Skoda Enyaq iv India launch And Price: यह इलेक्ट्रिक कार दे रही सीधे BMW, Hyundai जैसी कारों को टक्कर!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Skoda Enyaq iv India Launch: इस टाइम का Era ना केवल भारत बल्कि पूरा विश्व डिजिटल गो-ग्रीन की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है, तो ऐसे में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री व इस सेक्टर की कंपनिया कहाँ पीछे हटने वाली है, क्योकि सबसे ज्यादा गो-ग्रीन की जरूरत इसी सेक्टर है|

इसी गो-ग्रीन की कड़ी में अपना योगदान देने के लिए Skonda कम्पनी अपने दमदार व धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार ‘skoda enyaq iv’ को जल्द ही इंडिया में लांच करने की योजना बना रही है, तो आइए जानते है skoda enyaq iv india launch date और skoda enyaq iv price तथा साथ ही इसके डिज़ाइन और यूनिक फ़ीचर्स के बारे में |

Skoda Enyaq iv India Launch

Skonda ने ‘स्कोंडा Enyaq iV’ को अभी हाल ही में हुए Bharat Mobility Expo Event में Showcase किया था | यदि Sconda के इस बाइक Skoda Enyaq iv India Launch की बात करें तो Sconda कम्पनी की तरफ से इसके बारे में कोई भी ऑफिसियल सुचना नही दी गई है, लेकिन इस इंडस्ट्री के कुछ एक्सपर्ट अगर माने तो यह कार भारत में September 2024 तक लांच हो सकती है |

Skoda Enyaq iv Price

Sconda की यह कार भारत में लोगो को खूब लुभाएगी, लेकिन अगर skoda enyaq iv Price के बारे में बात करें तो कंपनी की तरफ से अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी नही दी गई है, लेकिन मीडिया में फैले खबरों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के एक्स-शोरूम में लगभग 60 लाख रूपये के आस पास बताई जा रही है |

Skoda Enyaq iv Specification

कार का नाम स्कोंडा Enyaq iV
भारत में कीमत ₹60 लाख रुपए (Expected)
भारत में लॉन्च की तारीख सितंबर 2024 (Expected)
बैटरी 52 kWh, 58 kWh, 77 kWh
पावर आउटपुट 340 PS तक
टॉर्क 460 Nm तक
फ़ीचर्स LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स, पैनोरामिक सनरूफ, 19-इंच एलॉय व्हील्स, एम्बिएंट लाइटिंग, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरामिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर
सेफ्टी फ़ीचर्स आपातकालीन ब्रेकिंग, पार्किंग सेंसर्स, सराउंड-व्यू कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, एयरबैग्स

Skoda Enyaq iv Design

इस कार को sconda ने बेहद ही खूबसूरत तरीके से डिज़ाइन किया है जिसके कारण यह काफी ज्यादा स्टाइलिश और एट्रेक्टिव दिखता है , स्कोंडा Enyaq iV Design के डिटेल की बात करें तो इस कार मेंहमें स्लिक हेडलाइट्स, क्रिस्टल ग्रिल के साथ ही स्पोर्टी डिज़ाइन का व्हील देखने को मिल जाता है |

बात करें इस कार के interior की तो इसमें हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, 13 इंच का टच-स्क्रीन डिस्प्ले, प्रीमियम look वाला सीट और साथ ही मनोरम पनोरमिक सनरूफ़ देखने को मिलता है |

Skoda Enyaq iv Mileage and Battery

अब बात आती है skoda enyaq iv Mileage की, आपको बताते चले की Sconda ने अपने इस कार में 3 बैटरी वेरिएन्ट्स दिए है जिनका माइलेज भी अलग है | अगर पहले बैटरी की बात करें तो इसमें हमें 52Kwh का बैटरी मिलता है जो 148PS के पॉवर के साथ 340 किमी. तक माइलेज देता है | दूसरा 58Kwh का बैटरी दिया गया है जो 179PS पॉवर तथा 310 Nm टार्क पर काम करता है और यह 400 से लेकर 460 किमी. तक माइलेज दे सकता है | वही तीसरा बैटरी वेरिएंट 77Kwh का है जो 306PS के पॉवर पर काम करती है तथा यह लगभग 510 किमी. तक माइलेज देने की क्षमता रखती है |

Skoda Enyaq iv Features

अब यदि स्कोंडा Enyaq iV features की बात करें तो इस कार में Sconda ने कुछ यूनिक फ़ीचर्स देकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्लान बनाया है, इसमें हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर, LED हेडलाइट्स, स्पोर्टी अलॉय व्हील एवं टचस्क्रीनइंफोटेनमेंट सिस्टमजैसे सामन्य फ़ीचर्स के साथ ही पनोरमिक सनरूफ, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे कुछ यूनिक फ़ीचर्स भी देखने को मिलता है |

Skoda Enyaq iv FAQs

प्रश्न- भारत में skoda enyaq iv की कीमत कितनी होगी ?

उत्तर– भारत में इसकी कीमत लगभग 60 लाख रूपये तक हो सकती है |

प्रश्न- skoda enyaq iv भारत कब तक लांच हो सकती है ?

उत्तर– स्कोंडा Enyaq iV का भारत में september 2024 लांच होने की उम्मीद है |

प्रश्न- skoda enyaq iv का माइलेज कितना हो सकती है ?

उत्तर– स्कोंडा Enyaq iV 3 बैटरी वेरिएन्ट्स 52Kwh, 58Kwh, और 77Kwh के साथ क्रमशः लगभग 340 किमी, 460 किमी, और 510 किमी. तक का माइलेज दे सकती है |

यह भी पढ़े-

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment