Honda Stylo 160 Price In India मात्र इतने में मिल सकती है Honda Stylo वो भी गजब के फीचर्स के साथ !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Honda Stylo 160 Price In India – भारत में होंडा की बाइक्स और स्कूटर इसकी शानदार विशेषताओं और आकर्षक डिजाइन के कारण लोगो को बहुत पसंद आते हैं। होंडा कंपनी इस वक्त भारतीय स्कूटर मार्केट में अपने एक नए स्कूटर को 160cc इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है।

होंडा जिस स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है, उसका नाम है Honda Stylo 160 | इस स्कूटर में हमें काफी आकर्षक डिजाइन देखने को मिल सकता है। आपको बता दें की होंडा स्टाइलो 160 स्कूटर इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो गया है और शीघ्र ही भारत में भी उपलब्ध होने वाला है। आइए Honda Stylo 160 Launch Date In India और साथ ही Honda Stylo 160 Price In India के बारे में जानते हैं।

Honda Stylo 160 Launch Date In India (Expected)

Honda Stylo 160 एक बहुत ही आकर्षक स्कूटर है, जो कि इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है। अगर हम होंडा स्टाइलो 160 लॉन्च डेट इन इंडिया की बात करें तो अभी तक होंडा के द्वारा इस स्कूटर के लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्कूटर दिसंबर 2024 तक भारत में लॉन्च हो सकता है।

Honda Stylo 160 Price In India (Expected)

Honda Stylo 160 में हमें आकर्षक डिजाइन के साथ हैवी इंजन भी देखने को मिलता है। अगर हम होंडा स्टाइलो 160 प्राइस इन इंडिया की बात करें तो यह स्कूटर अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, और होंडा द्वारा भारत में इसकी कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स व इंडोनेशियन कीमत के अनुसार, भारत में इस स्कूटर की कीमत ₹85,000 से ₹1,25,000 के बीच हो सकती है।

Honda Stylo 160 Specification

स्कूटर नाम होंडा स्टाइलो 160
लॉन्च डेट इन इंडिया दिसंबर 2024 (Expected)
प्राइस इन इंडिया ₹85,000 से ₹1,25,000 (Expected)
इंजन 160cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन
शक्ति 15 बी.एच.पी.
टॉर्क 14 एन.एम.
ट्रांसमिशन आटोमेटिक CVT
ईंधन टैंक क्षमता 5 लीटर
विशेषताएं एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस स्टार्ट, वैकल्पिक आइडलिंग स्टॉप सिस्टम
व्हील्स 14 इंच एलॉय

Honda Stylo 160 डिजाइन

होंडा स्टाइलो 160 डिजाइन को होंडा द्वारा काफी आकर्षक डिजाइन देखने को मिलता है। होंडा स्टाइलो 160 को स्पोर्टी और आकर्षक डिजाइन के स्टाइलिश लुक दिया गया है।

इस स्कूटर में हमें होंडा के तरफ से एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलॉय व्हील्स, और टेलिस्कोपिक फोर्क जैसी विशेषताएं देखने को मिलती हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो इस स्कूटर में हमें रेड, ब्लैक, वाइट के साथ कई कलर ऑप्शन में देखने को मिल सकता है |

Honda Stylo 160 इंजन

होंडा स्टाइलो 160 एक पावरफुल स्कूटर है। होंडा स्टाइलो 160 इंजन में हमें BS6 कंप्लायंट 160cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 15 बीएचपी की शक्ति और 14 एनएम के टॉर्क को उत्पन्न कर सकता है। माइलेज की बात करें तो इस स्कूटर में हमें 45-60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल सकता है।

Honda Stylo 160 Features

होंडा स्टाइलो 160 फीचर्स की बात करें तो हमें इस स्कूटर में होंडा कंपनी के तरफ से कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस स्कूटर के फीचर्स में हमें हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फोर्क, स्मार्ट की, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डुअल ट्रिप मीटर, इको मोड जैसी विशेषताएं देखने को मिल सकती हैं।

______Honda Stylo 160 Price In India

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न-1: होंडा स्टाइलो 160 का भारत में कब लांच होगी ?

उत्तर: होंडा स्टाइलो 160 का भारत में Expected लॉन्च डेट दिसंबर 2024 के आसपास है।

प्रश्न-2: होंडा स्टाइलो 160 की कीमत कितनी हो सकती है?

उत्तर: होंडा स्टाइलो 160 की कीमत भारत में लॉन्च होने पर ₹85,000 से ₹1,25,000 के बीच हो सकती है।

प्रश्न-3: होंडा स्टाइलो 160 का इंजन कैसा है और कितनी शक्ति-टॉर्क देता है?

उत्तर: होंडा स्टाइलो 160 में BS6 कंप्लायंट 160cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 15 बीएचपी की शक्ति और 14 एनएम के टॉर्क प्रदान कर सकता है।

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment