Oppo Find N5 Fold का जल्द हो सकता है डेब्यू, मिलेगा 7.3 इंच का बड़ा और दमदार डिस्प्ले, देखे इसकी अन्य स्पेसिफिकेशन !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Oppo Find N5 Fold: ओप्पो ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा ली है और खासकर फोल्डेबल डिवाइस के फ़ील्ड में। सूत्रों के अनुसार Find N3 Series के बाद, कंपनी Find N5 लाइनअप के साथ फिर से शुरुआत करेगी। इस बार यह स्मार्टफोन और भी धाकड़ डिज़ाइन और ब्युल्ड क्वालिटी के साथ आएगी, क्योंकि ओप्पो ने पहले ही इस टेक्निक में अपनी कैपिसिटी का प्रदर्शन किया है।

डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर Oppo के आने वाले अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन, Find N5 Fold के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि यह फोन समय पर अपग्रेड के साथ आएगा और इसमें हल्का चेसिस होने की उम्मीद है। हालांकि, यह पिछले मॉडल की तुलना में पतला नहीं होगा क्योंकि इसमें पीछे की तरफ पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है।

यह भी कहा गया है कि Oppo Find N5 Fold में एक नया “ज़ीरो-क्रीज” हिंज होगा जो डिस्प्ले पर क्रीज को कम विजिबिलिटी प्रदान करेगा और फोन को अधिक टिकाऊ बना देगा। फोन में अल्ट्रा-फ्लैट इनर ग्लास स्क्रीन और हाई-रिज़ॉल्यूशन वाली आउटर कवर डिस्प्ले होने की भी उम्मीद है।

Oppo Find N5 Fold Specifications ( Short & Expected)

BuildOSAndroid 14 OS  
DimensionsN/A  
WeightN/A  
SIMDual Sim, Dual Standby (Nano-SIM)  
ColorsVarious  
ProcessorCPU4.26 Ghz Octa Core  
ChipsetSnapdragon 8 Gen 4  
GPUAdreno 830  
DisplayTechnologyFoldable LTPO AMOLED Capacitive Touchscreen, Multitouch  
Size7.3 Inches  
Resolution1792 x 1920 Pixels (~360 PPI)  
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus  
Extra FeaturesCover display: AMOLED, 5.54 inches, 1080 x 2120 pixels, 1000 nits (HBM), 1350 nits (peak)  
MemoryBuilt-in512GB Built-in, 12GB RAM  
CardNo  
CameraMainTriple Camera: 50 MP, f/1.8, 24mm (wide), 1/1.56″, multi-directional PDAF, OIS + 32 MP, f/2.0, 47mm (telephoto), 1/2.74″, 2x optical zoom, PDAF + 48 MP, f/2.2, 14mm, (ultrawide), 1/2″, AF, dual-LED dual-tone flash  
FeaturesHasselblad Color Calibration, HDR, panorama, Video (4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps, gyro-EIS, HDR)  
Front32 MP  
ConnectivityWLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, tri-band  
Bluetoothv5.4 with A2DP, LE  
GPSYes + GPS (L1+L5), GLONASS (G1), BDS (B1I+B1c+B2a), GALILEO (E1+E5a), QZSS (L1+L5)  
USBUSB Type-C 2.0, USB On-The-Go  
NFCYes  
DataGPRS, Edge, 3G, 4G LTE-A (CA), 5G capable  
FeaturesSensorsdual Gyro, Accelerometer, color spectrum, Compass, Fingerprint (side-mounted), Proximity  
AudioSpeaker Phone  
BrowserHTML5  
MessagingSMS(threaded view), MMS, Email, Push Mail, IM  
GamesBuilt-in + Downloadable  
TorchYes  
ExtraStylus Support, Glass front + Gorilla Glass Victus) – Folded, Plastic front – unfolded, glass back + Gorilla Glass Victus) or eco leather back, Aluminum frame, NFC, eSE, HCE, NFC-SIM, Document viewer, Photo viewer/editor  
BatteryCapacity(Li-Po Non removable), 4800 mAh  
– Fast charging 67W, 37% in 10 min, 100% in 42 min (advertised), 10W reverse wired  
PriceComing SoonBut Expected Rs: 399,999
Launch DateLaunching SoonBut Expected Launch Date: 2024 End OR Starting 2025

Oppo Find N5 Fold Features Details

ऊपर टेबल में हमने बहुत ही क्रिप्स और शार्ट तरीके से इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लिया है आइए अब इसके एक-एक सेगमेंट को थोडा डिटेल में जानते है और इस पर बात करते है |

Oppo Find N5 Fold Display

Oppo Find N5 Fold में 7.3 इंच की फोल्डेबल एलटीपीओ एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1792 x 1920 पिक्सल है और यह लगभग 360 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी प्रदान करता है। इस स्क्रीन में मल्टीटच टेक्निक भी शामिल है।

Oppo Find N5 Fold Operating System

Oppo Find N5 Fold स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होता है। इसमें 4.26 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर सीपीयू और एड्रेनो 830 जीपीयू शामिल है।

Oppo Find N5 Fold Processor

Find N5 Fold को Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट द्वारा ऑपरेट किया जाएगा, जो 4.26GHz तक की पीक क्लॉक स्पीड प्रदान करेगा। फोन में 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सहित एक एडवांस कैमरा सेटअप भी होने की उम्मीद है।

Oppo Find N5 Fold Memory

Oppo Find N5 Fold में 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी की रैम दी जाएगी। और यह फोन एसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है।

Oppo Find N5 Fold Camera

ओप्पो फाइंड एन5 फोल्ड स्मार्टफोन में शानदार कैमरा सेटअप है, जो Hasselblad कलर कैलिब्रेशन, HDR, पैनोरमा और 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps जैसी वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमताओं से लैस है। इसमें जायरो-ईआईएस और एचडीआर भी शामिल है |

इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा: f/1.8 लेंस, 24mm वाइड-एंगल, 1/1.56″ सेंसर, मल्टी-डायरेक्शनल PDAF, OIS के साथ 32 MP का टेलीफोटो कैमरा f/2.0 लेंस, 47mm, 1/2.74″ सेंसर, 2x ऑप्टिकल ज़ूम, PDAF को सपोर्ट करता है वही इसमें 48 MP अल्ट्रावाइड कैमरा: f/2.2 लेंस, 14mm, 1/2″ सेंसर, AF सपोर्ट के साथ दिया जाता है |

वही अगर बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें अल-LED डुअल-टोन फ्लैश के साथ 32MP का बड़ा सेल्फी कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है |

Oppo Find N5 Fold Battery

इसमें 4800 एमएएच की ली-पो नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करती है।

Oppo Find N5 Fold Price

Oppo का यह स्मार्टफोन अभी तक लांच नही हुआ है लेकिन इसके लीक से अनुमान लगाकर कुछ सोशल मिडिया वेबसाइट का कहना है की यह फ़ोन पाकिस्तान में 3,99,999 रुपए में लांच हो सकता है | हालाँकि आपको बता दें की ये ऑफिसियल जानकारी नही है ये केवल कुछ मिडिया द्वारा अनुमानित कीमत है |

Oppo Pad 3 Like Find N5 ?

इसके अलावा आपको बता दें OPPO का Oppo Pad 3 भी R&D पर चल रहा है और यह Find N5 से काफी ज्यादा करीब है। इसे जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। हमें जानकारी मिली है कि पैड 3 में SD 8 जनरेशन 3 प्रोसेसर और 16 जीबी रैम होगा। इसमें 12.1 इंच की स्क्रीन और 3K रेजोल्यूशन भी होगा। इसके अलावा, इसमें 67W चार्जिंग सपोर्ट और 9510 mAh की बैटरी हो सकती है।

ये भी पढ़े-

अब आ गया यमाहा का नया 2024 Yamaha X-Max 250 Scooter, जो कर देगा TVS और Honda जैसे स्कूटरों की छुट्टी वो भी कम कीमत के साथ !

Realme में लांच किया GT 6T स्मार्टफोन यहाँ देखिए Realme GT 6T Price in india और इसके दमदार फ़ीचर्स के बारे में !

50MP ट्रिपल कैमरे के साथ Oppo Reno 12 Series हुआ लांच, मिल रहा दमदार फ़ीचर्स वो भी मिड-रेंज कीमत में

पोको ने लांच किया अपना F6 स्मार्टफोन यहाँ जानिए POCO F6 Price in india और इसके स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल्ड जानकारी !

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment