Lenovo Transparent Laptop Launch Date in india: लेनोवो लाया है दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट लैपटॉप, यहाँ देखिए पूरी डिटेल!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Lenovo Transparent Laptop Launch Date in india: आजकल लैपटॉप एक मोबाइल की तरह ही लोगो की ज़िन्दगी का हिस्सा बन गया है ऐसे में लोग सस्ते कीमत पर बेहतरीन लुक वाला लैपटॉप हमेशा सर्च करते रहते है | और आजकल के इस AI के दौर में टेक्नोलॉजी बहुत आगे निकल चुकी है | इसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी का एक नमूना Lenovo भी लेकर आ रहा है |

जी हाँ, खबर आई है की 2024 के मार्च में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस टेक शो में लेनोवो अपने पहले पारदर्शी लैपटॉप को दुनिया के सामने लाएगी | कंपनी ने जानकारी दी है की यह लैपटॉप 17.3 इंच के बड़े LED डिस्प्ले के साथ लांच किया जायेगा जो बॉर्डर लेस होगा |

कंपनी ने यह भी दावा किया है की इसी के साथ लेनोवो का यह लैपटॉप न केवल लेनोवो का बल्कि दुनिया का पहला पारदर्शी डिस्प्ले वाला लैपटॉप होगा, साथ ही कंपनी ने यह बताया है की इसमें intel Core Ultra का प्रोसेसर मिलेगा और इस पारदर्शी लैपटॉप के लेनोवे के ThinkBook सीरीज के अंतर्गत लांच किया जायेगा | तो चलिए Lenovo Transparent Laptop LLaunch Date in india तथा इसके अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते है |

Lenovo Transparent Laptop

आपको बता दें की कंपनी ने ट्रांसपेरेंट लैपटॉप देने का वादा तो किया है लेकिन इसका डिस्प्ले ट्रांसपेरेंट नही होगा बल्कि इस लैपटॉप के फ़ीचर्स और एप्लीकेशन ऐसे होंगे जो इसके डिस्प्ले को ट्रांसपेरेंट बनाएंगे , इसके रियर में एक कैमरा मिलेगा जो इसके डिस्प्ले को ट्रांसपेरेंट लुक देगा, इस कैमरे की हेल्प से आपको करते टाइम लैपटॉप के पीछे के दृश्य दिखाई देंगी, और इसमें इस तरह के टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिससे आपको थोडा भी एहसास नही होगा की इसका डिस्प्ले ट्रांसपेरेंट नही है |

Lenovo Transparent Laptop Display

Lenovo Transparent Laptop के डिस्प्ले की बात करें तो इसके डिस्प्ले को OLED के स्थान पर 17.3 इंच के बड़े माइक्रो LED स्क्रीन को चुना गया है, इसका यह डिस्प्ले 720p के रिजोल्यूशन तथा 1000 निट्स के अधिकतम ब्राइटनेस के साथ लांच होगा | कंपनी की तरफ से यह भी जानकारी मिली है की आने वाले समय में इसके डिस्प्ले को और भी ज्यादा अपग्रेड किया जायेगा |

Lenovo Transparent Laptop Keyboard

Lenovo Transparent Laptop में हमें एक फ्लैट टचस्क्रीन वाला कीबोर्ड देखने को मिलेगा जिसकी हेल्प से किसी डिज़ाइन और ड्राइंग को बड़े ही आसानी से बने जा सकता है लेकिन हाँ वही इसके फ्लैट होने के कारण इसके टाइपिंग में थोड़ी समस्या आ सकती है |

Lenovo Transparent Laptop Battery

Lenovo Transparent Laptop Battery के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी शेयर नही की गई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके डिज़ाइन को देखते हुए इसके बैटरी को पतला और हल्का बनाया जा सकता है जो नार्मल बैटरी से कम Mah की हो सकती है |

Lenovo Transparent Laptop Specification

इस ट्रांसपेरेंट लैपटॉप को कंपनी Windows 11 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच कर सकती है, वही यह लैपटॉप 64Gb DDR 5 रैम तथा साथ ही 2TB स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा जो थिंकपैड T16 gen 3 Ultra Core प्रोसेसर पर बेस्ड होगा | इस लैपटॉप में हमें AI से भरपूर फ़ीचर्स देखने को भी मिल सकते है |

Lenovo Transparent Laptop Launch Date in india

Lenovo Transparent Laptop Launch Date in india के बारे में बात करें तो इस लैपटॉप को मार्च 2024 में आयोजित MWC में शो करेगी लेकिन कब तक यह लैपटॉप भारतीय बाजार में भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नही दी है किन्तु कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भारत में 2024 के अंत तक लांच हो सकता है

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Lenovo Transparent Laptop Launch Date in india और इसके Specification आदि के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है आपको यह जानकारी कैसी लगी और इस ट्रांसपेरेंट लैपटॉप के बारे में आपकी क्या राय हमने कमेंट के माध्यम से जरुर बताए !

यह भी पढ़े-

2024 Hyundai i20 N Line Launch Date in india & Price: अपडेटेड फ़ीचर्स के साथ हुआ लांच, जाने पूरी डिटेल

2024 Husqvarna Svartpilen 250 Launch Date & Price in india: दमदार फ़ीचर्स के साथ जल्द होगा लांच

2024 Kawasaki Eliminator 400 Launch Date in india & Price: Design, Features, Mileage & Specification

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment