Ather Rizta Launched in india: परिवार के लिए ले जाए मात्र 1 लाख 10 हजार में अपने घर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ather Rizta Launched in india: अगर आप एक scooty लेने की सोच रहे है तो जरा रुकिए, क्योकि Ather कंपनी आपके लिए लाया है आपके बजट रेंज में अपनी नई ब्रांड स्कूटी जिसका नाम है Ather Rizta Family Electric Scooter | आपको बता दे की ये स्कूटर Ather कंपनी की तरफ से आज ही के दिन यानी की 6 अप्रैल 2024 को लांच किया गया है

जैसा की आप सबको पता आजकल एक से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी आए दिन लांच हो रही है लेकिन Ather Energy न केवल इलेक्ट्रिक scooty लांच की बल्कि इसमें उन्होंने आपकी फैमिली का भी ध्यान रखा है, जी हाँ आपको बता दे की यह इलेक्ट्रिक स्कूटी आपके परिवार को ध्यान में रखकर बनाया गया है | तो चलिए जानते है Ather Rizta Price in india और Ather Rizta Specification आदि के बारे में |

Ather Rizta Price in india


Ather रिजता एक बेहद ही स्टाइलिश लुक व बेहतरीन फ़ीचर्स वाला एक फॅमिली स्कूटर है | बात करें Ather Rizta Price in india की तो इस स्कूटर के तिन वेरिएन्ट्स लांच किए गये है जिसके प्राइस भी अलग अलग है आपको बता दें की इसके शुरूआती वेरिएन्ट्स की कीमत बंगलुरु एक्स-शोरूम में लगभग (1,10,000) 1 लाख 10 हजार रूपये रखी गई है वही बात करें इसके दुसरे वेरिएन्ट्स की तो यह लगभग (1,25,000) 1 लाख 25 हजार रुपए में आ जायेगा तथा इसका तीसरा वेरिएन्ट्स (1,45,000) 1 लाख 45 हजार रुपए में आएगा |

Ather Rizta Specification

e-Scooty NameAther Rizta
वेरिएंट्स कलरएथर रिज़्ता एस 3 कलर, एथर रिज़्ता जेड (स्टैंडर्ड) 7 कलर और एथर रिज़्ता जेड (टॉप) 7 कलर
एथर रिज़्ता कीमत भारत मेंआरंभिक मूल्य 1,10,000 और टॉप मूल्य 1,45,000
प्रकारइलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर
बैटरी2.9 kWh, 3.7 kWh आदि जैसी मल्टिपल बैटरी
चार्जिंग समय6.5 घंटे, 6.5 घंटे, 4.5 घंटे
फ़ीचर्सडिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, स्टैंड अलार्म, लो बैटरी इंडिकेटर, 22 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, एलईडी हेडलाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पिछले आदि

Ather Rizta Design

Ather Rizta एक सरल डिज़ाइन व बेहतरीन लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें गोल किनारों, एक लंबा और चौड़ा फ्लैट फूटबोर्ड है ,यह स्कूटर मेनली फॅमिली के लिए डिज़ाइन किया है इसलिए इसकी सीट को बाकी स्कूटर की तुलना में थोडा बड़ा बनाया गया है | यही नही फॅमिली स्कूटर को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर में 56 लीटर का बड़ा स्टोरेज भी दिया गया है | यह Ather 450 रेंज के शार्पर, स्पोर्टियर डिज़ाइन से हटकर एक सर्कुलर प्रोफाइल को अपनाता है जिसमें सॉफ्ट शेप और एक न्यूट्रल सिल्वेट डिज़ाइन दिया गया है जिसकी तुलना TVS कंपनी के TVS iQube से की जा रही है।

यह भी देखें-Komaki Flora Price in india: यहाँ देखिये इसके Features, Battery & Top Speed के बारे में !

Ather Rizta Range


बात करें Ather Rizta Range की की बात करें तो इसके तीनो वेरिएन्ट्स में अलग अलग रेंज मिलेगा , आपको बता दें की इसके सबसे बेसिक मॉडल Rizta S में हमें 123 किलोमीटर तक का रेंज मिल सकता है वही इसके टॉप स्पीड के बारे में बताये तो यह 80Kmph तक स्पीड प्रोवाइड कराती है | Ather Rizta के स्टैण्डर्ड मॉडल यानी की Rizta Z में हमें 160 किमी तक का रेंज देखने को मिलता है इसकी भी टॉप स्पीड 80Kmph है | इसके तीसरे व टॉप वेरिएन्ट्स की बात करें तो इसमें भी 123 किमी तक का रेंज मिलता है तथा इसका भी टॉप स्पीड 80Kpmh है |

Ather Rizta Features


Ather रिज्ता कई बेहतरीन विशेषताओं के साथ सुसज्जित है जो यात्रा का अनुभव बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है। एक व्यापक पिलियन बैकरेस्ट के साथ, यात्री अत्यधिक सुविधा और समर्थन के साथ आराम कर सकते हैं और यात्रा का आनंद ले सकते हैं। साथ ही, स्कूटर में एक विस्तृत फ्लोरबोर्ड है, जो सभी आकार के राइडर्स के लिए पर्याप्त पैर के स्थान की सुनिश्चित करता है। 18kw का बहुउद्देशीय चार्जर से लैस, स्कूटर बूट से सीधे फोन, टैबलेट, और स्पीकर जैसे डिवाइस को सुविधाजनक रूप से चार्ज करने की सुविधा प्रदान करता है।

इसके अलावा, Ather रिज्ता मैजिक ट्विस्ट और रिवर्स मोड, ऑटोहोल्ड जैसी नवाचारी विशेषताओं को बनाए रखता है, जो एक स्विच के सादे क्लिक से पार्किंग स्थलों में आसानी से मानवरण को सहज बनाते हैं। इसकी पिछली मोनोशॉक सस्पेंशन, सड़क की स्थिति का ध्यान न देखते हुए भी एक मुलायम और सुविधाजनक राइड सुनिश्चित करता है, हर यात्रा के लिए एक अतिरिक्त स्तर की सुविधा प्रदान करता है।

इसके अतिरिक्त, स्कूटर लंबे दौर की यात्राओं के लिए स्मार्ट इको मोड और जोरदार राइडिंग अनुभव चाहने वालों के लिए ज़िप मोड जैसे आसान राइड मोड प्रदान करता है। इन विशेषताओं के साथ, Ather Rizta सिटी सफ़र के लिए एक सुविधाजनक, सुखद, और आनंदमय राइडिंग अनुभव प्रदान करने का लक्ष्य रखता है।

इस आर्टिकल में बस इतना ही आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Ather Rizta Price in india, Ather Rizta Specification आदि के बारे में विस्तार से बताया यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट में हमें जरुर बताये और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें |

यह भी देखे-

2024 Husqvarna Svartpilen 250 Launch Date & Price in india: दमदार फ़ीचर्स के साथ जल्द होगा लांच

2024 Kawasaki Eliminator 400 Launch Date in india & Price: Design, Features, Mileage & Specification

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment