TVS लाया है TVS XL 100 का नया अवतार, मात्र इतने रूपये में मिलेंगे ये यूनिक फीचर्स !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

TVS XL 100: भारत में बहुत से लोग बाइक और स्कूटी लवर हैं, किन्तु वही Moped (यानी की लूना) चलाने वालो की कमी नही है, इसी वजह से तो कुछ ही वर्षो में TVS लूना इतनी ज्यादा फेमस हो गयी की भारत के हर किसान के पास लगभग यह मिल ही जाता है|

अगर आप एक पावरफुल Moped (लूना) खरीदने का विचार कर रहे हैं,तो जरा रुकिए ! हाँ क्योकि TVS लाया है XL 100 Moped का नया वर्जन, तो इसको खरदीने से पहले TVS XL 100 Price in india, इंजन, डिजाइन, और फ़ीचर्स आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं |

TVS XL 100 Price In India

TVS XL 100 एक हल्का और पावरफुल Moped है, जिसमें TVS का शक्तिशाली इंजन लगा है। भारत में यह Moped कुल 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, और इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹44,999 से शुरू होती है, जिसका टॉप वेरिएंट ₹59,695 तक जा सकती है।

वेरिएंट्स कीमत (एक्स शोरूम)
TVS XL100 कम्फर्ट किक स्टार्ट ₹44,999
TVS XL100 हैवी ड्यूटी किक स्टार्ट ₹45,249
TVS XL100 कम्फर्ट i-Touch स्टार्ट ₹57,695
TVS XL100 हैवी ड्यूटी i-Touch स्टार्ट ₹58,545
TVS XL100 हैवी ड्यूटी विनर एडिशन ₹59,695

TVS XL 100 डिज़ाइन

XL 100 एक आकर्षक Moped है, और यह अपने नए वर्जन में बेहतरीन स्टाइलिश डिज़ाइन से लोगो को अपनी ओर लुभा रहा है। इस Moped में बड़ा फुटबोर्ड और पीछे भारी सामान को रखने के लिए रैक जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं। यह Moped बहुत ही स्टाइलिश है, जिसमे स्टाइलिश ग्राफिक्स के साथ साथ हेडलैंप, टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर्स भी दिया गया है।

TVS XL 100 Specification

मोपेड नाम TVS XL 100
कीमत ₹44,999 (XL100 कम्फर्ट किक स्टार्ट), ₹45,249 (XL100 हैवी ड्यूटी किक स्टार्ट), ₹57,695 (XL100 कम्फर्ट i-Touch स्टार्ट), ₹58,545 (XL100 हैवी ड्यूटी i-Touch स्टार्ट), ₹59,695 (XL100 हैवी ड्यूटी विनर एडिशन)
इंजन 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, BS6
शक्ति 4.4 PS
टॉर्क 6.5 Nm
ईंधन टैंक क्षमता 4 लीटर
फ़ीचर्स इलेक्ट्रिक स्टार्ट, अंडर-सीट स्टोरेज, ट्यूबलेस टायर्स, हैवी-ड्यूटी सस्पेंशन, i-Touch स्टार्ट की, USB चार्जिंग पोर्ट, लगेज कैरियर
ट्रांसमिशन सिंगल स्पीड सेंट्रीफ्यूगल क्लच

TVS XL 100 इंजन

TVS XL 100 एक पावरफुल Moped है, यह 2024 का नया XL 100 एक जबरदस्त पावरफुल इंजन के साथ आता है| इसका यह इंजन 99.7cc पावरफुल BS6 सिंगल-सिलेंडर पर काम करता है। इसके अलावा इसका इंजन 4.4 PS का पॉवर और 6.5 Nm के टॉर्क के साथ काम करता है |

TVS XL 100 Mileage

आपको बताते चलें कि यह मोपेड साधारण स्कूटर या बाइक की तरह शक्तिशाली नहीं है, लेकिन इसे रोजमर्रा के कार्यों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें हमें सेंट्रीफ्यूगल क्लच और सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। मोपेड की माइलेज की बात करें तो, इसमे हमें 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।

TVS XL 100 Features

क्या हमें TVS XL 100 खरीदना चाहिए

जी हाँ, अगर आप गाँव में रहते हैं, और आपका बजट कम है और आप एक मजबूत Moped खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप XL 100 को जरुर खरीद सकते हैं। यह Moped गाँव के लिए बनाया गया है और इसमें बहुत सारी खुबिया गाँव के हिसाब से बनाई गई हैं।

अक्सर पूछे जाने प्रश्न (FAQs)

प्रश्न-1: TVS XL 100 का Price भारत में कितनी है?

उत्तर: यह 5 वेरियंट में उपलब्ध है जो 44,999 से शुरू होकर 59,695 तक जाती है |

प्रश्न-2: TVS XL 100 mileage कितनी देती है |

उत्तर: इसमे हमें 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।

प्रश्न-3: क्या इसमें अंडर-सीट स्टोरेज उपब्ध है ?

उत्तर: जी हाँ, इसमें अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया है |

इसे भी देखें: Bajaj Boxer 155 Price In India: Launch Date,Specification,Design,Engine And mileage in Hindi !

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment