510km रेंज के साथ दिखी MG Cyber GTS, टॉप स्पीड भी है ख़तरनाक, देखें पूरी डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MG Cyber GTS: अगर आप भी स्पोर्ट्स कार के शौक़ीन है तो एमजी मोटर्स आपके लिए लाया है एक न्यू MG Cyber GTS इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार । यह कार रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट में आती है और 335 बीएचपी की पीक पावर जनरेट करती है। केवल 5 सेकंड में यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में कैपेबल है। इसके लुक्स काफी शानदार हैं और इसकी टॉप स्पीड 195 किमी प्रति घंटा है। MG Cyber GTS, एमजी साइबरस्टर पर बेस्ड है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में विस्तार से।

MG Cyber GTS Design

इस स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार का डिज़ाइन बहुत ही अनोखा है। कार में लो फ्रंट एंड दिया गया है और जैक स्पैरो टेललाइट्स भी शामिल की गई हैं। इसके अलावा, इसमें एक लाइटबार एलिमेंट के साथ नया बंपर भी जोड़ा गया है। सबसे बड़ा बदलाव इसके रूफलाइन में किया गया है, जहां अब एक नया फॉस्ट्रैक हार्डटॉप रूफ उपलब्ध है।

MG Cyber GTS Range

एमजी साइबर जीटीएस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट 335 बीएचपी की अधिकतम पावर उत्पन्न करता है और यह मात्र 5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखता है। इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 195 किमी/घंटा है। एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर, यह कार 510 किमी की दूरी तय कर सकती है। दूसरी ओर, एमजी साइबर जीटीएस का ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट 503 बीएचपी की पावर उत्पन्न करता है और इसकी टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है। यह वेरिएंट केवल 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड हासिल कर लेता है और एक बार चार्ज करने पर 444 किमी की रेंज प्रदान करता है।

MG Cyber GTS Price

वही अगर अब बात करें MG Cyber GTS के प्राइस रेंज की तो बता दें की MG ने अभी तक इसके कीमत को ऑफिसियल तौर पर अनाउन्स नही किया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक MG जल्द ही इसके कीमत को इंटरनेशनल मार्केट में एलान करेगा |

इसे भी पढ़िए-

Royal Enfield Guerrilla 450 आ रही हिमालयन 450 की सिट्टी-पिट्टी करने गुल, 450cc इंजन के साथ दो वेरिएंट में होगा लांच, देखिए लीक फ़ीचर्स

MG हेक्टर की खबर लेने आ रही Hyundai की नई फेसलिफ्ट कार,कई सारे अपडेटेड फ़ीचर्स के साथ मात्र इतने में होगी लांच !

केवल 95 हजार में लांच हुई Bajaj Freedom CNG 125 बाइक, मिलेगा 330km का बेहतरीन माइलेज, फीचर्स भी है धासु

560km रेंज के साथ Skoda Elroq EV Car 2024 आ रही है Punch EV को डुबाने कीमत भी होगी सबसे कम

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment