64MP नाईट विज़न कैमरे के साथ Ulefone Armor 25T Pro हुआ लांच, साथ में मिल रहा 6,500mAh की धासु बैटरी, जाने कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ulefone ने अपने नए रग्ड स्मार्टफोन Ulefone Armor 25T Pro को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने इस फोन का ऑफिसियल टीजर जारी किया है जिसमें इसके फीचर्स बेहद आकर्षक और दमदार दिखाई दे रहे हैं। इस फोन का सबसे बड़ा एट्रेक्शन इसका थर्मल इमेजिंग कैमरा ThermoVue है, जो फोन के बैक साइड में स्थित है। यह कैमरा, यूजर्स को आसपास के वातावरण में मौजूद गर्मी का माप दिखाने में कैपेबल है। ThermoVue कैमरा -20 डिग्री सेल्सियस से 550 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को माप सकता है।

Ulefone Armor 25T Pro Price in india

Ulefone Armor 25T Pro की कीमत 24,915 रुपये (via) बताई गई है। जिसको AliExpress वेबसाइट से खरीद सकते हैं। 1 जून से इसकी बिक्री शुरू होगी, लेकिन यह केवल सिंगल कलर, Frost Black में ही उपलब्ध होगा।

Ulefone Armor 25T Pro Display

Ulefone Armor 25T Pro फ़ोन में 6.78 इंच का FullHD+ 120Hz डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसे Gorilla Glass Victus द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है।

Ulefone Armor 25T Pro Processor & Memory

Ulefone Armor 25T Pro स्मार्टफोन Dimensity 6300 SoC की शक्ति से लैस है, जो इसे 5G नेटवर्क का अनुभव प्रदान करता है। 4G वेरिएंट में Helio G99 चिपसेट मिलेगा। दोनों ही वेरिएंट 6GB फिजिकल रैम और 6GB वर्चुअल रैम के साथ आएंगे, जिससे मल्टीटास्किंग आसान हो जाएगा। फोन में 256GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। Armor 25T Pro Android 14 पर काम करेगा।

Ulefone Armor 25T Pro Camera

इस फोन में थर्मल इमेजिंग कैमरा ThermoVue दिया गया है, जो रियर साइड में स्थित है। यह कैमरा यूजर्स को आसपास के वातावरण की गर्मी को मापने की सुविधा देता है। यह -20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 550 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को माप सकता है। इसके साथ ही, फोन में 64 मेगापिक्सल का नाइट विज़न कैमरा भी है, जिसमें दो इंफ्रारेड एलईडी लगे हुए हैं। यह कैमरा रात के समय में भी साफ और डिटेल्ड फोटो को बहुत ही आसानी से क्लिक करने में कैपेबल है।

उलेफोन Armor 25T Pro के प्राइमरी कैमरे में Samsung GN1 सेंसर का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें Samsung GD1 सेंसर लगा हुआ है।

Ulefone Armor 25T Pro Battery

Armor 25T Pro में 6,500 mAh की इन्ब्युल्ड बैटरी लगी है जो 33W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Ulefone Armor 25T Pro Specifications

इसके अलावा, इस फोन में MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन, IP68/IP69K रेटिंग, IR ब्लास्टर, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। फोन की मोटाई 12.5 मिमी है और इसका वजन 326 ग्राम है।

ये भी देखिए-

Lava Yuva 5G Specifications हुआ लीक जल्द लांच होगा लावा का यह 50MP वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपए से भी कम!

Oppo Find N5 Fold का जल्द हो सकता है डेब्यू, मिलेगा 7.3 इंच का बड़ा और दमदार डिस्प्ले, देखे इसकी अन्य स्पेसिफिकेशन !

Realme में लांच किया GT 6T स्मार्टफोन यहाँ देखिए Realme GT 6T Price in india और इसके दमदार फ़ीचर्स के बारे में !

50MP ट्रिपल कैमरे के साथ Oppo Reno 12 Series हुआ लांच, मिल रहा दमदार फ़ीचर्स वो भी मिड-रेंज कीमत में

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment