108MP कैमरे के साथ Redmi 13 5G मिलेगा मात्र 12 हजार रुपए में, साथ में मिलेगा दमदार फ़ीचर्स भी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आजकल ब्रांडेड स्मार्टफोन का जमना है, यदि आप भी किसी सस्ते और किफायती ब्रांडेड स्मार्टफोन को खोज रहे है तो Redmi आपके लिए लाने वाला है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Redmi 13 5G. बता दें की ये फोन बहुत ही जल्द दमदार कैमरा क्वालिटी और प्रोसेसर के साथ जल्द ही इंडियन मार्केट में धूम मचाने वाला है, तो आइए इसके फ़ीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानते है –

Redmi 13 5G Launch Date

कंपनी अपने Redmi 13 5G Smartphone को 9 जुलाई को अपने लांच इवेंट के दौरान इंडियन मार्केट में 12pm पर 108MP कैमरा और 5030mAh के पावरफुल बैटरी के साथ लांच होगा करने वाला है, मान जा रहा है की रेड्मी का यह फ़ोन दो वेरिएन्ट्स में मार्केट में आ सकता है |

Redmi 13 5G Price In India

वैसे तो यह फ़ोन मार्केट में अभी तक लांच तो नही है लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर इसके कीमत के बारे में लोग चर्चा कर रहे है, बता दें की 91mobile के टिपस्टर अभिषेक यादव द्वारा इसके कीमत की जानकारी शेयर की गई है, इस लीक के अनुसार Redmi 13 5G के 6GB वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 13,999 रुपए होने वाली है जबकि 8GB रैम वाले फ़ोन की कीमत 15,999 रुपए हो सकती है |

Read Also-मात्र 30 हजार रुपए में मिल रहा Hero Glamour बाइक, देखिए कब और कैसे ले जा सकते है इसे अपने घर

Redmi 13 5G Discount Offer

लीक के अनुसार इस फ़ोन पर 1000 रुपए का लांच ऑफर भी मिल सकता है जैसा की रेड्मी अपने न्यू लांच फ़ोन पर हमेशा देता है, इसलिए इस डिस्काउंट के बाद फ़ोन की इफेक्टिव कीमत 12,999 रुपए और 14,999 रुपए हो जाएगी, इसके अलावा आप क्रेडिट से पेमेंट करते है तो आपको 500 – 1000 रुपए तक एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी देखने को मिल जाता है |

Redmi 13 5G Features

डिस्प्ले: Redmi 13 5G फोन को Crystal Glass Design के साथ मार्केट में लाया जाएगा। इसमें 6.6 इंच की फ्लैट पैनल वाली पंच-होल डिस्प्ले हो सकती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। स्क्रीन की सेफ्टी के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया जा सकता है।

प्रोसेसर: रेडमी 13 5जी फोन एंड्रॉयड 14 आधारित HyperOS पर चलेगा। इसमें 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बेस्ड Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3GHz होगी।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें LED-Flash के साथ एफ/1.75 अपर्चर वाला 108MP का मुख्य सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

बैटरी: इस फोन में 5030mAh की बैटरी होगी, जो पावर बैकअप के लिए पर्याप्त होगी। इसके अलावा, रेडमी 13 5जी फोन में 33W की फास्ट चार्जिंग तकनीक भी उपलब्ध होगी, जिससे बैटरी को बहुत ही जल्दी से चार्ज किया जा सकेगा।

Redmi 13 5G Full Specifications

FeatureDetails
BrandXiaomi
ModelRedmi 13 5G
Price₹ 13,999
Operating SystemAndroid v14
Custom UIHyperOS
Screen Size6.77 inches (17.2 cm)
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass v3
Bezel-less DisplayYes, with punch-hole display
ProcessorQualcomm Snapdragon 4 Gen 2
RAM6 GB & GB
Storage128 GB
Rear Camera108 MP (Primary), 2 MP (Secondary)
Rear Camera Aperturef/1.75 (Primary)
Front Camera13 MP
Battery Capacity5030 mAh
Removable BatteryNo
Quick ChargingYes, 33W Fast Charging

Read Also-

700km धाकड़ रेंज के साथ आने वाली है Jeep Compass, फ़ीचर्स भी है एकदम कंटाप वो भी सस्ते दाम में

मोस्ट आवेटेड Bajaj CNG bike “Bruzer” 5 जुलाई को मचाएगा तहलका, कंपनी ने जारी की ऑफिसियल टीज़र, देखिए क्या है खास इस चर्चित बाइक में

जल्द लांच होने वाला है Samsung Galaxy A06, BIS और FCC सर्टिफिकेशन पर फ़ोन हुआ लिस्ट, देखें पूरी जानकारी

गीकबेंच पर लिस्ट हुआ Realme Note 60 जल्द होने वाला है लांच, देखें पूरी खबर

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment