मोटोरोला अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की नेक्स्ट जेनेरेशन, Motorola Razr 50 Ultra (जिसे अमेरिका में रेज़र+ 2024 के नाम से जाना जाएगा) को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। पिछले हफ्ते यूरोपीय संघ में इसकी कीमत लीक होने के बाद, अब फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई हैं।
Motorola Razr 50 Ultra Launch Date
सूत्रों के अनुसार, मोटोरोला अगले महीने दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें से एक होगा मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा, जो कंपनी का अब तक का सबसे प्रीमियम फोल्डेबल फोन होगा। इसके साथ ही मोटोरोला रेज़र 50 भी लॉन्च होने की उम्मीद है |
Motorola Razr 50 Ultra Display
Motorola Razr 50 Ultra 2024 या Razr+ 2024 स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें 6.9 इंच का 1080×2640 पिक्सेल वाला pOLED इनर फोल्डिंग स्क्रीन है, जिसे ओपन करने पर एक शानदार डिस्प्ले देखने को मिलता है। 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले आपको फोन बंद होने पर भी ज़रूरी जानकारी और नोटिफिकेशन देखने की सुविधा देता है।
Motorola Razr 50 Ultra Processor & Storage
प्रोसेसिंग के लिए, इस स्मार्टफोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC चिपसेट लगा है, जो यूजर को एक बेहतरीन और फ़ास्ट परफॉरमेंस का अनुभव प्रदान करेगा। इसके साथ इसमें 12GB का रैम भी मिलता है जो मल्टीटास्किंग के लिए एक बेहतरीन और सूटेबल रैम माना जा सकता है , तथा 256GB का स्टोरेज भी इसमें देखने को मिल जाता है | यदि आपको अधिक स्टोरेज की आवश्यकता है, तो 512GB का विकल्प भी उपलब्ध है।
Motorola Razr 50 Ultra Camera & Battery
कैमरे के बारे में बात करें तो, Motorola Razr 50 Ultra /Razr+ 2024 में 50MP का मुख्य कैमरा और 50MP का 2x ऑप्टिकल ज़ूम टेलीफोटो लेंस है, जो आपको शानदार तस्वीर और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम बनाता है। 32MP का फ्रंट कैमरा भी सेल्फी और वीडियो कॉल का बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।
यह स्मार्टफोन IPX8 सर्टिफाइड है, जो इसे वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाता है। और इसमें 4,000mAh की बैटरी भी दिया जा रहा है जिसको आप इस रेंज में एक एवरेज बैटरी पैक मान सकते है |
Motorola Razr 50 Ultra / Razr+ 2024 एंड्रॉइड 14 पर चलता है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू, स्प्रिंग ग्रीन और हॉट पिंक रंग में उपलब्ध होगा।
Motorola Razr 50 Ultra Price in india
Razr+ 2024 जून में यूएस में $999 की कीमत पर अवेलेबल होगा, जो कि इसके पिछले मॉडल की कीमत के बराबर है। हालांकि, इस बार उसी कीमत पर 4GB तक का एक्स्ट्रा रैम मिलेगी। पहले की लीक हुए रिपोर्टो से यह भी पता चला था कि यूरोपीय संघ में इसकी कीमत रेज़र 40 अल्ट्रा के बराबर ही होगी।
अगर Motorola Razr 50 Ultra भारत में लांच होता है तो भारत में इस फ़ोन की कीमत लगभग 89,999 रुपए से अधिक ही होगी क्योकि इसके पहले 2023 में लांच हुई Razr 40 Ultra की यह शुरूआती कीमत है |
ये भी देखे-
बेहतरीन कैमरा के साथ लांच होगा Motorola Edge 50 Fusion फ़ीचर्स देख तुरंत खरीद को तैयार हो जाएंगे आप
विवो ला रहा Vivo Y200 Pro जो होगा सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला फ़ोन, कीमत भी है बहुत कम
Honor 200 Pro कैमरा डिस्प्ले प्रोसेसर डिज़ाइन आदि हुआ लीक, जल्द होगा लांच, देखे कीमत