धासु फ़ीचर्स के साथ जल्द लांच होगी Royal Enfield Electric Bike देखिए पूरी डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Royal Enfield Electric Bike: अगर आप भी किसी ऐसे बाइक की तलाश में है जो किफायती तो हो लेकिन साथ में दमदार और रॉयल लुक भी देखने को मिलें, तो आपको चिंता करने की जरूरत नही है क्योकि आज हम आपको Royal Enfield Electric Bike के बारे में जानकारी देने वाले है जो की न केवल किफायती बुलेट होने वाली है बल्कि आपको एक शानदार लुक भी देखने को मिलेगा |

जैसा की आपको पता है Royal Enfield अपने पेट्रोल सेगमेंट में सबसे नंबर एक बुलेट मानी जाती है, इसके आगे पीछे कोई भी अन्य बुलेट इस सेगमेंट में टक्कर देने के लिए मौजूद भी नही है, ऐसे में कंपनी जल्द ही Royal Enfield Electric Bike को भारतीय मार्केट में लांच करेगा, जो एक अलग बॉडी ग्राफ़िक्स, टेल लैम्प्स आदि के साथ आएगी, तो आइए इसके बारे में पुरे डिटेल से जानते है –

Royal Enfield Electric Bike Features

रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स, स्पोक रिम्स, अलग टेल लैंप और सिंगल-पीस सीट के साथ आएगी। इसमें क्लासिक 350 के कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स भी शामिल होंगे। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज के लिए एक छोटा डिजिटल रीडआउट होगा। इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल-स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिए जाएंगे। ब्रेकिंग के लिए, सिंगल-चैनल ABS, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में के साथ ड्रम यूनिट दिया जायेगा। इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड रियर डिस्क ब्रेक वाले वैरिएंट भी पेश करेगी।

Royal Enfield Electric Bike Design

रॉयल एनफील्ड की आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक का जो नया डिजाइन सामने आया है, उसमें क्लासिकल बॉबर स्टाइल का फॉर्म फैक्टर मिलेगा। इसमें रेक-आउट फ्रंट एंड, स्कूप्ड-आउट सोलो सैडल और खुला, झुका हुआ रियर फेंडर शामिल है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक पिलियन को ले जाने की सुविधा भी होगी। इसका चेसिस डिजाइन पूरी तरह से अनोखा होगा और ‘फ्यूल टैंक’ क्षेत्र पर लूपिंग फ्रेम उत्पादन मोटरसाइकिलों से काफी अलग होगा। इसकी बनावट एक सदी पहले की क्लासिक मोटरसाइकिलों जैसी दिखाई देगी।

Royal Enfield Electric Bike Engine

आगामी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा, जो 6100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 27 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

यह भी पढ़िए-Royal Enfield Guerrilla 450 आ रही हिमालयन 450 की सिट्टी-पिट्टी करने गुल, 450cc इंजन के साथ दो वेरिएंट में होगा लांच, देखिए लीक फ़ीचर्स

Royal Enfield Electric Bike Launch Date

बात करें इसके लांच डेट के बारे में तो आपको बता दें की रॉयल एनफ़ील्ड की तरफ से तो अभी तक लांच डेट की जानकारी सामने नही आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक साल 2025 में कभी भी लांच हो सकती है |

Royal Enfield Electric Bike Price

जैसा की आपको पता है अभी तक यह इलेक्ट्रिक बुलेट लांच ही नही हुआ है तो इसका ऑफिसियल प्राइस कहा किसी को पता होगा, लेकिन हाँ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज के कुछ दिग्गजो का कहना है Royal Enfield की यह इलेक्ट्रीक बुलेट 2 लाख से 2.50 लाख के बीच लांच हो सकती है |

FAQs:

प्रश्न- क्या रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक में आ रही है?

उत्तर- हाँ, रॉयल एनफील्ड ने अनोंउंस किया है की वो 2025 में जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में लाने वाली है |

प्रश्न- रॉयल इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत क्या होगी ?

उत्तर- इस इलेक्ट्रिक बाइक कीमत लगभग 5-6 लाख रुपए के बीच हो सकती है |

प्रश्न- इस रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज क्या हो सकती है ?

उत्तर- एक्सपर्ट्स का कहना है की यह बाइक 200+ km तक की रेंज दे सकती है |

यह भी पढ़िए-

560km रेंज के साथ Skoda Elroq EV Car 2024 आ रही है Punch EV को डुबाने कीमत भी होगी सबसे कम

Motorola आज 12 बजे लांच करने जा रहा Moto Razr 50 Ultra के रूप में अपना सबसे धासु फ़ोन,कीमत देख चौक जाएंगे आप

सबका भौकाल काटने आ रही Kawasaki KLX 230 S, दमदार इंजन के साथ Hero XPulse 200 4V की बजाएगी बैंड, जल्द होगा लांच

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment