रुपए में लांच होगा Motorola moto g04s 5G स्मार्टफोन, देखे इसके फीचर्स और लांच डेट!

64MP नाईट विज़न कैमरे के साथ Ulefone Armor 25T Pro हुआ लांच, साथ में मिल रहा 6,500mAh की धासु बैटरी, जाने कीमत

Realme में लांच किया GT 6T स्मार्टफोन यहाँ देखिए Realme GT 6T Price in india और इसके दमदार फ़ीचर्स के बारे में !

50MP ट्रिपल कैमरे के साथ Oppo Reno 12 Series हुआ लांच, मिल रहा दमदार फ़ीचर्स वो भी मिड-रेंज कीमत में

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment