Vivo X Fold 3 Pro Launch Date: अगर आप आजकल के इन नार्मल स्मार्टफोन से बोर हो चुके है और आपको एक दमदार स्टाइलिश फोन लेने की सोच रहे है तो जरा ठहरिये क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम विवो के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे है, जो एक बेहतरीन लुक के साथ दमदार परफॉरमेंस भी देगा |
जी हाँ आपको बता दें की सोशल मीडिया पर खबर आ रही है की वीवो अपने नए फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन, Vivo X Fold 3 Pro को जल्द ही भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रहा है। यह मॉडर्न डिवाइस शानदार फीचर्स और टॉप-ऑफ-द-लाइन स्पेसिफिकेशन्स से लैस है, जिससे इस फोल्डेबल स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में एक नया मुकाम हासिल करने और नए स्टैण्डर्ड स्थापित करने के लिए जाना जाएगा।
Vivo X Fold 3 Pro Launch Date
वीवो ने अभी तक Vivo X Fold 3 Pro Launch Date की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कुछ सूत्रों का दावा है कि फोन जून 2024 में भारत में लॉन्च होगा। Flipkart पर फोन की लिस्टिंग भी देखी गई है, जिससे यह संभावना है की फोन बहुत ही जल्द लांच होने वाला है ।
Vivo X Fold 3 Pro Display
Vivo X Fold 3 Pro की सबसे खास विशेषताओं में इसका बेहतरीन डुअल AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 8.03 इंच का बड़ा AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2480 × 2200 पिक्सल है। यह E7 टेक्निक और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस है, जो इसे क्रिस्प और वाइब्रेंट विजुअल देने में के लिए कैपेबल बनाती है, जिससे आंखों में इसका डिस्प्ले चुभता नही है। 120Hz रिफ्रेश रेट, 8T LTPO टेक्निक और 1920Hz PWM डिमिंग के साथ, यह डिस्प्ले स्मूथ परफॉरमेंस और इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
इसके साथ ही, 6.53 इंच की एक्सटर्नल AMOLED स्क्रीन भी है जिसका रेजोल्यूशन 2748 × 1172 पिक्सल है। यह BOE Q8+ टेक्निक और 4500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है, जो नोटिफिकेशन एक्सेस करने, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल करने और अन्य कार्यों के लिए सुविधाजनक है। बेहतरीन 2160Hz PWM डिमिंग और आर्मर ग्लास प्रोटेक्शन के साथ, यह बाहरी डिस्प्ले टिकाऊ और शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है |
Vivo X Fold 3 Pro Processor
Vivo X Fold 3 Pro अत्याधुनिक स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है, जो इसे अनएक्स्पेक्टेबल स्पीड और पॉवर प्रदान करता है। 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ, यह फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग सहित किसी भी हैवी कार्य को करने में सक्षम है । यह X Fold 3 Pro आपको स्मूथ और लैग-फ्री एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।
इस पावरफुल प्रोसेसर के साथ, आपको थर्मल थ्रॉटलिंग या ओवरहीटिंग के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योकि यह 20762mm² (VC) कूलिंग सिस्टम, ग्रेफाइट परतों के साथ, डिवाइस को ठंडा रखता है, जिससे आप बिना किसी रूकावट या ओवरहीटिंग के लम्बे टाइम तक अपना गेम कंटीन्यू रख सकते है |
Vivo X Fold 3 Pro Camera
फोटोग्राफी के शौकीन लोग वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के कैमरा सेटअप देखकर निश्चित रूप से हैरान होने वाले है। क्योकि आपको बता दें की इसमें एक शानदार ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें OIS के साथ 50MP का OV50H प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड शॉट्स के लिए 50MP का JN1 सेंसर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS के साथ 64MP का OV64B पेरिस्कोप लेंस शामिल है।
यह अद्भुत कैमरा सेटअप वीवो के V3 इमेजिंग चिप, Zeiss ऑप्टिक्स और Zeiss T* कोटिंग द्वारा और भी बेहतर बनाया गया है। यह पावरफुल कॉम्बिनेशन क्लेरिटी, कलर एक्यूरेसी और low लाइट में भी शानदार परफॉरमेंस सुनिश्चित करता है।
सेल्फी प्रेमियों के लिए, डिवाइस में डुअल 32MP फ्रंट कैमरे हैं जो आपको क्रिस्प और डिटेल्ड सेल्फी और वीडियो कॉल का अनुभव प्रदान करते हैं।
Vivo X Fold 3 Pro Battery and Charger
आज के स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए, बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग दो महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं। विवो एक्स फोल्ड 3 प्रो इन दोनों पर खरा उतरता है। इसमें 5700mAh की बड़ी बैटरी है जो आपको पूरे दिन बिना चार्ज किए इस्तेमाल करने की सुविधा देती है। फोन विभिन्न चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है, जिसमें 100W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग शामिल है। इसका मतलब है कि आप अपने फोन को जल्दी और आसानी से चार्ज कर सकते हैं |
Vivo X Fold 3 Pro india price
Vivo X Fold 3 Pro, अपनी प्रीमियम सुविधाओं और अत्याधुनिक तकनीक के साथ, 1,40,000 से 1,50,000 रुपये के बीच अनुमानित कीमत पर लॉन्च होने वाला है। यह शानदार फोल्डेबल डिवाइस वीवो के आधिकारिक चैनलों और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़े-
5000mAh की धासु बैटरी के साथ Oppo Reno 12 दे रहा बवाल का फ़ीचर्स, देखिये पूरी डिटेल !
NBA गिफ्ट के साथ iQOO Neo 9s Pro धासु स्मार्टफोन हो गया लांच, दे रहा कम में सबसे बेस्ट फीचर
लांच हुआ Redmi Note 13R कम कीमत दमदार स्मार्टफोन, देखे क्या है इसके बेस्ट फ़ीचर्स
Vivo ला रहा है अपना धांसू Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन, लांच डेट हुआ कन्फर्म, कीमत होगा बहुत कम