Hyundai Creta Ev 2024 Leak: 450km रेंज के साथ मचाएगी धूम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

hyundai creta ev 2024: जनवरी 2024 में हुंडई कंपनी ने भारत में क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। इसके बाद से, इस गाड़ी की बुकिंग में लगभग तीन महीने में एक लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है। लोगों को इसकी डिज़ाइन और फीचर्स बहुत ज्यादा पसंद आ रहा हैं, और इसकी लोकप्रियता भी बढ़ रही है।

इसी को देखते हुए हुंडई लांच से पहले अपने नई इलेक्ट्रिक SUV Creta EV 2024 की टेस्टिंग भारत के सड़को पर तेज़ कर दी है | इस टेस्टिंग के दौरान Hyundai Creta EV के कुछ इनफार्मेशन लीक हो गई जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है | इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम इस लीक से मिली जानकारी के आधार पर आपको Hyundai Creta EV 2024 Interior Design, Exterior Design, Hyundai Creta EV 2024 Launch Date in india, Hyundai Creta EV 2024 price in india और साथ ही Hyundai Creta EV 2024 Specification आदि के बारे में विस्तार से बताने वाले है |

Hyundai Creta EV 2024 Leak Interior Design


मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें की क्रेटा ईवी अपने अधिकांश इंटीरियर बिट्स को 2024 Creta ICE के साथ साझा करेगी, लेकिन इस हुंडई इलेक्ट्रिक एसयूवी में इलेक्ट्रिक कार के हिसाब से कुछ बदलाव भी देखे गये है | एक वीडियो में दिख रही क्रेटा ईवी में गियर सिलेक्टर स्टीयरिंग कॉलम पर लगे रोटरी नॉब से चिपका हुआ दिख रहा है। यह सुविधा अन्य Hyundai इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे Ioniq 5 और Ioniq 6 में भी पाई गई है। सेंटर कंसोल से ड्राइव सेलेक्टर को हटाने से ड्राइवर और सामने वाले यात्री के बीच स्टोरेज के लिए खाली जगह मिल गया है |

Hyundai Creta EV 2024 Leak Exterior Design


हाल के जासूसी रिपोर्टों के अनुसार, हम स्पष्ट कर सकते हैं कि 2024 के क्रेटा ईवी मॉडल नए क्वाड-बीम एलईडी हेडलैंप और कनेक्टेड टेललैंप के साथ आएगा। Creta EV 2024 में, डायमंड-कट एलॉय की जगह, वायु-अनुकूलित पहियों का उपयोग किया गया है। साइड प्रोफ़ाइल ठीक है, लेकिन एयरोडायनामिक्स और एफिसियंसी के लिए फ्रंट बम्पर में एक बंद ग्रिल हो सकती है।

Hyundai Creta EV 2024 Battery & Range


हालाँकि Hyundai ने अभी तक Creta EV की सटीक बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर विशिष्टताओं की जानकारी नही दी है, लेकिन खबरों के अनुसार इसमें हमें SUV सिंगल या डुअल-मोटर सेटअप के विकल्प के साथ 50-70kWh बैटरी पैक के साथ मिल सकती है । उम्मीद है कि क्रेटा ईवी 150PS – 200PS के बीच पावर और 400 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज का दे सकती है । यह एसयूवी मोटे तौर पर कई इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी जैसे All Electric, Turbo Petrol, NA Petrol & Turbo Diesel.

यह भी पढ़े-Jeep Compass Night Eagle Edition Luanched 2024: देखिये इसका Price, Specifications & Features

ऐसा माना जा रहा है की लॉन्च होने के बाद Hyundai Creta EV आगामी Tata Curve EV, Tata Hariar EV और MG ZS EV सहित अन्य SUVs को जबरदस्त टक्कर देगी। हम आशा करते हैं कि ह्युंडई क्रेटा ईवी को सेल्टोस ईवी से पहले ही लॉन्च किया जाएगा, लेकिन आपको बता दें की इन दोनों में समान फ़ीचर्स और परफॉरमेंस देखने को मिलेगा।

Hyundai Creta EV 2024 Specification

SUV NameHyundai Creta EV
Launch DateJuly 2025 (Expected)
Price In India20 Lakh (Expected)
Battery pack45–50 kWh battery pack
RangeUp to 450 km on a full charge
Engine displacement4998 cc
TransmissionAutomatic
Fuel typeElectric
Tyre size255/40 ZR19
Tyre typeTubeless, radial

Hyundai Creta EV 2024 Launch Date


बात करें Hyundai Creta EV Launch Date in India की तो आपको बता दें की कंपनी ने इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नही दी है, लेकिन हाँ सोशल मीडिया पर फैले अफवाहों को अगर ध्यान दे तो यह भारत में जुलाई 2025 के आस पास लांच हो सकता है |

Hyundai Creta EV 2024 Price in India


जैसा की आपको पता है Hyundai Creta EV अभी तक भारत में लांच नही हुई है इस लिए इसके price रेंज के बारे में भी अभी तक कुछ कहा नही जा सकता है लेकिन हा वही अगर इस इंडस्ट्री के कुछ एक्सपर्ट से बात करके पता चला है की यह SUV भारत में लगभग 20 लाख रुपए के प्राइस रेंज में लांच हो सकती है |

Hyundai Creta EV 2024 Features

क्रेटा ईवी के फीचर्स अभी तक सामने नही आए हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है की इसकी फ़ीचर्स लिस्ट इसके ICE Edition के समान होगी। इसमें डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले (टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसी विशेषताएं हो सकती हैं। क्योंकि यह एक ईवी है इसलिए इसमें वाहन-से-वाहन (V2V) और वाहन-से-लोड (V2L) क्षमताएं भी हो सकती हैं जो कि बहु-स्तरीय पुनर्योजी ब्रेकिंग को सपोर्ट करती हैं।

आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही अगर आपको हमारे द्वारा शेयर की गई यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी शेयर करना न भूलें

यह भी पढ़े-

Bajaj Pulser NS400 Launch Date कन्फर्म, इस कीमत में होगा लांच!

2024 Bajaj Pulsar N250 Price in india: लांच हुआ बहुत से नए एडवांस फ़ीचर्स के साथ मात्र इतने रुपये में !

Ather Rizta Launched in india: परिवार के लिए ले जाए मात्र 1 लाख 10 हजार में अपने घर

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment