Jeep Compass Night Eagle Edition Luanched 2024: देखिये इसका Price, Specifications & Features

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Jeep Compass Night Eagle Edition Luanched: जीप कंपनी का नाम तो अपने सुना होगा, हाँ ये वही जीप है जो पिछले दशक में काफी ज्यादा फेमस था, लेकिन बीते कुछ सालो से इस जीप का अता पता नही चल रहा था लेकिन अब ऐसा नही है क्योकि जीप कंपनी अपने जीप को भारत में लांच करने जा रही है, जी हाँ आपको बता दें की जीप ने अपनी नई एडिशन Jeep Compass Night Eagle को भारत में लांच कर दिया है , जो मूल रूप से एसयूवी का एक ब्लैक एडिशन है।

2022 में कम्पास का नाइट ईगल ट्रीटमेंट लॉन्च हुआ था। लेकिन इस बार जीप ने पिछले मॉडल की तुलना बहुत सारे बदलाव करके उसको बहुत ही मॉडर्न फ़ीचर्स से लैस किया है जैसे कि ब्लैक-आउट ग्रिल, ब्लैक रूफ रेल्स, ब्लैक 18-इंच अलॉय व्हील्स, और नाइट ईगल बैजिंग। जीप का यह नया वेरिएंट O लॉन्गिट्यूड पर बेस्ड है। इसका इंटीरियर ऑल-ब्लैक थीम है। कुछ बदलाव कम्पास ब्लैक शार्क के समान हैं, जैसे कि अलॉय व्हील्स और मानक ब्लैक-आउट छत आदि। तो आइए अब Jeep Compass Night Eagle Edition Luanched तथा Jeep Compass Night Eagle Specification आदि से सम्बंधित सभी जानकारी को अच्छे से जानते है |

Jeep Compass Night Eagle Edition Luanched

आपको बता दे की जीप कंपनी की तरफ से जीप का नया और अपडेटेड मॉडल Jeep Compass Night Eagle Edition हो चूका है लांच, जी हाँ कंपनी ने इसे 10 अप्रैल 2024 को हुए अपने एक इवेंट के दौरान इस मॉडल से दुनिया को इंट्रोड्यूस करवाया है |

Jeep Compass Night Eagle Edition Price in india

बात करें Jeep Compass Night Eagle Edition Price in india की तो आपको बता दे की कंपनी ने अपने इस नए मॉडल को 25.39 लाख रूपये (एक्स-शोरूम कीमत) में भारतीय मार्केट में उतारा है, अगर इसके ऑन-रोड कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसका ऑन-रोड कीमत लगभग 30 लाख रुपए के आस पास पहुच जाती है |

Jeep Compass Night Eagle Edition Specification

Model Name Jeep Compass Night Eagle
Engine Type 2.0l Multijet II Turbo Diesel
Displacement (CC) 1,956 CC
No. Of Cylinder 4
Fuel Type Diesel
Fuel Tank Capacity 60.0 Ltr
Mileage 16.97 KM/L
Power 168 Bhp@3750 Rpm
Torque 350 Nm@1750-2500 Rpm
Drive Train FWD
Seating Capacity 5
No. Of Gears 6
Wheel Type Alloy Wheel
Tyre Type Tubeless, Radial
Front Brake Type Disc
Rear Brake Type Disc
Front Suspension McPherson Strut With Lower Control Arm
Rear Suspension Multi Link Suspension With Strut Assembly
Other Features Airbags, Passenger Airbags, Child Safety Lock, ABS, Electronic Brakeforce Distribution, Brake Assist, Hill Assist All-speed Traction Control System (TCS), Wireless Android Auto & Apple Car Play, Instrument Cluster, Adaptive Brake Lights, Active Turn Signals, Electronic Roll Mitigation, Seat Belt Latch with Dual Locking Tongue, Parkview Rear Back-up Camera with Dynamic Grid

यह भी पढ़े-2024 Hyundai i20 N Line Launch Date in india & Price: अपडेटेड फ़ीचर्स के साथ हुआ लांच, जाने पूरी डिटेल

Jeep Compass Night Eagle Edition Engine

हम बात करें Jeep Compass Night Eagle Edition की तो इसमें कंपनी की तरफ से एक बहुत ही पावरफुल कैपसिटी वाला इंजन दिया जा रहा है , आपको बता दें की इसमें 1956cc का एक बेहद ही शक्तिशाली इंजन लगा हुआ है जो 3750Rpm पर 168Bhp का max पॉवर और 2500Rpm पर 350Nm का टार्क जेनेरेट करता है |

Jeep Compass Night Eagle Edition Mileage

जब बात आती है Jeep Compass Night Eagle Edition Mileage की तो SUV में इस प्राइस रेंज में यह सभी को टक्कर देती हुई नजर आती है , आपको बता दें की जीप का यह नया मॉडल 16.97 किलोमीटर/लीटर तक का बेहतरीन माइलेज देने में सक्षम है |

Jeep Compass Night Eagle Edition Design

Jeep Compass Night Eagle Edition में एक काली ड्यूअल-टोन रूफ मिलती है जो स्टैण्डर्ड लेवल की है , यह SUV तीन कलर विकल्पों में के साथ आता है: काला, सफेद, और लाल, जो ग्राहकों को उनकी पसंद के कलर को चूज करने का आप्शन देता है। जिसमें ग्रिल, ग्रिल रिंग, डेलाइट ओपनिंग्स (DLO), और काले छत के रेल्स के साथ इसके बाहरी डिज़ाइन को ग्लॉसी ब्लैक फिनिश बनाया गया हैं। इन डिज़ाइन तत्वों को सम्मिलित करते हुए, इसमें 18-इंच के एलॉय व्हील्स का प्रयोग किया गया है जो इसके लुक को और भी बेहतरीन और एट्रेक्टिव बनाता है |

Jeep Compass Night Eagle Edition Features

अब बात करें Jeep Compass Night Eagle Edition Features की तो आपको बता दें की कंपनी ने इसमें कुछ नार्मल फ़ीचर्स जैसे Airbags, Passenger Airbags, Child Safety Lock, ABS, Instrument Cluster, Adaptive Brake Lights आदि दिया है तो वही इसको कुछ बेहतरीन मॉडर्न फ़ीचर्स जैसे Passenger Airbag On/Off Switch, Solar Control Glass, Steering Mounted Audio, Electronic Brakeforce Distribution, Hill Assist आदि से लैस किया है |

यह भी पढ़े-

2024 Bajaj Pulsar N250 Price in india: लांच हुआ बहुत से नए एडवांस फ़ीचर्स के साथ मात्र इतने रुपये में !

Ather Rizta Launched in india: परिवार के लिए ले जाए मात्र 1 लाख 10 हजार में अपने घर

Bajaj CNG Bike Launch Date In India:अब नही खर्च करने होंगे पेट्रोल के लिए इतने पैसे !

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment