Oppo Reno 12 Specifications हुआ लीक, यहाँ देखें इसकी डिस्प्ले, बैटरी , कैमरा, प्रोसेसर आदि की पूरी इंफो !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Oppo Reno 12: यदि आप ओप्पो स्मार्टफोन को पसंद करते है तो आपके लिए खुशखबरी है लेकिन वही उपो कंपनी को यह बात थोडा परेशान कर सकता है, आपको बता दें की ओप्पो का नया स्मार्टफोन Oppo Reno 12 लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार ही बैठी थी की तभी लांच से पहले डिजिटल चैट स्टेशन पर इसकी स्पेसीफिकेशन लीक होने की खबर आ गई । डिजिटल चैट स्टेशन से मिले सूत्रों के मुताबिक, Reno 12 स्मार्टफोन में नए मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC का चिपसेट मिलेगा है।

यदि लीक हुए रेंडर सही हैं, तो रेनो11 और रेनो12 में कुछ समानताएँ हो सकती हैं। इसमें कर्व्ड किनारों के साथ एक रेक्टेंगुलर कैमरा बम्प में व्यवस्थित ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। अनुमान है कि रेनो12 में एक कर्व्ड डिस्प्ले और थोड़ा पतला स्मार्टफोन (Thin Build) हो सकती है, जो Reno12 Pro में भी हो सकता है। तो चलिए इस लीक हुए इनफार्मेशन में मिली जानकारी के अनुसार Oppo Reno 12 के Display, Battery, RAM, Storage, Camera के साथ साथ Oppo Reno 12 Specifications, Oppo Reno 12 Launch Date तथा Oppo Reno 12 Price आदि के बारे में भी विस्तार से जानते है |

Oppo Reno 12 Launch Date in india

Reno 12 के लांच डेट के बारे में तो ऑफिसियल घोषणा नही हुई है लेकिन सोशल पर मीडिया पर हुए लीक के अनुसार oppo का यह स्मार्टफोन जून 2024 में हो सकता है लांच |

Oppo Reno 12 Display

कुछ रिपोर्ट्स से पता चला है कि Oppo Reno 12 स्फोमार्नट में FHD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले होगी। इसके साथ ही, यह IP65 रेटिंग के साथ आएगा, जो कि पानी और धूल से इसको प्रोटेक्ट करने में मदद करेगा।

यह भी पढ़े-Oppo A60 4G 5000mAH बैटरी और 45W चार्जर के साथ होगा लांच, इसके फ़ीचर्स हुए लीक, यहाँ जाने कीमत !

Oppo Reno 12 Battery

Oppo Reno 12 में 80W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की भी उम्मीद है, जिसको रेनो 11 की 5000 एमएएच बैटरी और 67W सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट का अपग्रेडेड वर्जन माना जा सकता है।

Oppo Reno 12 Camera

रेनो 12 ColorOS 14 पर बेस्ड एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ आने वाला है। इस फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, और f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा होने की संभावना है। जिसमें 2x ऑप्टिकल ज़ूम का सपोर्ट भी मिल सकता है। अगर बात करें फ्रंट कैमरा की तो इसमें हम 32MP का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद करते है | पिछली रिपोर्ट में बताया गया था कि ऑप्पो रेनो 12 सीरीज के लिए बेहतर फोटोग्राफी क्षमताओं को मजबूत करने के लिए एक कस्टम सोनी कैमरा लेंस का उपयोग किया जाएगा।

Oppo Reno 12 RAM & Storage

डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, रेनो 12 में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट का उपयोग किया जाएगा, जोकि पहले भी रेनो 11 (चीनी संस्करण) में मौजूद है। यह संकेत देता है कि भारतीय मॉडल के लिए अलग SoC का उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि रेनो 11 के भारतीय मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC लगा है। लीकर्स का दावा है कि रेनो 12 में 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज हो सकती है।

Oppo Reno 12 Specifications

CategorySpecification
GeneralAndroid v14
In Display Fingerprint SensorYes
Display6.72 inch, OLED Screen
1080 x 2412 pixels
393 ppi
HDR10+, 1800 nits (HBM), 2200 nits (peak)
120 Hz Refresh Rate, 360 Hz Touch Sampling Rate
Punch Hole Display
Camera50 MP + 50 MP + 8 MP Triple Rear Camera
4K @ 30 fps UHD Video Recording
32 MP Front Camera
TechnicalMediatek Dimensity 8200 Chipset
3.1 GHz, Octa Core Processor
12 GB RAM
Large 512 GB Inbuilt Memory
Memory Card Not Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
USB-C v2.0
IR Blaster
Battery5000 mAh Battery
80W Fast Charging
Reverse Charging


Oppo Reno 12 Price

बात करें Oppo Reno 12 Price की तो अभी तक यह फ़ोन लांच नही हुआ है इसलिए इसके कीमत के बारे में भी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नही दी गई है लेकिन कुछ स्मार्टफोन न्यूज़ वेबसाइट की माने और इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन को भी देखे तो यह लगभग 30,000 – 35,000 रुपए के आस पास में लांच हो सकती है |

यह भी पढ़े-

Realme C65 5G Launched यहाँ देखे इसकी कीमत और Full Specifications

Infinix Note 40 Pro Plus 5G Price in india: 100 वाट चार्जर के साथ हुआ लांच, दे रहा OnePlus को जबरदस्त टक्कर

Vivo T3x 5G Price in india: 6000 mAh बैटरी के साथ करेगा धमाका, मात्र इतने में !

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment