BYD Seal Price in india & Launch Date: BYD के इस धमाके से सहम गई है सभी कार कंपनियां!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

BYD Seal Price in india & Launch Date:भारत के इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल सेक्टर में जैसे बाढ़ सी आ गयी है हर दिन कोई न कोई कंपनी अपने बेहतरीन से बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक्स व कार को लेकर इस मार्केट में कूद रहा है | इस पेशकश में BYD कम्पनी भी पीछे नही है, BYD कंपनी ने जब से भारत में ट्रेडमार्क कराया है तब से वह एक से एक कार लांच करने की घोषणा कर रही है, अबकी बार खबर आ रही BYD अपने एक नए बेहतरीन फ़ीचर्स वाले कार BYD Seal को भारत में जल्द ही लांच करने की योजना बना रही है |

आपको बताते चलें की BYD एक चाइनीज कंपनी है जो अपने बेहतरीन व अट्रैक्टिव डिज़ाइन वाले कार को भारत में लांच करने वाली है, तो चलिए BYD Seal Launch Date in india, BYD Seal Price in india तथा साथ ही इसके बैटरी, फ़ीचर्स, और स्पेसिफिकेशन  के बारें में विस्तार से जानते है |

BYD Seal Launch Date in india

वैसे तो BYD कंपनी अपने अन्य कारों को 2024 के अंत तक लांच करने की योजना बना रही थी, लेकिन वही BYD Seal Launch Date in india की बात करें तो यह कार भारत में 5 मार्च 2024 लांच हो सकती है यह फाइनल डेट कंपनी ने अभी हाल ही हुए अपने एक इवेंट के दौरान बताया था |

BYD Seal price in india

यह कार लगभग 15 मार्च को लांच तो होने वाली है, किन्तु यदि BYD Seal price in india की बात करें तो कंपनी ने इसके price के बारे में अभी तक कोई जानकारी साझा नही किया है, लेकिन हाँ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत भारत के एक्स-शोरूम में लगभग 60 लाख रूपये तक हो सकती है |

BYD Seal Specification

कार का नाम BYD Seal
लॉन्च डेट इन इंडिया 5 मार्च 2024
प्राइस इन इंडिया ₹60 लाख (Expected)
फ्यूल टाइप इलेक्ट्रिक
बैटरी स्टैंडर्ड रेंज (61.4 किलोवॉट) और एक्सटेंडेड रेंज (81.2 किलोवॉट)
फ़ीचर्स 15.6 इंच घुमाने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, दो वायरलेस चार्जिंग पैड, पैनोरेमिक सनरूफ, डिजिटल डैशबोर्ड
सेफ्टी फ़ीचर्स एडवांस्ड ड्राइवर-सहायता प्रणाली (एडास), सैटेलाइट ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीप असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल

BYD Seal Design

यदि हम BYD Seal Design की बात करें तो इसको भरतीय ग्राहकों को खुश करने के लिए उनके पर्सनालिटी के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है जो दिखने काफ़ी ज्यादा स्टाइलिश व बोल्ड लगता है | BYD के इस कार में हमें LED हेडलाइट्स, LED टेटलाइट्स, LED डे रनिंग लाइट्स (DRLs), तथा पनोरमिक सनरूफ मिलता है जो इस कार को काफी ज्यादा कूल लुक देता है |

BYD Seal Battery

BYD Seal एक बहुत ही पावरफुल बैटरी वाला कार होने वाला है क्योकि यदि हम BYD Seal Battery के बारे में बताएं तो इस कार में हमें BYD कंपनी की तरफ से बैटरी के 2 वेरिएन्ट्स देखने को मिलते है | पहला 61.4 KWh पॉवर वाली बैटरी जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 550 किमी. तक का रेंज देने की क्षमता रखती है, वही यदि दुसरे बैटरी के बारे में बताये तो यह 82.5 KWh पॉवर का होने वाला है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 700 किमी. तक का रेंज देने में सक्षम है |

BYD Seal Features

BYD का यह कार काफी ज्यादा स्टाइलिश व पॉवरफुल तो है ही, लेकिन कंपनी भारतीय मार्केट में अपना पाँव ज़माने के लिए  काफी ज्यादा एडवांस फ़ीचर्स भी ग्राहकों को प्रोवाइड करा रही है | यदि BYD Seal Features के बारे में बताये तो इसमें हमें डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले, 2 वायरलेस चार्जिंग पैड, रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल डैशबोर्ड तथा पनोरमिक सनरूफ जैसे फ़ीचर्स तो मिलता ही है, लेकिन इसके साथ साथ कंपनी हमें एडवांस ड्राईवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), लेन कीप असिस्टेंस, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक तथा ब्लाइंड स्पॉट मोनिटरिंग जैसे एडवांस सेफ्टी फ़ीचर्स भी प्रोवाइड कराती है |

यह भी पढ़े-

Skoda Octavia Facelift Price In India And Launch Date: बेहतरीन फ़ीचर्स के साथ हुआ लांच, मात्र इतने रु. में लें जाए घर!

2024 Tata Nexon Crash Test Safety Rating: जाने क्यों एक बार फिर टाटा को मिली 5 स्टार रेटिंग!

BYD Dolphin EV Price In India & Launch Date: Battery, Features, Design

Skoda Enyaq iv India launch And Price: यह इलेक्ट्रिक कार दे रही सीधे BMW, Hyundai जैसी कारों को टक्कर!

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment