Honor 200 Pro: इंडिया में HONOR स्मार्टफोन को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है इसलिए तो Honor 100 और Honor 100 Pro जो की नवंबर 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था को बेसुमार सक्सेस हासिल हुई और इसी सक्सेस को देखते हुए Honor अपने एक नए स्मार्टफोन Honor 200 Pro को भी इंडियन मार्केट में लांच की तैयारी कर रहा है |
हालांकि कंपनी ने नए फोनों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन प्रो वेरिएंट के डिज़ाइन और कलर आप्शन की कुछ फोटो ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इसके अलावा, एक टिपस्टर ने लांच होने वाले इस फोन के डिस्प्ले और कैमरा के बारे में कुछ जानकारी भी शेयर की है। आइए, हम Honor 200 Pro के एक्सपेक्टेड फीचर्स पर एक नज़र डालें।
Honor 200 Pro Design
सोशल मीडिया हैंडल @myplace_myworld द्वारा शेयर किए गए रेंडर के मुताबिक, Honor 200 Pro में ऊपरी लेफ्ट कार्नर पर कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें कई लेंस और फ्लैश होंगे। फोन का पिछला हिस्सा एक बेहतर पकड़ और एक शानदार लुक प्रदान करेगा। लीक के अनुसार यह फ़ोन 3 कलर आप्शन हल्का हरा, ग्रे और नीला में लांच हो सकता है |आपको बता दें की यह जानकारी अभी सोशल मीडिया के कुछ साइटों द्वारा दी गई है लेकिन कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिसियल घोषणा नही की है |
Honor 200 Pro Camera
लीक हुए रेंडर से मिली जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा होगा, जिसमें f/1.9-2.4 का अपर्चर और 50x का डिजिटल ज़ूम दिए जाने की बात सामने आ रही है ।
Honor 200 Pro Processor
गिज़्मोचाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हॉनर 200 Pro स्मार्टफोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगा है । इसमें डुअल फ्रंट कैमरा यूनिट के साथ क्वाड-कर्व्ड 1.5K OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
Honor 200 Pro Launch Date
बात करें हॉनर 200 Pro लांच डेट की तो आपको आपको बता दें की इस बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इस महीने के अंत तक लांच हो सकता है |
ये भी देखें-
Realme GT 6T Launch Date Confirm मिलेगा 50MP कैमरे के साथ 100W का चार्जर वो भी कम कीमत में