गुरुवार को Infinix ने अपनी Infinix Note 40 Series Racing Edition को कर दिया है लांच। इस स्पेशल लाइनअप में Note 40, Note 40 5G, Note 40 Pro, Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G के रेसिंग वेरिएंट शामिल हैं। नए रेसिंग एडिशन में एक नया डिजाइन दिया गया है जो BMW ग्रुप डिज़ाइनवर्क्स के सहयोग से बनाया गया है।
Price In India Of Infinix Note 40 Series Racing Edition
Infinix Note 40 रेसिंग एडिशन की कीमत $209 (लगभग 17,400 रुपये) से शुरू होती है, जबकि Note 40 5G रेसिंग एडिशन की कीमत $259 (लगभग 21,600 रुपये) है। Infinix Note 40 Pro रेसिंग एडिशन के 4G और 5G वर्जन की कीमत क्रमशः $279 (लगभग 23,300 रुपये) और $309 (लगभग 25,800 रुपये) से शुरू होती है। टॉप-ऑफ़-द-लाइन Infinix Note 40 Pro+ 5G रेसिंग एडिशन की कीमत $329 के आस पास (27,500 रुपये) है।
Infinix Note 40 Series Racing Edition Availability
Infinix Note 40 सीरीज़ के सभी रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन अब कई देशों में उपलब्ध हैं। कंपनी ने कहा है कि इनकी कीमत अलग अलग क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग हो सकती है।
Read Also:-Realme GT 7 Pro Launch Date in india हुआ कन्फर्म इस दिन होगा यह लांच, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन !
Infinix Note 40 Series Racing Edition Design
इनफिनिक्स ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए नोट 40 सीरीज के स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले, रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया है। नए वेरिएंट का अंतर केवल उनके डिज़ाइन में है। यह सिल्वर कलरवे में ‘विंग्स ऑफ़ स्पीड’ डिज़ाइन के साथ आता है, जिसे एडवांस UV ट्रांसफ़र प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया है।
Infinix Note 40 Series Racing Edition Camera
इसके अलावा, फोन के पीछे के कैमरा मॉड्यूल के पास वर्टिकल पिल के आकार का रेड, डीप ब्लू और लाइट ब्लू रंग का एक्सेंट है। इन फोन में 108-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी शामिल है।
Infinix Note 40 Series Racing Edition Processor
इनफिनिक्स नोट 40 और नोट 40 प्रो मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर द्वारा ऑपरेट होता हैं, जबकि उनके 5G वेरिएंट और नोट 40 प्रो+ मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 चिपसेट का उपयोग करते हैं।
Read Also:-HMD ला रहा अपना नया कातिलाना फ़ोन HMD Nighthawk और HMD Skyline देखिए इनके दमदार फ़ीचर्स और कीमत!
Infinix Note 40 Series Racing Edition Battery
नोट 40 और नोट 40 प्रो में 5,000mAh की बड़ी बैटरी लगी है, हालांकि, नोट 40 प्रो+ में थोड़ी छोटी 4,600mAh की बैटरी दी गई है।
Infinix Note 40 Series Racing Edition Charger
टॉप-ऑफ़-द-लाइन नोट 40 प्रो+ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जबकि बेस नोट 40 के 4G और 5G वेरिएंट्स 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इसके अतिरिक्त, नोट 40 प्रो का 4G वेरिएंट 70W और 5G वेरिएंट 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सभी हैंडसेट्स Android 14-आधारित XOS के साथ आते हैं।
ये सब भी पढ़े-
82,911 रुपए में लांच हुआ Hero Splendor Plus xtec 2.0 वर्जन, देखिए क्या है दमदार न्यू फ़ीचर्स !
हीरो की ये स्कूटर ले सकते है मात्र 35,000 रुपए में जानें कैसे ?
Oneplus nord 4 features हुआ लीक, देखिए इसके लांच डेट, प्राइस, स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में