Realme में लांच किया GT 6T स्मार्टफोन यहाँ देखिए Realme GT 6T Price in india और इसके दमदार फ़ीचर्स के बारे में !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Realme GT 6T Price in india: लगभग 2 साल के इंतज़ार के बाद, Realme ने अपनी गेम सेंट्रिक GT सीरीज़ को भारत में Realme GT 6T के रूप में 22 मई को एक बार फिर से लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट से लैस है, जो एक दमदार परफॉरमेंस वाला चिपसेट माना जाता है | आइए इस फोन के बारे में अच्छे तरीके से पूरे डिटेल में जानते है –

Realme GT 6T Price in india

Realme GT 6T स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बताने से पहले आपको ये दें बता की यह स्मार्टफोन चार वैरिएंट में लांच हुआ है जिनकी कीमते भी अलग अलग है, जिसको निचे दिया गया है –

8GB RAM/128GB स्टोरेज: ₹30,999
8GB RAM/256GB स्टोरेज: ₹32,999
12GB RAM/256GB स्टोरेज: ₹35,999
12GB RAM/512GB स्टोरेज: ₹39,999

Realme GT 6T Dscount Offer

Realme SBI, HDFC और ICICI बैंक के साथ मिलकर साथ में एक शानदार ऑफर भी लेकर आया है। यदि आप Realme GT 6T सीरीज़ का स्मार्टफोन खरीदते समय इन बैंकों के कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको ₹4,000 की तत्काल छूट मिलेगी। यह एक बेहतरीन मौका है जो आपको इस शानदार स्मार्टफोन को और भी कम कीमत पर खरीदने का मौका देता है।

Realme GT 6T Exchange Offer

इसके अलावा आपको बता दें की Realme इन डिवाइस पर ₹2,000 का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। इसका मतलब है कि यदि आप अपना पुराना स्मार्टफोन Realme GT 6T सीरीज़ के लिए एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹2,000 तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी। यह कुल मिलाकर ₹6,000 तक की बचत हो सकती है!

Realme GT 6T Color Options & Availability

Realme का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन दो कलर आप्शन में आएगा: फ़्लूइड सिल्वर और रेज़र ग्रीन। यह 29 मई से Amazon, Realme.com और अन्य चुनिंदा रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme GT 6T Display

बात करें GT 6T डिस्प्ले की तो बता दें यह फ़ोन 6.78 इंच के LTPO कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है जो 2400 x 1080 का हाई रिजोल्यूशन प्रोवाइड करता है इसके साथ ही इसमें 120Hz का स्मूथ रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाता है | फ़ोन में 2160Hz PWM डिमिंग और 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2500Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, इसको अपने बजट रेंज का सबसे दमदार स्मार्टफोन बनाता है |

Realme GT 6T Protection

GT 6T के इस फोन में IP65 रेटिंग भी देखने को मिलता है जो फोन को डस्ट पार्टिकल और पानी से सुरक्षित भी रखता है तथा इसका कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन इसके डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करता है |

Realme GT 6T Processor & Storage

जैसा कि पहले बताया गया है, यह फ़ोन 4nm प्रोसेस पर बेस्ड क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट पर काम करता है और इसमें ग्राफ़िक्स की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए एड्रेनो 732 GPU भी लगाया गया है। GT 6T में 12GB तक की LPDDR5X मेमोरी और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज फ़ास्ट डाटा ट्रांसफर के लिए दिया गया ।

Realme GT 6T Camera Sensor

ऑप्टिक्स की बात करें तो, इसमें डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का Sony LYT 600 प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी है।

Realme GT 6T Battery & Charger

स्मार्टफोन में 5,500 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे बॉक्स में दिए गये 120W SuperVOOC चार्जर की मदद से फ़ास्ट चार्ज किया जा सकता है। यह फ़ोन लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।

Realme GT 6T Antutu Score

बता दें की इसका गीकबेच Antutu Score टेस्ट करने पर हम पाते है की यह लगभग 15,05,000 के करीब है जो 96% स्मार्टफोन से कही ज्यादा आगे है, इसलिए परफॉरमेंस के मामले में इसे के तगड़ा फोन मान सकते है |

Realme GT 6T Android & Security Updates

Realme ने इस डिवाइस के लिए 3 साल तक Android अपडेट और एक साल तक सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया है।

ये भी पढ़े-

50MP ट्रिपल कैमरे के साथ Oppo Reno 12 Series हुआ लांच, मिल रहा दमदार फ़ीचर्स वो भी मिड-रेंज कीमत में

पोको ने लांच किया अपना F6 स्मार्टफोन यहाँ जानिए POCO F6 Price in india और इसके स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल्ड जानकारी !

google pixel 8a review: गूगल का यह फोन लेने से पहले देखिए क्या है इसमें ख़ास बात और क्या है इसकी कमियां !

6000mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले के साथ लांच हुआ Vivo Y200 GT, Y200t और Y200, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment