Oppo A60 4G 5000mAH बैटरी और 45W चार्जर के साथ होगा लांच, इसके फ़ीचर्स हुए लीक, यहाँ जाने कीमत !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Oppo A60 4G Smartphone: मार्केट में मोबाइल फ़ोन की भरमार पड़ी है फिर भी आए दिन कोई न कोई स्मार्टफोन बाजारों में लांच होता रहता है ऐसा इसलिए क्योकि जैसे जैसे टेक्नोलॉजी दिन पर दिन अपडेट हो रही है वैसे वैसे ग्राहको को भी अपडेटेड टेक्नोलॉजी वाला बेहतरीन फ़ीचर्स फ़ोन ज्यादा भाने लगता है, इसी को देखते हुए मोबाइल निर्माता कंपनियां भी एक-एक से फ़ोन ला रही है, अभी हाल ही इसी बीच खबर आई है की Oppo भी अपना एक नया स्मार्टफोन लांच करने की फ़िराक में है, जी हाँ आपको बता दें की Oppo के नए स्मार्टफोन Oppo A60 4G को अभी कुछ दिन पहले ही गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया था |

किन्तु यदि आप इस फ़ोन को Oppo A59 का अपडेटेड वर्जन मान रहे है तो आप गलत सोच रहे है, जी हाँ आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह Oppo A59 का अपडेटेड वर्जन नही है क्योकि A59 एक 5G फ़ोन है, जबकि यह एक 4G फ़ोन है, आप इस फ़ोन को Oppo A58 का अपडेटेड वर्जन मान सकते है क्योकि Oppo A58 4G के बाद 4G फ़ोन में Oppo A60 4G लांच हुआ है |

गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट होने के बाद इसकी कुछ जानकारी सोशल मीडिया पर लीक भी हो गई थी, लेकिन 25 अप्रैल 2024 को यह वियतनाम में आधिकारिक रूप से लांच हो गई है, इस लान्चिंग के अनुसार आज के इस आर्टिकल में हम आपको Oppo A60 4G Launch date In India, Oppo A60 4G Price In India, Oppo A60 4G Specifications तथा साथ ही Oppo A60 4G Features आदि से सम्बंधित जानकारी देने वाले है, इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |

Oppo A60 4G Launch date In India

बात करें Oppo A60 4G Launch date In India की तो ऐसा माना जा रहा है की वियतनाम में आधिकारिक रूप से लांच होने के बाद यह फ़ोन बहुत ही जल्द भारत में लांच हो सकता है लेकिन आपको बता दें की कंपनी की तरफ से अभी तक इस फ़ोन के भारत में लांच डेट के बारे में अभी तक कोई खुलासा नही किया गया है |

Oppo A60 4G Display

अब बात आती है Oppo A60 4G Display की तो मिली जानकारी के अनुसार बताए तो इस फ़ोन में 720×1604 पिक्सल के रेजोलुशन के साथ 6.67 इंच का LCD टचस्क्रीन पैनल मिलेगा और वही बात करें इसके रिफ्रेश रेट की तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 950 Nits पीक ब्राइटनेस और 240Hz का सैंपलिंग रेट भी कंपनी प्रोवाइड कर रही है |

Oppo A60 4G Battery

अब बारी है Oppo A60 4G के बैटरी सेगमेंट की तो आपको बता दें की इसमें कंपनी द्वारा 5000mAh के बैटरी का यूज़ किया गया है जो की नॉन-रेमुवेबल है इसमें 45W का SuperVOOC फ़ास्ट वायर चार्जर भी दिया जा रहा है |

यह भी देखे-Realme C65 5G Launched यहाँ देखे इसकी कीमत और Full Specifications

Oppo A60 4G RAM & Storage

अब बात करें इसके प्रोसेसर सेगमेंट की तो आपको बता दें की इसमें Snapdragon 680 चिपसेट का उपयोग किया गया है बात करें इसके स्टोरेज की तो इसमें दो वेरिएंट उपलब्ध है पहला 8gb रैम + 128gb स्टोरेज के साथ आता है तो वही दूसरा 8gb रैम + 256gb स्टोरेज के साथ मिलता है |

Oppo A60 4G Specifications

CategorySpecification
NETWORKTechnology: GSM / HSPA / LTE
LAUNCHAnnounced: 2024, April 26
Status: Available. Released 2024, April 26
BODYDimensions: 165.7 x 76 x 7.7 mm (6.52 x 2.99 x 0.30 in)
Weight: 186 g (6.56 oz)
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
IP54, dust and splash resistant
DISPLAYType: IPS LCD, 90Hz, 950 nits (peak)
Size: 6.67 inches, 107.2 cm2 (~85.2% screen-to-body ratio)
Resolution: 720 x 1604 pixels, 20:9 ratio (~264 ppi density)
PLATFORMOS: Android 14, ColorOS 14
Chipset: Qualcomm SM6225 Snapdragon 680 4G (6 nm)
CPU: Octa-core (4×2.4 GHz Kryo 265 Gold & 4×1.9 GHz Kryo 265 Silver)
GPU: Adreno 610
MEMORYCard slot: microSDXC
Internal: 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM
UFS 2.2
MAIN CAMERADual: 50 MP, f/1.8, (wide), PDAF
2 MP, f/2.4, (depth)
Features: LED flash, HDR, panorama
Video: 1080p@30fps
SELFIE CAMERASingle: 8 MP, f/2.0, (wide)
Video: 1080p@30fps
SOUNDLoudspeaker: Yes, with stereo speakers
3.5mm jack: Yes
COMMSWLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth: 5.0, A2DP, LE
Positioning: GPS, GALILEO, GLONASS, BDS, QZSS
NFC: Unspecified
Radio: No
USB: USB Type-C 2.0, OTG
FEATURESSensors: Fingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity, compass
BATTERYType: 5000 mAh, non-removable
Charging: 45W wired, 50% in 30 min (advertised)
MISCColors: Purple, Blue
Models: CPH2631

Oppo A60 4G Camera

अब बारी है Oppo A60 4G Camera सेगमेंट की आपको बता दें की इस फ़ोन में 50MP+8MP+2MP का कैमरा सेटअप दिया गया है,जिसको आजकल के फ़ोन के हिसाब से एक नार्मल कैमरा सेटअप माना जा सकता है |

Oppo A60 4G Price In India

अब बात करते है Oppo A60 4G Price In India की तो आपको बता दें की इस फ़ोन का 128gb वाले स्टोरेज फोन की कीमत वियतनाम में VND 5,490,000 में रखी गई है अगर इसको इंडियन रूपये में कन्वर्ट करें तो यह 18,000 रुपए के आता है वही इसके 256gb वाले स्टोरेज वेरिएंट की कीमत वियतनाम में VND 6,490,000 यानी की लगभग 21,000 रुपए के आस पास है |

यह भी पढ़े-

Infinix Note 40 Pro Plus 5G Price in india: 100 वाट चार्जर के साथ हुआ लांच, दे रहा OnePlus को जबरदस्त टक्कर

Vivo T3x 5G Price in india: 6000 mAh बैटरी के साथ करेगा धमाका, मात्र इतने में !

Tecno Pova 6 Neo Launch Date in india: 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ होगा लांच !

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment