विवो ला रहा Vivo Y200 Pro जो होगा सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला फ़ोन, कीमत भी है बहुत कम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Vivo Y200 Pro 5G: विवो द्वारा Vivo Y200 स्मार्टफोन को पिछले साल लांच किया गया था तब से लेकर अभी तक यह फ़ोन भारतीय ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा पापुलेरिटी बटोर चूका है, इसी को देखते हुए कंपनी ने डिसाइड किया है की वह इस साल Vivo Y200 Pro को लांच करेगी | ये जानकारी कंपनी ने ऑफिसियल रूप से तो नही दी है लेकिन BIS सर्टिफिकेशन और ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन से लीक हुई जानकारी से ऐसा माना जा रहा यह जल्द ही लांच होने वाला है |

इस लीक हुए इंफो में फ़ोन के कई सारे फ़ीचर्स जैसे इसका डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा आदि के बारे में बताया गया है | इसके अलावा कुछ वेबसाइट इस फोन के कीमत के बारे में भी बात कर रहे है | चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी देते है |

Vivo Y200 Pro 5G price in india

सूत्रों के अनुसार, Vivo Y200 Pro भारत में 25,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है की यह फोन सेगमेंट में सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन होने वाला है |

Vivo Y200 Pro Launch Date in india

बात करें इस फोन के लांच डेट की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की अभी तक इसके बारे में कंपनी ने अपनी तरफ से कुछ भी नही कहा है लेकिन 91Mobiles स्मार्टफोन न्यूज़ पोर्टल के अनुसार इसका लांच डेट जुलाई 2024 बताया जा रहा है |

Vivo Y200 Pro 5G Display

हाल ही में लीक हुई जानकारी से पता चला है कि Vivo Y200 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। यह फोन उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा जो एक स्मार्टफोन में शानदार डिस्प्ले और स्मूथ एक्सपीरियंस चाहते हैं। हालांकि, अभी तक डिस्प्ले के साइज़ की कोई जानकारी नहीं आई है।

Vivo Y200 Pro 5G Processor

नई जानकारी के अनुसार, यह डिवाइस पुराने Snapdragon 695 चिप के साथ आएगा, जबकि पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि इसमें नया और बेहतर Snapdragon 6 Gen 1 चिप होगा। फिलहाल, डिवाइस के बारे में अन्य जानकारी अभी भी गोपनीय है और आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।

Vivo Y200 Pro BIS Certification

वीवो Y200 प्रो, मॉडल नंबर V2401 के साथ, हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। यह फोन पहले ही Google Play सपोर्टेड डिवाइस सूची और ब्लूटूथ SIG प्रमाणन पर दिखाई दे चुका है।

कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि V2303 नामक एक और मॉडल नंबर भी Google Play कंसोल लिस्टिंग में देखा गया था, जिसे पहले Vivo V29e से जोड़ा गया था, जो अगस्त 2023 में भारत में लॉन्च हुआ था। यह बहुत ज्यादा चांस है कि Vivo Y200 Pro, Vivo V29e का ही रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

Is Vivo Y200 Pro Rebranded Version of V29e ?

यदि विवो Y200 प्रो वास्तव में विवो V29e का रीब्रांड है, तो यहां samrtphone से निम्नलिखित उम्मीद की जा सकती है जो की Vivo V29e में पहले से मौजूद है –

  • Display: इसमें 6.78 इंच का FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले है, जो 1300 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करता है।
  • Processor: इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU का कॉम्बिनेशन है।
  • Ram & Storage: इसमें 8 जीबी रैम है, जिसे एक्सटेंडेड रैम 3.0 टेक्निक का सपोर्ट मिलता है, और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है।
  • Camera: इसके रियर में 64MP का OIS मुख्य कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है।
  • Battery: 5,000mAh की बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग टेक्निक के साथ आती है।

ये भी पढ़े-

Vivo X100 Ultra camera हुआ लीक अपने 200MP Zeiss APO super telephoto कैमरा से मचाएगा धमाल

Vivo Y38 5G Smartphone की हुई धमाकेदार एंट्री अच्छे अच्छे फ़ोन के भी छुट रहे पसीने !

Vivo T3x 5G Price in india: 6000 mAh बैटरी के साथ करेगा धमाका, मात्र इतने में !

Oppo Reno 12 Pro होने वाला है दुनिया का पहला ऐसा फ़ोन जिसमें मिलेगा बिना किसी नेटवर्क के वायरलेस ब्लूटूथ कालिंग का Unbelievable Feature

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment