560km रेंज के साथ Skoda Elroq EV Car 2024 आ रही है Punch EV को डुबाने कीमत भी होगी सबसे कम
ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए, प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है।
कंपनी ने अभी तक अपनी आगामी इलेक्ट्रिक गाड़ी की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। कहा जा रहा है कि स्कोडा इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को इस साल के अंत तक बाजार में उतार सकती है।
इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड, एम्बिएंट लाइटिंग, 9 एयर बैग, मैट्रिक्स-एलईडी हेडलाइट्स, और टॉप पर एलईडी डीआरएल जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल होंगे।
कंपनी अपनी इस गाड़ी को 50, 60, 85 और 85X वेरिएंट में पेश करेगी। इसमें 55kW और 63kW की बैटरी होगी,
टॉप-स्पेक एलरोक 85 और 85X में 82kWh की बैटरी पैक लगी होगी, जो इन्हें 560 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।
यह एसयूवी 175 kW तक की DC फास्ट चार्जिंग का समर्थन करेगी। इसका मतलब है कि सभी वेरिएंट केवल 28 मिनट से कम समय में 10% से 80% तक चार्ज हो जाएंगे।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत £35,000 यानी की लगभग 37,12,332 रुपए के आसपास हो सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह स्कोडा की रेंज में Enyaq से कम होगी.