अभी हाल ही में Hyundai ने अपने इलेक्ट्रिक कार Hyundai inster को अपने सोशल मीडिया X प्रोफाइल पर टीज़ किया था, लेकिन अभी खबर सामने आ रही है की कंपनी केवल inster को नही बल्कि Hyundai Alcazar Facelift वर्जन को भी जल्द लांच करने वाली है | क्योकि अभी हाल फ़िलहाल में ही कंपनी ने इसकी टेस्टिंग की थी जिसको स्पॉट किया गया है | तो आइए जानते है की इस स्पॉट से क्या क्या चीज़े सामने आई है –
Hyundai Alcazar Facelift: कौन से हुए बदलाव
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किए गये इस फेसलिफ्ट का डिज़ाइन एकदम चेंज कर दिया गया है इसके डिज़ाइन को Hyundai Creta के जैसा बनाया गया है, इसमें लगे ग्रिल और स्पिल्ट लाइट्स बिल्कुल क्रेता जैसे दिखाई देते है| बात करें इस Hyundai Alcazar Facelift के व्हील्स की तो टेस्टिंग में देखा गया की इसमें 18 इंच के नए प्रकार के अलॉय व्हील्स लगाए है जो इस कार को एक दमदार लुक प्रदान करता है |
Hyundai Alcazar Facelift: क्या है इसके फ़ीचर्स
कंपनी ने अपनी इस कार में कई नए और एडवांस फीचर्स शामिल किए हैं, जो इसे पहले से काफी बेहतर बनाते हैं। कार के अंदर 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एक अपडेटेड इंट्रूमेंट पैनल लगाया गया है। खासकर इंटीरियर डिजाइन पर कंपनी ने विशेष ध्यान दिया है और इसे पूरी तरह से नया रूप दिया है। इसमें वेंट्स, स्टीयरिंग, सीटें और गियर लीवर को नए लुक में पेश किया गया है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने इसके फ्रंट ग्रिल, नए बंपर और एलईडी डीआरएल को भी अपडेट किया है।
Read Also-जल्द लांच हो सकता 2025 KTM 390 Adventure, देखिए इसके शानदार न्यू फ़ीचर्स, लांच डेट और कीमत !
Hyundai Alcazar Facelift: क्या है सेफ्टी फ़ीचर्स
यह कार सेफ्टी के मामले में एडवांस्ड है। कंपनी ने इसे विशेष रूप से सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इसमें आपको 360० कैमरा और ADAS जैसे आधुनिक सुरक्षा फीचर्स मिलेंगे। इसमें लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Hyundai Alcazar Facelift: कब होगा लांच
अब बात करें Hyundai Alcazar Facelift के लांच की तो आपको बता दें की अभी तक कंपनी ने इसके लांच के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नही दी है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फेसलिफ्ट इस साल सितम्बर के महीने में मार्केट में अपना परचम लहरा सकता है |
Hyundai Alcazar Facelift: कीमत क्या होगी
Hyundai Alcazar Facelift की कीमत हुंडई के वर्तमान मॉडल से ज्यादा होने की उम्मीद है। बता दें की इसकी शुरुआती कीमत लगभग 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। वर्तमान अल्काज़ार की कीमत दिल्ली में 16.77 लाख रुपये से 21.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला महिंद्रा XUV700, टाटा सफारी, और एमजी हेक्टर प्लस से होगा।