BYD Dolphin EV Price In India & Launch Date: Battery, Features, Design

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

BYD Dolphin EV Price In India & Launch Date: इलेक्ट्रिककार का मार्केट पूरी दुनिया बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है, इसलिए गो-ग्रीन को सपोर्ट करने वाला भारत भी कहा इसमें पीछे रहने वाला है, भारत में भी इस मार्केट में दिग्गज कंपनियां अपने हाथ आजमा रही है,इसी के देखते हुए भारत के EV कार मार्केट में एक और कंपनी का ‘BYD’ का नाम जुड़ गया है, जी हाँ BYD कम्पनी ने अपने नए कार Dolphine EV को भारत में ट्रेडमार्क करवा लिया है |

आपकी जानकारी के लिए बता दें की BYD कंपनी ने भारत में अब तक कोई भी कार लांच नही किया है, अपने पहले कार BYD Dolphine EV  के साथ यह भारतीय EV मार्केट में उतरने वाली है | तो आइए BYD Dolphin EV Price InIndia और BYD Dolphin EV Launch date in India तथा इसके डिज़ाइन, फ़ीचर्स आदि के बारे में विस्तार से जानते है |

BYD Dolphin EV Launch Date In India

BYD Dolphin EV Launch Date In India के बारे में बात करें तो यह भारत में अभी तक लांच नही हुआ है और कंपनी ने इसके लांच डेट के बारे में भी कोई खुलासा नही किया है लेकिन कुछ मीडिया एक्सपर्ट की माने तो यह कार भारत में 2024 के अंत तक लांच हो सकती है |

BYD Dolphin EV Price In India

BYD Dolphin EV Price In India  की बात करें तो इसके प्राइस को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नही आई है लेकिन कुछ EV मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार यह बेहतरीन व दमदार फीचर्स के साथ भारत में केवल 14 लाख से 15 लाख के बीच लांच हो सकता है |

BYD Dolphin EV Specification

कार का नाम BYD डॉल्फिन EV
बॉडी टाइप इलेक्ट्रिक हैचबैक कार
भारत में मूल्य ₹14 लाख रुपए से ₹15 लाख रुपए (Expected)
भारत में लॉन्च की तारीख 2024 के अंत में (Expected)
बैटरी 60.4 kWh, 44.9 kWh
पावर आउटपुट 201 होर्सपावर
टॉर्क 290 Nm
फ़ीचर्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक विंडोज और मिरर्स, कीलेस एंट्री, एलईडी हेडलाइट्स, एलॉय व्हील्स, एम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर
सेफ्टी फ़ीचर्स आपातकालीन ब्रेकिंग, पार्किंग सेंसर्स, 360° कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, एयरबैग्स

BYD Dolphin EV Design

BYD Dolphin EV एक हैचबैक इलेक्ट्रिक कार है, बेहद ही पॉवरफुल होने साथ दिखने में काफी स्टाइलिश व कूल लगता है | BYD Dolphin EV design  की बात करें तो यह बहुत एट्रेक्टिव डिज़ाइन वाला कार है | इस कार में कंपनी द्वारा LED हेडलाइट और टेटलाइट, स्पोर्टी अलॉय व्हील तथा सामने एक बड़ा सा फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाता है| वही इस कार के Intirior की बात करें तो इसमें हमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग तथा साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है |

BYD Dolphin EV Battery

BYD Dolphin EV में हमें 2 बैटरी वेरिएंट देखने को मिलता है इसमें से पहले बैटरी की बात करें तो यह 44.9Kwh पॉवर के साथ आता है जो 340 किमी तक का रेंज दे सकता है, वही इस इलेक्ट्रिक कार की दूसरी बैटरी 60.4Kwh पॉवर पर काम करता है और यह बैटरी फुल चार्ज में 427 किमी. तक का रेंज देने में सक्षम है | आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें की यह कार केवल 7 Second में 1-100 Km/h तक का स्पीड पकड़ लेती है |

BYD Dolphin EV Features

आजकल की कार कंपनियों के प्रायोरिटी लिस्ट में फ़ीचर्स सबसे टॉप पर रहता है, तो BYD कहा पीछे हटने वाली है | BYD Dolphin EV में भी काफी दमदार और एडवांस फ़ीचर्स दिए गए है, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटेड सीट्स,  टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360° कैमरा के साथ इसके कुछ वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग जैसी एडवांस फ़ीचर्स देखने को मिल जाता है |

BYD Dolphin EV Safety Features

आजकल की कारें फ़ीचर्स के साथ साथ सेफ्टी फ़ीचर्स पर भी ध्यान रखती है, BYD डॉलफिन EV में सेफ्टी फीचर्स को जाने तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, 360 कैमरा, एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम आदि सेफ्टी फ़ीचर्स ग्राहकों को दिए गये है |

यह भी पढ़े-

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment