50MP कैमरे वाला लांच हुआ Moto G04s Price के साथ देखिए इसके दमदार फ़ीचर्स!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Moto g04s Price: मोटोरोला ने भारत में G सीरीज के तहत अपना नवीनतम बजट स्मार्टफोन, Moto G04s लॉन्च कर दिया है। यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की HD+ LCD स्क्रीन से लैस है। इसमें Unisoc T606 SoC प्रोसेसर, 4GB रैम और 4GB तक वर्चुअल रैम के साथ बहुत सारे फ़ीचर्स दिए गये है, आइए आज के इस आर्टिकल में अभी अभी लांच हुए Moto G04s स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर्स और कीमत के बारे जानते है |

Moto g04s Processor

मोटो G04s स्मार्टफोन में 1.6GHz ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर है, जिसमें 6x Cortex-A55 और 2x Cortex-A75 कोर 12nm प्रोसेस पर बने हुए हैं। यह प्रोसेसर माली G57 MP1 GPU के साथ आता है, जो बेहतरीन ग्राफिक्स प्रदर्शन प्रदान करता है।

Moto g04s Memory

मोटो g04s में 4GB LPDDR4X रैम दी गई है जिसमें 64GB की UFS 2.2 स्टोरेज भी है, अगर आप चाहे तो इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक का स्टोरेज इस्तेमाल कर सकते है |

Moto g04s Display

यह स्मार्टफोन 6.6-इंच के बड़े HD+ (1612 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है। 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ, यह डिस्प्ले स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए एक स्मूथ और रिस्पॉन्सिव अनुभव प्रदान करता है। 537 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ धूप में भी स्क्रीन को आसानी से देखा जा सकता हैं। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन डिस्प्ले को टूटने से बचाता है।

यह भी पढ़े-Moto G84 5G ने किया धमाका दमदार फ़ीचर्स के साथ बहुत कम कीमत में होगा लांच, गीकबेंच से हुई लीक !

Motorola g04s Camera

यह फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि मॉडल G04 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। साथ ही इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है |

Motorola g04s Battery

इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। इसके अलावा, बॉक्स में 20W का चार्जर भी शामिल है।

Moto g04s Price in india

मोटो g04s फोन सैटिन ब्लू, कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन और सनराइज ऑरेंज कलर आप्शन में लांच हुआ है। बात करें इस फ़ोन के कीमत के बारे में तो बता दें की इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है और यह 5 जून से Flipkart, Motorola.in और रिटेल स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है।

ये भी देखे-

50MP कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ Motorola Edge 50 Fusion 5G हुआ लांच, मिल रहे कई सारे दमदार फ़ीचर्स बहुत कम कीमत में

iqoo 13 launch date in india हुआ लीक, यहाँ जाने इसके डिस्प्ले-प्रोसेसर-बैटरी आदि के साथ इसकी कीमत के बारे में

6000mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ Samsung Galaxy M35 5G, कम दाम में मिल रहे इतने सारे यूनिक फ़ीचर्स!

लीक हुआ Tata Altroz Racer Launch Date देखें क्या है इसके खास फ़ीचर्स और 2024 में कितनी होगी इसकी कीमत !

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment