Realme GT 6T Launch Date Confirm मिलेगा 50MP कैमरे के साथ 100W का चार्जर वो भी कम कीमत में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Realme GT 6T Launch Date: आजकल स्मार्टफोन का भरमार लगा हुआ है फिर भी आए दिन एक से एक फ़ोन लांच होते रहते है, ऐसे इसलिए भी क्योकि समय के साथ लोगो की एक्सपेक्टेशन और डिमांड भी अलग अलग तरीके की बढ़ रही है, इसी को देखते हुए Realme कंपनी एक बार फिर अपने नए स्मार्टफोन के साथ बाजार में तहलका मचाने आ रही है , जी हाँ अभी अभी realme की तरफ से खबर आई है की वह अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 6T की लांच की तारीख को कन्फर्म कर दिया है, तो आइए जानते है क्या है इसका लांच डेट और साथ ही क्या है इसके बेहतरीन फ़ीचर्स |

Realme GT 6T Design

Realme द्वारा शेयर की गई फोटो के अनुसार, आने वाला Realme GT 6T स्मार्टफोन का डिज़ाइन Realme 12 सीरीज से थोडा अलग होगा। इन तस्वीरों से पता चलता है कि GT 6T में पीछे की तरफ फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप होगा, और वॉल्यूम और पावर बटन डिवाइस के राइट साइड की ओर स्थित होंगे।

यह डिजाइन Realme के पिछले स्मार्टफोन मॉडल से काफी अलग है, जो आमतौर पर मॉड्यूलर कैमरा सेटअप का इस्तेमाल करते हैं। डुअल कैमरा सेटअप यह भी बताता है कि GT 6T में Realme 12 सीरीज की तुलना में कम कैमरे होंगे।

Realme GT 6T Launch Date in india

realme की तरफ से खबर सामने निकल आ रही है की वह अपने स्मार्टफोन GT 6T को इसी महीने के 22 तारीख को लगभग 12pm पर इंडियन मार्केट में लांच करेगी, लांच डेट कन्फर्म करने के साथ कंपनी ने कुछ फोटो को भी शेयर किया है जिससे उसके कुछ स्पेसिफिकेशन का भी पता चलता है जिसके बारे में आप इस आर्टिकल में निचे जानेंगे |

Realme GT 6T Processor

22 मई को लांच होने वाले यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट के साथ भारतीय मार्केट में आएगा और ऐसा माना जा रहा है की लांच होने के बाद यह फ़ोन अपने बजट रेंज का सबसे सस्ता और सबसे तगड़ा फोन होगा |

सूत्रों के अनुसार, Realme GT 6T ने AnTuTu बेंचमार्क में 1.5 मिलियन से अधिक का स्कोर हासिल किया है, जो इस बात का प्रमाण है कि यह फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए दमदार होगा।

Realme GT 6T Price in india

सूत्रों के अनुसार, GT 6T की कीमत ₹31,999 हो सकती है। यह फोन 22 मई को लॉन्च होने वाला है। अगर यह कीमत सही है, तो GT 6T का सामना मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट के कई दिग्गजों से होगा, जिनमें Moto Edge 50 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल हैं।

Realme GT 6T Display

ऐसा माना जा रहा है की Realme GT 6T, पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए Realme GT Neo 6 SE का रीब्रांडेड एडिशन होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले कंपनी की तरफ से दिया जाएगा

Realme GT 6T Battery

सूत्रों से खबर मिली है की रियलमी GT 6T फ़ोन में 5,500mAh की सुपर स्ट्रोंग बैटरी मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए साथ में एक 100W का सुपर फ़ास्ट चार्जर भी दिया जायेगा |

Realme GT 6T Camera

बात करें रियलमी GT 6T के कैमरा सेगमेंट की तो आपको बता दें की इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमे 50MP का मेन कैमरा सेंसर और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल होगा इसके साथ ही सेल्फी और विडियो कॉल के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है

ये भी पढ़े-

16 मई को होगा iQOO Z9x 5G Launch, इसके key Features कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर, डिस्प्ले आदि हुआ कन्फर्म, देखे कीमत

Galaxy Z Fold 6 Leak मिल सकता है वाईडर डिस्प्ले जो देगा Oneplus Open को बेहतरीन टक्कर !

Vivo X100 Ultra camera हुआ लीक अपने 200MP Zeiss APO super telephoto कैमरा से मचाएगा धमाल

बेहतरीन कैमरा के साथ लांच होगा Motorola Edge 50 Fusion फ़ीचर्स देख तुरंत खरीद को तैयार हो जाएंगे आप

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment