Land Rover Defender OCTA: दोस्तों, अगर आप एक शानदार SUV की तलाश में हैं, तो यह खबर आपको खुश कर सकती है। जी हां, बहुत ही जल्द भारतीय सड़को पर तहलका मचाने आ रही है दमदार SUV Land Rover Defender OCTA । यह न केवल सबसे जबरदस्त डिफेंडर होगी, बल्कि यह JLR ब्रांड की पहली SUV भी होने वाली है । तो चलिए, जानते हैं Land Rover Defender OCTA Launch Date, Land Rover Defender OCTA Price In India, Land Rover Defender OCTA Features साथ ही Land Rover Defender OCTA Specifications आदि के बारे में |
Land Rover Defender OCTA Launch Date
Defender OCTA Launch Date के बारे में बात करते हुए, Land Rover ने बताया है कि वे 3 जुलाई, 2024 को डिफेंडर ओक्टा SUV को ग्लोबल मार्केट में लांच लॉन्च करेंगे। लेकिन यह भारतीय मार्केट कब तक लांच होगा इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कुछ नही कहा है | आपको बता दें की यह अब तक का सबसे पावरफुल डिफेंडर होगी, जिसे बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इस SUV का लुक और डिज़ाइन भी काफी बेहतरीन हैं। कुल मिलाकर इसे ऑफ-रोडिंग का किंग कहा जा सकता है |
Land Rover Defender OCTA Price
जैसा आपको पता है की अभी तक यह SUV लांच नही हुई है इसलिए इसके प्राइस के बारे में अभी तक किसी को कुछ भी नही पता है और ना ही कंपनी ने कही भी इसके कीमत के बारे जिक्र किया है इसलिए इस SUV के कीमत का अंदाजा लगा पाना है मुश्किल है फिर भी अगर हम कुछ एस्टीमेट बताए तो यह 1 करोड़ के प्राइस रेंज के ऊपर में ही लांच होगा |
Land Rover Defender OCTA Design
लैंड रोवर के रिफाइंड 6D डायनेमिक्स सस्पेंशन सिस्टम को मानक माना जा सकता है । यह नया डिज़ाइन सेमी एक्टिव इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक फ्लो वाल्वों से लैस है, जिसमें हाइड्रॉलिक क्रॉस-लिंक्ड डैम्पर्स के साथ एयर स्प्रिंग्स हैं, जो पारंपरिक एंटी-रोल बार को प्रतिस्थापित करता है। जिसके परिणामस्वरूप, सड़क पर हैंडलिंग में सुधार होगा, साथ ही ऑफ-रोड में टायर ट्रेवलिंग और एक्सप्रेशन में भी सुधार होगा।
प्रोटोटाइप में ब्रेम्बो ब्रेक, एक टाइटेनियम एग्जिट सिस्टम और बीएफगुड्रिच ऑल-टेरेन टायर के साथ 20-इंच व्हील्स का इस्तेमाल किया गया था। सभी प्रोटोटाइप डिफेंडर 110 बॉडी डिज़ाइन पर आधारित हैं।
Land Rover Defender OCTA Engine
अब तक कंपनी ने डिफेंडर ओक्टा बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह एसयूवी V8 ट्विन टर्बो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च की जाएगी। इस एसयूवी में कंपनी एयर सस्पेंशन के साथ 6D डायनेमिक्स भी प्रदान करेगी, जिससे किसी भी रोड पर इसे चलाने में कोई समस्या नहीं होगी।
Land Rover Defender OCTA Features
कंपनी ने SUV की कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें इसका डिजाइन स्पष्ट दिखाई देता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई विवरण नहीं दिया है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि इसमें Meridian Sound System, 14-way Heated और Cooled Electric Memory Front Seat, All Wheel Drive (AWD), अत्याधुनिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (ATPC), Hill Launch Assist आदि मॉडर्न फ़ीचर्स तो मिलने ही चाहिए
लेकिन साथ ही इलेक्ट्रिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग (EPAS), डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल (ETC), रोलओवर स्टेबिलिटी कंट्रोल (RSC), हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC), मैट्रिक्स LED लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, फोर ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और PV Pro जैसे कई सामान्य फ़ीचर्स भी हो सकते है ।
Land Rover Defender OCTA Specifications
SUV Name | Land Rover Defender OCTA |
---|---|
Launch Date | 3 July 2024 |
Price | Not Available |
Engine | 4.4-liter twin-turbocharged V8 petrol engine from BMW, producing 626 bhp and 800 Nm of torque |
Acceleration | 0-100 kph in 3.8 seconds |
Top Speed | Over 280 kph |
Brakes | Brembo |
Badging | Diamond-inspired |
Land Rover Defender OCTA Testing
बात करें इसके टेस्टिंग की तो कंपनी ने इस SUV को विश्वभर में कई जगहों पर टेस्ट किया है। जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन, दुबई, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में इसका करीब 13960 टेस्ट किया गया हैं।
यह भी पढ़े-
Mahindra Thar 5 Door के फ़ीचर्स हुए लीक, यहाँ जाने पूरी डिटेल
2024 Jeep Wrangler Launched: लुक और खूबियाँ देख हिल जाएंगे आप !
Maruti Suzuki Ertiga XL7 जल्द होगा लांच, लुक और कीमत देख इसके दीवाने हो जाएँगे आप !