Poco India, Poco F6 5G और Poco F6 Pro को भारत और वैश्विक स्तर पर एक साथ लांच करने की योजना बना रही है । यह पुष्टि Poco India द्वारा ही दी गई है। लेकिन आपको बता दें की Poco F6 Pro मॉडल सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लांच होगा।
Poco F6 Pro Launch Date in india
सूत्रों के अनुसार, Poco F6 Pro 5G को 23 मई को लांच किया जाएगा जो की Redmi K70 का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने फोन के डिज़ाइन की एक झलक दिखाई थी, जिसमें Redmi K70 जैसा ही रियर कैमरा सेटअप दिख रहा था।अब, पोको F6 प्रो को Amazon और Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा हुआ है।
Poco F6 Pro Price in india
पोको F6 प्रो की अमेज़न लिस्टिंग से फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। इसके 16GB + 1TB वाले टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत EUR 619.90 (लगभग 56,000 रुपये) बताई गई है।
Poco F6 Pro Display
अमेज़न लिस्टिंग में 6.4 इंच के WQHD+ फ्लो AMOLED डिस्प्ले का भी जिक्र है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दिया जाएगा। और यह MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉयड 13 के साथ आएगा।
ये पढ़े-Samsung Galaxy M35: Galaxy A35 का रीब्रांडेड वर्ज़न या दमदार नया स्मार्टफोन? यहाँ जाने सच्चाई
Poco F6 Pro Processor
लिस्टिंग के अनुसार, पोको F6 Pro क्वालकॉम के दमदार स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ करेगा । इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। तथा यह फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा जो 120W वायर्ड हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Poco F6 Pro Color Options
अमेज़न यूरोप की लिस्टिंग के अनुसार, पोको F6 Pro सफेद कलर में लांच किया जाएगा। एक टीज़र में इसे ब्लैक कलर में भी दिखाया गया है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में कम से कम दो रंगों – वाइट और ब्लैक – में उपलब्ध होगा।
यह भी संभव है कि पोको F6 प्रो अन्य रंगों में भी उपलब्ध हो, लेकिन अभी तक इनकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
ये भी देखे-
6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लांच हुआ iQOO Z9X 5G मिल रहा सबसे अलग और दमदार फ़ीचर्स वो भी केवल 12,999 रुपए में
Xperia 1 VI हुआ लांच, अपने दमदार फीचर के साथ देगा Galaxy S24 को जबरदस्त टक्कर, कीमत सबसे कम