512GB स्टोरेज के साथ Oppo Reno 12F 5G हुआ लांच, मिल रहे जबरदस्त AI फ़ीचर्स, यहाँ जाने इसके बारे में सब कुछ डिटेल !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Oppo स्मार्टफोन कंपनी लगातार स्मार्टफोन फील्ड में कुछ न कुछ नया लाता रहता है, इसी कड़ी में इस बार ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 12F 5G को लेकर आया है, जी हाँ आपको बता दें की कंपनी ने इस फ़ोन को कई सारे लीक्स और अफवाहों के बाद मार्केट में लांच कर दिया है, यह न्यू फ़ोन Oppo Reno 12 Series का हिस्सा माना जा रहा है | तो चलिए इस न्यू लांच हुए फोन के बारे सब कुछ आपको बताते है-

OPPO Reno 12F 5G Launched

ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन OPPO Reno 12F 5G को लॉन्च कर दिया है, जो रेनो 12 सीरीज का अगला फोन है। इससे पहले इस साल की शुरुआत में रेनो 11F को पेश किया गया था।

Reno 12 Pro फोन में 6.67 इंच की FHD+ 120Hz फ्लैट OLED स्क्रीन है और यह डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें 12GB रैम और 12GB वर्चुअल रैम शामिल है।

कैमरे की बात करें तो, इसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। कैमरे के लिए हेलो लाइट भी है। फोन में AI इरेज़र 2.0, AI स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0 और AI स्टूडियो जैसे कई AI फीचर्स दिए गए हैं।

OPPO Reno 12F 5G Specification

Oppo Reno 12F 5G का स्पेसिफिकेशन Reno 12 Series के सामान ही दिखाई देता जिसके बारे में निचे डिटेल में बताया गया है –

डिस्प्ले- OPPO Reno 12F में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होता है। यह डिस्प्ले पिछले मॉडल Reno 12 5G के समान ही है।

प्रोसेसर- प्रोसेसिंग के लिए, Dimensity 7050 चिपसेट को Dimensity 6300 से बदल दिया गया है। दोनों चिपसेट समान प्रदर्शन प्रदान करते हैं, इसलिए आपको प्रदर्शन में कोई बड़ा अंतर नहीं दिखाई देगा।

कैमरा- कैमरा सेटअप भी समान है, जिसमें पीछे की तरफ 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा और सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा है।

बैटरी & चार्जर- बैटरी की क्षमता 5,000mAh ही रहती है, लेकिन चार्जिंग स्पीड 67W से घटकर 45W हो जाती है।

अन्य- OPPO Reno 12F में AI फीचर्स का एक सुइट शामिल है, जो इसे प्रतिस्पर्धा से अलग करता है। इनमें AI रिकॉर्डिंग सारांश, AI टेक्स्ट सारांश, AI राइटर और AI स्पीक शामिल हैं।

OPPO Reno 12F 5G Price

ओप्पो रेनो 12F 5G स्मार्टफोन ऑफिसियल रूप से दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है: 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज, तथा 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 11,999 THB (लगभग 27,100 रुपये) है। इसे ऑलिव ग्रीन और एम्बर औरेंज कलर में लांच किया गया है।

ये सब भी पढ़े-

मिड जुलाई में होगा iQOO Z9 Lite लांच, लीक हुई स्पेसिफिकेशन, देखें पूरी डिटेल !

हो गया infinix note 40 5g launched, नहीं होगी कभी भी यह फोन हीट, देखिए इसकी कीमत और फ़ीचर्स

लीक हुआ Xiaomi 15 Pro Camera Specifications, 1-इंच के दमदार सेंसर के साथ होगा लांच, यहाँ देखें पूरी जानकारी !

IP 69 रेटिंग देने वाला Oppo F27 Pro 5G बनेगा भारत का पहला स्मार्टफोन, देखिए कब होगा लांच ?

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment