80W Fast Charger और दमदार AI फ़ीचर्स के साथ Oppo Reno 12 5G Series 12 जुलाई को भारतीय मार्केट में पसारेगा अपने पाँव !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी OPPO ने अभी हाल ही में अपने फ्लैगशिप Smartphone Oppo Reno 12F 5G को लांच किया था, लेकिन अब खबरे सामने आ रही है की ये कंपनी अब अपने एक नए स्मार्टफोन सीरीज के साथ भारतीय मार्केट में धमाल करने वाला है, यहाँ हम बात कर रहे है Oppo Reno 12 5G Series की, जिसको अभी कुछ महीने पहले ही ग्लोबल मार्केट में लांच किया गया था, अब खबर है की इसे भारतीय यूजर्स के लिए भी जल्द अवेलेबल कराया जाएगा | आइए इसके बारे में और डिटेल से जानते है –

Oppo Reno 12 5G Series Launching Soon

आपको बता दें की Oppo Reno 12 5G Series अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होने की संभावना है। एक नई रिपोर्ट ने Oppo Reno 12 5G और Oppo Reno 12 Pro 5G के रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ-साथ लॉन्च की तारीख का खुलासा किया है। ये नए रेनो स्मार्टफोन्स हाल ही में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300-एनर्जी SoCs के साथ ग्लोबल मार्केट में इंट्रोड्यूस किए गए थे। इनमें ट्रिपल रियर कैमरे, 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5,000mAh की बैटरी शामिल है।

Oppo Reno 12 5G Series Launch Date & Varients

टेकआउटलुक की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो रेनो 12 5G सीरीज 12 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाली है। ओप्पो रेनो 12 5G मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। वहीं, ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G को दो वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है – एक 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ।

Oppo Reno 12 5G Series AI Features

ओप्पो रेनो 12 5G सीरीज़ जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है, हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया दोनों ने इस नए फोन के आगमन की जानकारी देने के लिए अपनी वेबसाइट पर विशेष लैंडिंग पेज बनाए हैं। यह पुष्टि हुई है कि भारतीय वेरिएंट में AI रिकॉर्ड समरी, AI क्लियर वॉयस और AI राइटर सहित कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित फीचर्स शामिल होंगे।

Oppo Reno 12 5G Series Specifications

प्रोसेसर:- ओप्पो रेनो 12 और रेनो 12 प्रो के चीनी वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8250 स्टार स्पीड एडिशन SoC और डाइमेंसिटी 9200+ स्टार स्पीड एडिशन चिपसेट शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय संस्करणों में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-एनर्जी SoC का उपयोग किया गया है।

डिस्प्ले:- आगामी ओप्पो रेनो 12 और रेनो 12 प्रो में 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले होगी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट शामिल है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास द्वारा सुरक्षित किया गया है।

कैमरा:- दोनों स्मार्टफोन में दो 50-मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे और एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। इसके अलावा, दोनों में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

बैटरी & चार्जर:- ये डिवाइस 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस हैं।

Oppo Reno 12 5G Series Price In Indian Market

इंडियन मार्केट में Oppo Reno 12 5G Series की ऑफिसियल कीमत अभी तक सामने नही आई है लेकिन चीन के बाहर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, वेनिला मॉडल का 12GB + 256GB एडिशन EUR 499.99 (लगभग 44,700 रुपये) में उपलब्ध है। वहीं, प्रो मॉडल 12GB रैम + 512GB विकल्प में EUR 599.99 (लगभग 53,700 रुपये) की कीमत पर उपलब्ध है। इस ग्लोबल प्राइस से अंदाजा लगा सकते है की Oppo का ये स्मार्टफोन सीरीज भी एक फ्लैगशिप सीरीज होने वाला है |

ये सब भी पढ़े-

320km रेंज के साथ आई Citroen eC3 Electric कार, जिसके फ़ीचर्स उड़ाने वाले है आपके होश

कम दाम में शानदार फ़ीचर्स के साथ आती है Pure EV Epluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो देती है 120km की बेहतरीन रेंज भी

केवल 5 लाख में मिल रहा Maruti Brezza कार, शानदार है इंजन और फ़ीचर्स भी है बेस्ट

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment