बाप रे 15,600mAh मेगा बैटरी के साथ लांच होगा Ulefone Armor 26 Ultra, इसके अन्य फ़ीचर्स देख बौखला जाएंगे आप!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ulefone Armor 26 Ultra: अगर आप किसी ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में है जिसकी बैटरी काफी लम्बे समय तक रहे और साथ ही वह फ़ोन ऐसा भी जिसकी कैमरा क्वालिटी, ब्युल्ड क्वालिटी और अन्य फ़ीचर्स भी कमाल के हो, तो जरा ठहरिये ये आर्टिकल आप ही के लिए है, जी हाँ आपको बता दें की अभी Ulefone नमक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को लांच किया है जिसमें 15,000mAh से ज्यादा की बैटरी के साथ और भी बहुत सारे अनएक्सपेक्टेड फ़ीचर्स मिल रहे है, तो आइए इस फोन को विस्तार से जानते है |

Ulefone ने हाल ही में Ulefone Armor 26 Ultra नामक एक शानदार फोन लॉन्च किया है। यह फोन बेहतरीन हार्डवेयर से लैस है, जिसमें अल्ट्रा-फास्ट 120W चार्जिंग सपोर्ट, 200MP क्वाड-कैमरा सेटअप और एक मजबूत डिज़ाइन शामिल है इसलिए अगर आप इसे जोर से पटक भी देते है तो इस फ़ोन को कुछ नही होगा |

Ulefone Armor 26 Ultra Display

Ulefone Armor 26 Ultra में 6.78 इंच के FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके स्क्रीन के चारों ओर मोटे बेज़ल्स हैं। यह हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 SoC द्वारा प्रोसेस किया जाता है और इसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है जिसकी मदद से आप और भी अधिक डेटा स्टोर कर सकते हैं।

Ulefone Armor 26 Ultra Camera

यूलेफोन आर्मर 26 अल्ट्रा में 200MP मुख्य कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 64MP इन्फ्रारेड सेंसर और 3.2x ऑप्टिकल ज़ूम वाला टेलीफोटो कैमरा है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेशियल अनलॉक भी है।

Ulefone Armor 26 Ultra Battery

इसके साथ ही, यूलेफोन आर्मर 26 अल्ट्रा IP68/IP69K प्रमाणन, MIL-STD-810H प्रमाणित है, जो इसे पानी और धूल के खिलाफ मजबूत बनाता है।

इसकी 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 33W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग के साथ 15,600mAh की बैटरी उसके सबसे पावरफुल सेगमेंट है |

Ulefone Armor 26 Ultra Price

Ulefone Armor 26 Ultra की कीमत ₹83,990 से शुरू होने की उम्मीद है। यह फोन 13 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Ulefone Armor 26 Ultra Other Features

यहां एक रोचक बात है कि इसका वॉकी-टॉकी एडिशन भी है, जिसमें डुअल-मोड मोबाइल रेडियो सिस्टम है जो डिजिटल और एनालॉग दोनों मोड को सपोर्ट करता है। इसमें UHF और VHF एंटेना के बीच चयन करने का विकल्प भी है, जो वॉकी-टॉकी वर्किंग कैपिसिटी को और बेहतर बनाता है।

यह भी पढ़े-

16GB रैम और 128GB मेमोरी के साथ आ रहा है POCO F6 Smartphone मिलेगा कई सारा दमदार फीचर !

लीक हुआ Vivo X100s Smartphone लांच के बाद देगा iphone 15 और S23 अल्ट्रा को जबरदस्त टक्कर !

Vivo Y38 5G Smartphone की हुई धमाकेदार एंट्री अच्छे अच्छे फ़ोन के भी छुट रहे पसीने !

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment