2025 अंत तक Honda Activa Electric होगा लांच, कीमत और खूबियाँ देख फिसल जायेगा आपका मन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Honda Activa Electric: दोपहिया वाहन के शौकीनों के लिए एक रोमांचक खबर है, क्योंकि नई होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर का दिसंबर 2024 तक कंपनी की कर्नाटक स्थित फैसिलिटी में प्रोडक्शन शुरू होने जा रहा है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया से हमने आपके लिए इसके बारे में पर्याप्त जानकारी इकठ्ठा है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में आगे बात करेंगे |

Honda Activa Electric e-factory

होंडा कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग को पूरा करने के लिए कर्नाटक के नरसापुरा में एक नई डेडिकेटेड ई-फैक्ट्री बना रही है, ऐसा माना जा रहा है की इस डेडिकेटेड प्लांट से 1 मिलियन यूनिट का प्रोडक्शन वर्ष 2030 के अंत तक हो जायेगा | इस फैक्ट्री में Honda अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पॉवर कंट्रोल यूनिट और बैटरी आदि के कंपोनेंट्स तैयार करेगी | इसके अलावा कंपनी ने गुरुग्राम के मानेसर में स्थित अपने ग्लोबल रिसोर्स प्लांट में अपनी नई इंजन एसेम्बली लाइन का भी उद्घाटन किया है |

आपकी जानकारी के लिए बता दें की एक्टिवा ईवी के अलावा HMSI यानी की हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की योजना बनाई है जिसका बहुत हद तक चांस है की यह स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगी, क्योकि कंपनी ने पुरे देश भर में स्थापित अपने 6,000 टचपॉइंट्स पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का भी खुलासा किया है |

Honda Activa Electric Patent

होंडा एक्टिवा ईवी को एक विशेष प्लेटफॉर्म (प्लेटफॉर्म ई) पर आधारित किया जाएगा, जिसमें कई बैटरी डिज़ाइन और इंस्टॉलेशन विकल्प शामिल होंगे। यह प्लेटफॉर्म कई आगामी इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए उपयोग किया जाएगा। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता ने पहले ही फिक्स्ड बैटरी, मोटर्स, कंट्रोलर, चार्जर आदि सहित ईवी तकनीक के लिए पेटेंट दायर किया है | आइए अब जानते है Honda Activa Electric Launch Date, Honda Activa Electric Price तथा Honda Activa Electric Features आदि के बारे में |

Honda Activa Electric Launch Date

आपको बता दें की कंपनी ने Honda Activa Electric Launch Date के बारे में खुलासा नही किया है लेकिन जैसा की आपको पता चल गया है की कंपनी ने अपना पेटेंट प्रोसेस पूरा कर लिया है और कुछ महीनो में इसका प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है की इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2024 के अंत तक या 2025 के शुरू में ही लांच किया जा सकता है |

Honda Activa Electric Price

जैसा की आपको पता यह स्कूटर भारतीय मार्केट में अभी तक लांच नही हुआ है इसलिए कंपनी ने इसके प्राइस के बारे में अभी तक कोई जानकारी नही दी है लेकिन इसके अन्य प्रतिद्वंदी इलेक्ट्रिक स्कूटर को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है यह मार्केट में 1.10 लाख के प्राइस रेंज में लांच हो सकती है |

Honda Activa Electric Specification

Name Honda Activa Electric
Launch Date Early 2025 (expected)
Price Range 1.10 Lakh (Expected)
Range 100–200 km, depending on the variant and mode
Top Speed 75–100 km/h
Motor 1000 W
Battery Lithium-ion, 11 kWh capacity
Charging Time 8 hours normal, 1–2 hours fast
Wheels 12-inch alloy with tubeless tires
Suspension Telescopic forks in front, preload-adjustable mono-shock in back
Braking Disc brake in front, drum brake in rear, combined braking system

Honda Activa Electric Design

Honda Activa Electric के डिज़ाइन के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी तो नही मिल पायी है लेकिन जैसा की आपको पता है कंपनी ने फिक्स्ड बैटरी, मोटर्स, कंट्रोलर, चार्जर आदि सहित ईवी तकनीक के लिए पेटेंट दायर किया है, इस पेटेंट से ऐसा संकेत मिल रहा है की हौंडा के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के रियर व्हील पर एक हब मोटर तथा फ्लोरबोर्ड के नीचे एक फिक्स्ड बैटरी जैसा कुछ दिया जा सकता है |

Honda Activa Electric Rivals

हौंडा के इस Electric Scooter के डिज़ाइन, कीमत, लुक आदि को देखकर ऐसा माना जा रहा है की यह स्कूटर Ather Rizta, TVS iQube, Hero Vida V1 Pro, Ola S1 Air और Bajaj Chetak जैसे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को जबरदस्त टक्कर देगी |

यह भी पढ़े-

Bajaj Pulsar NS 400 Official Teaser हुआ लांच, जाने इसकी बेहतरीन खूबियाँ और कीमत

Ather Helo Smart Helmet: आ गया चार्जिंग वाला हेलमेट, इससे सुन सकते है गाने और कर सकते है बात!

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment