Honda NX500 Price In India: अपने दमदार फीचर्स और performance में दे रही KTM Duke को टक्कर !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Honda NX500 Price In India:हौंडा कंपनी को तो आप जानते ही होंगे क्योकि हौंडा भारत में किसी पहचान की मोहताज नही है , हौंडा की बाइक्स अपने दमदार performance और तगड़ी फ़ीचर्स के लिए मशहूर है इसी कड़ी में Honda ने अपने नई बाइक होंडा NX500 को जनवरी 2024 में लांच किया था, जिसकी डिलीवरी अभी हाल ही में शुरू हो गई है |

Honda के इस नए बाइक बाइक का स्टाइलिश लुक व गजब का डिज़ाइन लोगो को खूब पसंद आ रहा है, तो आइए जानते है क्या है Honda NX500 बाइक में इतना ख़ास जो लोगो काफी पसंद आ रहा है, और साथ ही Honda NX500 Price In india के बारे में भी बात करेंगे |  

Honda NX500 Price In India

होंडा NX500 भारत में जब से लांच हुआ तब से इसकी बुकिंग रुकने का नाम ही नही ले रही है, और अभी तो इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है | Honda NX500 Price की बात करें तो इसकी शुरूआती Price भारतीय एक्स-शोरूम में 5 लाख 90 हजार रूपये के आस पास है किन्तु अलग अलग शहरो में इस बाइक की फाइनल कीमत अलग अलग हो सकती है |

Honda NX500 Specification 

Bike Name Honda NX500
Price In India ₹5.90 लाख रुपया (Starting Price)
इंजन 471cc, liquid-cooled, parallel-twin
Power 47 HP
Torque 43 Nm
Features 5-इंच TFT डिस्प्ले, हौंडा रोडसिंक कनेक्टिविटी के साथ, एलईडी हेडलाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लिपर क्लच, ड्यूअल-चैनल ABS

Honda NX500 Design 

होंडा NX500 बेहद ही स्टाइलिश व कूल दिखता है, यह एक तगड़ी बाइक है जो काफी मजबूत होने के साथ बेहतरीन performance देगी जैसा की कंपनी ने दावा किया है | इसकी मजबूती देख आप शॉक हो जाएंगे क्योकि इस बाइक को कंपनी ने Specially ऑफ रोडिंग के लिए ही डिज़ाइन किया है |

होंडा NX500 में हमें हैण्ड गार्ड, इंजन गार्ड के साथ फ्रंट में एक बड़ा सा विंडस्क्रीन देखने को मिल जाता है जो बाइक को काफी cool देता है तथा साथ ही इस बाइक में हेडलाइट के अलावा दो अन्य लाइट भी दिया गया है जिससे की इस बाइक से रात में भी ऑफ रोडिंग करने में कोई परेशानी ना हो |

Honda NX500 Engine

होंडा NX500 के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसके इंजन को ऑफ रोडिंग को ध्यान में रखकर एक पावरफुल इंजन बनाया है जिसकी एक बेहतरीन performance देने की उम्मीद ग्राहकों ने लगाईं है | इसके इंजन को अगर हम थोड़ा डिटेल में जानने का प्रयास करें तो हमें पता चलता है इस बाइक में Honda की तरफ से 471cc का 4 स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, यह इंजन 47bhp के पॉवर तथा 43 Nm टार्क पर काम करता है |

Honda NX500 Mileage

Honda ने इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है, होंडा NX500 Mileage की बात करें तो इसमें हमें 27.78 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का कंपनी ने वादा किया है, चूँकि यह बाइक ऑफ रोडिंग के लिए बनाया गया अगर उस हिसाब देखें तो इस price रेंज में इसका यह दमदार माइलेज बाकी अन्य बाइक को पीछे छोड़ता है | इसके टॉप स्पीड की बात करें तो यह 5.6 सेकंड में लगभग 182 तक का स्पीड देती है |

Honda NX500 features

इसके फ़ीचर्स की बात करें तो Honda की तरफ से हमें होंडा NX500 में दमदार फ़ीचर्स देखने को मिल जाता है, इसमें कुछ सामान्य फ़ीचर्स जैसे लम्बी सीट, ड्यूल चैनल ABS तथा USB चार्जिंग पोर्ट के अलावा कुछ अन्य एडवांस फ़ीचर्स जैसे 5 इंच का फुल- कलर TFT डिस्प्ले, ट्रैक्शन कंट्रोल तथा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि देखने को मिल जाता है |

Honda NX500 FAQS

प्रश्न- Honda NX500 का price कितना है ?

उत्तर– इसका शुरूआती price 5 लाख 90 हजार है |

प्रश्न- Honda NX500 कितना माइलेज देती है ?

उत्तर– यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 27.78 किलोमीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है |

प्रश्न- क्या Honda NX500 USB चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है ?

उत्तर– जी हाँ, इस बाइक USB चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दोनों दिया गया है |

यह भी पढ़ें-

Bajaj Boxer 155 Price In India: Launch Date,Specification,Design,Engine And mileage in Hindi !

Honda Stylo 160 Price In India मात्र इतने में मिल सकती है Honda Stylo वो भी गजब के फीचर्स के साथ !

Ampere Magnus LT Launch Date: कीमत और माइलेज देख खरीदने से नही रोक पाएंगे खुद को !

Tata Tiago CNG Automatic price in india: इतने कम पैसे में इतने सारे फ़ीचर्स देख आपके उड़ जाएंगे होश !

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment