2024 Tata Nexon Crash Test Safety Rating: जाने क्यों एक बार फिर टाटा को मिली 5 स्टार रेटिंग!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2024 Tata Nexon Crash Test Safety Rating: भारत में TATA कम्पनी के कार को कौन नही जानता, इस कंपनी के कार को लोग इसके मजबूत Builed Quility और दमदार फ़ीचर्स के कारण जानते है और इसको काफी ज्यादा भी पसंद करते है |

हाल ही में 2024 Tata Nexon कार की सेफ्टी चेक करने के लिए safety Test किया गया था, और इसको ग्लोबली कार सेफ्टी चेक करने वाली एजेंसी NCAP के द्वारा Adult safety और साथ ही साथ Child safety दोनों में ही 5 स्टार रेटिंग दिया गया है | इसका सीधा सा मतलब है की टाटा का यह कार एक बार फिर Builed Quality में खरा उतरा है | तो आइए 2024 Tata Nexon Crash Test Safety Rating के बारे में थोडा विस्तार से जानते है

2024 Tata Nexon Crash Test Safety Rating

यदि आप अपनी फॅमिली के लिए कोई कार लेना चाहते है तो TATA लेकर आ रहा अपने आपके लिए बेहतरीन builed Quialityके साथ 2024 Tata Nexon को जिससे आपका परिवार रहेगा एकदम सुरक्षित | इस कार में बेहतरीन बॉडी के साथ दमदार फ़ीचर्स भी देखने को मिल जाता है |

2024 Tata Nexon Engine

टाटा के इस कार में मजबूत builed quality तो है ही लेकिन टाटा इसके साथ अपने ग्राहकों को काफी ज्यादा पावरफुल वाला इंजन भी प्रोवाइड करता है | इस कार में हमें इंजन के 2 वेरिएंट देखने को मिल जाता है | पहला 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन का जो 120PS के पॉवर के साथ 170 Nm के टार्क पर काम करता है | वही यदि दुसरे इंजन की बात करें तो यह 1.5L डीजल इंजन है जिसमे हमें 115PS का पॉवर मिलता है जो 260 Nm के टार्क पर काम करता है | इन दोनों ही इंजन में multi mode drive मिलता है तथा यह BS6 Compliant के साथ आता है |

2024 Tata Nexon Mileage

अगर 2024 Tata Nexon Mileage की बात करें तो यह कार माइलेज के मामले में किसी कंपनी से पीछे नही है बल्कि उन्हें बराबर का टक्कर देती है | इसके पेट्रोल वाले इंजन में हमें 17.1 से लेकर 17.44 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिलता है जबकि वही डीजल वाले इंजन में 23.23 से लेकर 24.08 किमी. तक का माइलेज टाटा कंपनी की तरफ से दिया जाता है |

2024 Tata Nexon Specification

कार का नाम 2024 टाटा नेक्सन
बॉडी टाइप सबकॉम्पैक्ट एसयूवी
इंजन पेट्रोल (1.2 टर्बो), डीजल (1.5)
पावर 118 एचपी (पेट्रोल 1.2 टर्बो), 110 एचपी (डीजल 1.5)
टॉर्क 170 एनएम टॉर्क (पेट्रोल 1.2 टर्बो), 260 एनएम टॉर्क (डीजल 1.5)
फ़ीचर्स 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पैड, सनरूफ, 60+ कनेक्टेड कार फीचर्स, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,
सेफ्टी फ़ीचर्स आपातकालीन ब्रेकिंग, पार्किंग सेंसर्स, 360° कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, 6 एयरबैग्स, ईबीडी

2024 Tata Nexon Safety Features 

जैसा आपको पता है सेफ्टी में मामले टाटा कोई समझौता नही करता है, तो उसी को ध्यान में रखते हुए टाटा कंपनी ने 2024 Tata Nexon कार में सेफ्टी के सारे बेहतरीन व मॉडर्न फ़ीचर्स को शामिल किया हुआ है | इस कार के सेफ्टी फ़ीचर्स को देखें तो इसमें हमें आटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, 6 सेफ्टी एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, के साथ साथ चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है |

2024 Tata Nexon Design

2024 Tata Nexon के डिज़ाइन के बारे बताये तो इसका डिज़ाइन भारतीय जनता को ध्यान में रखकर बनाई गई इसीलिए तो यह कार भारतीय लोगो को खूब अपनी ओर अट्रैक्ट कर रही है | यह एक Subcompact SUV कार है जिसमे यह अपने ग्राहकों को LED डे रनिंग लाइट (DRLs), LED हेडलैंप, और स्पोर्टी डिज़ाइन वाला बम्पर आदि प्रोवाइड करता है | तथा वही इसके इंटीरियर में हमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एवं सनरूफ देखने को मिल जाता है |

यह भी देखें-

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment