Infinix Note 40 Pro 5G Launch Date In India:केवल इतने रु. में मिल रहा 16 GB का रैम और 108 मेगापिक्सल का कैमरा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Infinix Note 40 Pro 5G Launch Date In India:अगर आप भी मीडियम रेंज वाले बजट में एक पावरफुल व दमदार स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Infinix आपके लिए ला रहा है अपने Note Series से Infinix Note 40 Pro 5G को | आपको बता दें की इस फ़ोन की इनफार्मेशन इन्टरनेट पर लीक हो चुकी है | इस लीक्स के अनुसार, यह फोन 8 जीबी रैम के साथ आएगा और उसमें 8 जीबी का वर्चुअल रैम होगा तथा इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी होने की सूचना है। कंपनी इसे 20,000 रुपये के बजट के अंदर लॉन्च करने की योजना बना रही है।

जैसा कि आप सभी जानते होंगे, इन्फिनिक्स एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। हाल ही में, कंपनी ने Infinix Zero 30 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जिसे भारतीय ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इसी पसंद को देखते हुए कंपनी ने Infinix Note 40 Pro 5G को भारतीय मार्केट में लांच करने की सोच रही है | आपको बता दें की इस फ़ोन में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। तो आइए इस आर्टिकल में हम Infinix Note 40 Pro 5G Launch Date In India तथा Infinix Note 40 Pro 5G Specification आदि के बारे में जानते है |

Infinix Note 40 Pro 5G Launching Date in India

Infinix Note 40 Pro 5G की भारत में लॉन्च तिथि की अधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। लेकिन इसे गूगल प्ले कंसोल पर देखा हैं, यदि कुछ प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल्स की माने तो यह फोन 22 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च हो सकता है।

Infinix Note 40 Pro 5G Specification


Android v14 पर आधारित इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट के साथ 2.2 जीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में दो कलर ऑप्शन होंगे, जिनमें विंटेज ग्रीन और टाइटन गोल्ड शामिल होंगे। इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000 mAh की बैटरी, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, और 5जी कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर्स शामिल होंगे जिनको आप निचे के table में देख सकते है |

CategorySpecification
GeneralAndroid v14
In Display Fingerprint Sensor
Display6.78 inch, AMOLED Screen
1080 x 2436 pixels
393 ppi
Brightness: 1300 nits
Corning Gorilla Glass
120 Hz Refresh Rate
360 Hz Touch Sampling Rate
Punch Hole Display
Camera108MP + 2MP + 2MP Triple Rear Camera with OIS
2K @ 30 fps QHD Video Recording
32 MP Front Camera
TechnicalMediatek Dimensity 7020 Chipset
2.2 GHz, Octa Core Processor
8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
256 GB Inbuilt Memory
Dedicated Memory Card Slot, up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
USB-C v2.0
IR Blaster
Battery5000 mAh Battery
45W All Round FastCharge 2.0
20W Wireless Charging
Reverse Charging

Infinix Note 40 Pro 5G Display


Infinix Note 40 Pro 5G में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमें 1080 x 2436px का रेजोल्यूशन होगा और 393ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा। यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें अधिकतम 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा।

Infinix Note 40 Pro 5G Battery & Charger


इस फोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पॉलिमर बैटरी होगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा। साथ ही, एक USB Type-C मॉडल 45W का फास्ट चार्जर भी दिया जायेगा, जिससे फोन को पूरी तरह से चार्ज होने में सिर्फ 50 मिनट का समय लगेगा। यह फोन रिवर्स और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

Infinix Note 40 Pro 5G Camera


Infinix Note 40 Pro 5G में पीछे की तरफ 108 MP + 2 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा है जो OIS के साथ आता है। इसमें आपको कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पैनोरामा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे। फ्रंट कैमरा में आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे आप 2K @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Infinix Note 40 Pro 5G RAM & Storage


इस फ़ोन को तेजी से चलाने और डाटा को सुरक्षित रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। साथ ही, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जा रहा है, जिससे आप फ़ोन की स्टोरेज को 1 टेराबाईट तक बढ़ा सकेंगे।

इस आर्टिकल में बस इतना ही, आपको हमने इसमें Infinix Note 40 Pro के बारे में A-Z तक साड़ी जानकारी दी हुई है यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो कृपया हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताये तथा इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी शेयर करें |

यह भी पढ़े-

Tecno Camon 30 Premier 5G Launch Date in india: मात्र इतनी सी कीमत में मिल रहा 50 मेगापिक्सल वाला ‘सेल्फी’ कैमरा!

Realme 12X 5G Price In India:मात्र इतनी सी कीमत में लांच होने जा रहा 16GB रैम वाला यह फ़ोन!

Realme C65 5G Launch Date in India:मात्र इतनी सी कीमत में मिल रहा 12 GB रैम, अब आम आदमी भी ले सकता है यह फ़ोन !

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment