Mahindra Thar 5 Door के फ़ीचर्स हुए लीक, यहाँ जाने पूरी डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Thar 5 Door: पैसेंजर सेफ्टी के बढ़ते हुए महत्व को देखकर ADAS का उपयोग अब बहुत आम हो रहा है। कुछ दिनों पहले ही, खबर आई कि Mahindra XUV 3XO में लेवल 2 ADAS शामिल होगा। जिससे XUV 3XO पहली Sub-4-Meter SUV होने वाली थी जो ADAS से लैस होती। लेकिन अब ऐसा नही है,

जी हाँ आपको बता दें की Thar 5 Door के लेटेस्ट स्पाई शॉट्स लीक से ये जानकारी सामने आई है की अब Mahindra Thar 5 Door भी ADAS सिस्टम से लैस होगा |

आपको ये भी बता दें की हाल ही में एक Thar 5 Door को टेस्टिंग के दौरान पूर्ण स्क्रीनिंग में देखा गया था। जिससे मिले स्पाई शॉट्स के अनुसार इस SUV के अंदरूनी हिस्से में IRVM के ठीक पीछे स्थित एक रेक्टेंगुलर जगह का पता चलता है। यह खाली स्थान ADAS कैमरा सेटअप के लिए उपयोगी है। XUV700 में भी ऐसे ही ADAS फीचर्स हो सकते हैं जैसे कि थार 5-डोर में देखा गया है ।

Thar 5 Door Design

बात करें Thar 5 Door Design की तो आपको बता दें की इसके एक्सटिरियर डिज़ाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलता, सिर्फ़ इसके लुक और भी एट्रेक्टिव बनाने के लिए कुछ सुधार हुए है जैसे कि फ्रंट ग्रिल का डिज़ाइन थोडा चेंज किया गया है।

हालाँकि साइड से देखने पर, थार 5-डोर की प्रोफ़ाइल लंबाई और व्हीलबेस के कारण थोड़ी अलग लगेगी। बड़े डायमेंशन वाले 3-डोर मॉडल की तुलना में यह भारतीय सडको पर ज्यादा पावरफुल दिखेगी। हाल के परीक्षण में, थार के इस मॉडल को मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील के साथ देखा गया था।

Thar 5 Door Features

महिंद्रा थार 5-डोर के लिए सुरक्षा किट में 6 एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एक 360° कैमरा और ऑल-4 डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी। इंटीरियर की बात करें तो थार 5 डोर स्पाई शॉट लीक से पता चलता है की इसमें हमें नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, यह वही यूनिट हो सकता है जैसा की XUV400 में दिया गया है, इसके अलावा इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-ज़ोन एसी, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और एक सनरूफ जैसे बेहतरीन फ़ीचर्स शामिल होंगे।

Thar 5 Door Engine

इस इंडस्ट्री के बहुत से दिग्गजों का मानना है की इस वर्ष लांच होने वाले 5-डोर वाली थार को शायद ‘Thar Armada’ के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। बात करें थार 5 Door Engine की तो इसमें आपको 3 Door Thar वाले इंजन विकल्प मिलेंगे।

इसमें एक 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा जो 130 Bhp पॉवर के साथ 300 NM का टार्क जेनेरेट करता है। वही दुसरे विकल्प के रूप में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जिससे 150 Bhp पॉवर और 300 NM का अधिकतम टार्क जेनेरेट होता है। आपको यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिल सकता है।

पेट्रोल ऑटोमेटिक विकल्प के साथ टॉर्क आउटपुट 320 NM हो जाता है। यदि हम बेहतर परफॉरमेंस और एफिसियंसी की बात करें तो इसके इंजनों में बदलाव किया जा सकता था । Mahindra Thar Armada RWD और 4WD दोनों फॉर्मेट में उपलब्ध होगी। सूत्रों के अनुसार, पहले 4WD एडिशन को लॉन्च किया जाएगा।

Thar 5 Door Mileage

बात करें इसके माइलेज की तो आपको यह जानकार ख़ुशी होगी की महिंद्रा thar 5 डोर अपने ग्राहकों को मैन्युअल व आटोमेटिक पेट्रोल इंजन के साथ लगभग 15.2 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगी वही बात करें इसके डीजल इंजन की तो इसमें आपको 13 किमी पार्टी लीटर तक का माइलेज मिल सकता है

Thar 5 Door Specifications

SUV NameThar 5 Door / Thar Armada
Launch Date15 August 2024
Price In IndiaExpected Price: 15 Lakh
Engine2.0 liter Petrol Engine & 2.2 Liter Diesel Engine
Transmission6-speed manual & 6- Speed Automatic gearbox
Capacity5 Seater, 57 liter fuel tank capacity
DimensionsExpected 3,985 mm long, 1,820 mm wide, and 1,850 mm high, with a wheelbase of 2,450 mm
Wheels18-inch alloys wheels
FeaturesAirbags, Front parking sensors, 360० Camera,All 4 Disk Break, 10.25 touchscreen infoitment system, digital consol, Dual zone AC, Rear center armrest, Sunroof etc.

Thar 5 Door Launch Date in india

अब बात करें इसके Launch Date की आपको बता दें कंपनी ने अपने हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान इसके लांच डेट की जानकारी हमें दी थी, जिसके अनुसार यह 5 डोर वाला Thar Armada 15 अगस्त 2024 को इंडियन मार्केट में लांच हो सकता है |

Thar 5 Door Price in india

अब बात आती है इसके प्राइस की तो आपको बता दें अभी तक यह SUV लांच नही हुई इसलिए इसके ऑफिसियल कीमत के बारे में तो जानकारी नही है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स और दिग्गजों की माने तो यह 5 डोर वाला Thar Armada इंडियन मार्केट में 15 लाख के प्राइस रेंज में लांच हो सकता है |

आपको बता दें की बहुत सारे बेहतरीन फ़ीचर्स और फॅमिली ओरिएंटेड सीटिंग कैपिसिटी के साथ यह 5 Door Thar Armada एक बहुत बड़े क्राउड को अपना टारगेट यूजर बनाना चाहता है |

Thar 5 Door Rivals

आपको बता दें लांच होने के बाद इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki, Jimmy और आने वाली Force Gurkha 5 Door जैसे एक से एक बेहतरीन SUV से होगा |

यह भी पढ़ें-

Maruti Suzuki Ertiga XL7 जल्द होगा लांच, लुक और कीमत देख इसके दीवाने हो जाएँगे आप !

2024 Jeep Wrangler Launched: लुक और खूबियाँ देख हिल जाएंगे आप !

क्या Mahindra Bolero Neo है सबसे ख़राब SUV ? जाने किसने कहा ऐसा और क्यों ?

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment