OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India: 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मचाएगा तहलका!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India: वनप्लस स्मार्टफोन कंपनी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह स्मार्टफोन पहले अपने घरेलू बाजार, चीन में “OnePlus CE 3” नाम से 21 मार्च 2024 को लॉन्च हो चूका है, और यही स्मार्टफोन “OnePlus Nord CE 4”  के नाम से 1 अप्रैल 2024 को भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा। फोन के ऑफिशियल डिजाइन और फीचर्स की जानकारी उपलब्ध हो चुकी है। इस आर्टिकल में हम OnePlus Nord CE 4  Specification , OnePlus Nord CE 4  Price in india  तथा साथ ही OnePlus Nord CE 4  Launch Date In India के बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे।

OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India

कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर OnePlus Nord CE 4  स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है। यह स्मार्टफोन 1 अप्रैल 2024 को शाम 6:30 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus Nord CE 4 Price in india

यदि OnePlus Nord CE 4 के price की बात करें तो कंपनी ने इसके price के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है इसलिए इस फ़ोन की ऑफिसियल price 1 अप्रैल को पता चल पायेगा किन्तु इस फ़ोन के फ़ीचर्स और लुक को देखते हुए कहा जा सकता है की यह 25 हजार से 30 हजार के प्राइस रेंज तक भारतीय मार्केट में लांच हो सकता है |

OnePlus Nord CE 4 Specifications

SpecificationsDetails
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Chipset
GPUAdreno 720
RAM8 GB LPDDR4X
Internal Storage256 GB UFS 3.1
Expandable StorageUp to 1 TB
Display6.7 inches OLED, 394 PPI
ResolutionFHD+ (1080 x 2412 pixels)
Refresh Rate120Hz
Display FeaturesBezel-less, Punch-Hole Display
Rear CameraDual Camera Setup
50MP Sony IMX890 + OIS (Primary), 8MP Ultra Wide Angle
Front Camera16MP
Battery5000 mAh
Charging100W Turbo Charge, USB Type-C Post
Operating SystemAndroid 14
SIM SlotsSIM1: Nano, SIM2: Nano
NetworkGSM / LTE / 5G / HSPA
ColoursDark Chrome and Celadon Marble
Launch Date01 April 2024 (Official)
PriceApprox 25k to 27k

 

OnePlus Nord CE 4 Display

अगर हम oneplus nord ce 4 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें हमें 6.7 इंच का Flat OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो FHD+ (1080 x 2412) रिजोल्यूशन पर काम करेगा जिससे यह 700 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस प्रोवाइड करेगा, यदि इसके रिफ्रेश रेट की बात करें तो इसमें कंपनी 120Hz तक का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट देने का वादा करता है |

OnePlus Nord CE4 Processor

यह फ़ोन परफॉरमेंस में बड़े बड़े कंपनियों को पीछे छोड़ने वाली है क्योकि oneplus इसमें दे रहा है Snapdragon 7 Gen 3 का चिपसेट प्रोसेसर जिसका Antutu score 8 लाख से भी ज्यादा है इसलिए इस फ़ोन GTA 5 जैसे गेम भी हाई सेटिंग्स पर बहुत ही आसानी से खेला जा सकता है और फ़ोन लैग होने का भी खतरा नही रहेगा | इसके अलावा इसमें 8gb का रैम और साथ ही 256gb तक हाई स्टोरेज भी दिया जाता है | साथ ही आपको यह भी बताते चले की यह फ़ोन लेटेस्ट Android Version 14 पर काम करेगा जो इसकी परफॉरमेंस को और भी बेहतरीन बनयेगा |

OnePlus Nord CE 4 Camera

इस OnePlus स्मार्टफोन में, एक रियल पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप और एक रिंग LED फ्लैश शामिल किया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP का दिया गया है जो  Sony IMX890 लेंस के साथ OIS सपोर्ट उपलब्ध कराता है, और इसके साथ ही 8 MP Ultra Wide Angle लेंस भी कंपनी प्रोवाइड करा रही है। वही इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो, इसमें 16 MP का सेल्फी शूटर दिया गया है जिससे बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव मिलता है।  

OnePlus Nord CE 4 Battery

इस फ़ोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो आज कल के फ़ोन में सामान्य बात है किन्तु इसमें 100 वाट का Super VOOC चार्जिंग दिया है जिससे यह फ़ोन केवल 25 मिनट फुल चार्ज हो जायेगा | इन सभी विशेषताओं के साथ-साथ वनप्लस के इस फोन में IR ब्लास्टर, NFC सपोर्ट और USB Type-C पोर्ट उपलब्ध है ।

यह भी पढ़ें-

Poco C61 Launch Date In india: आ रहा है अब तक सबसे सस्ता फ़ोन, मात्र इतने में मिलेगा 8GB रैम!

Itel Icon 3 Price in India: मात्र 1199 रु. में मिल रहा 10,000 वाले एप्पल वाच जैसा लुक और फ़ीचर्स!

MOTO G Power 2024 Specification, Price & Launch Date in India

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment