Redmi Note 14 Series के साथ रेड्मी मचा सकता है बवाल, लाजवाब फ़ीचर्स के साथ सितम्बर में होगा लांच, देखिए पूरी लीक डिटेल्स !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Redmi को भला कौन नही जनता ? आए दिन ये कंपनी यूजर्स के लिए एक से एक बेहतरीन फ़ोन उनके बजट रेंज के हिसाब से लाता रहता है, इसी कड़ी में कंपनी अपने एक और नए धमाकेदार फ़ोन Redmi Note 14 Series को जोड़ने की तैयारी में है | जिसमें इसके तीन वेरिएन्ट्स Redmi Note 14 Pro, Redmi Note 14 Pro Plus और Redmi Note 14 Pro Max मॉडल शामिल हो सकते है | आइए इनके फ़ीचर्स और डिटेल के बारे में चर्चा करते है |

Redmi Note 14 Series Leaks

Gadget360 की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 14 Series को IMEI डेटाबेस में लिस्ट किया गया है, जिससे इस स्मार्टफोन सीरीज की कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं। जिसके बारे में हम आपको आगे विस्तार से बताने वाले है-

रिपोर्ट के अनुसार, स्टैण्डर्ड मॉडल की पहचान मॉडल नंबर 24115RA8EG, 24115RA8EI, और 24115RA8EC से होती है। जबकि प्रो एडिशन को मॉडल नंबर 24094RAD4G, 24094RAD4I, और 24094RAD4C के साथ देखा जा सकता है। वहीं, टॉप लेवल प्रो प्लस मॉडल के मॉडल नंबर 24090RA29G, 24090RA29I, और 24090RA29C हैं। यहाँ “C” अक्षर चीन के लिए जारी किए गए एडिशन को दर्शाता है, जबकि “G” और “I” अक्षर क्रमशः ग्लोबल और भारतीय एडिशन के लिए उपयोग किए गये हैं।

Redmi Note 13 Pro Launched

यह लीक तब सामने आई है जब रेड्मी ने अभी 2 दिन पहले है अपने मिड रेंज स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro के नए वेरिएन्ट Redmi Note 13 Pro Scarlet Red Edition को लांच किया था |ऐसे में Note 14 Series का लीक होना कंपनी के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है |

Redmi Note 14 Series Specifications

जब यह स्मार्टफोन IMEI वेबसाइट पर लिस्ट हो रहा था तभी इस स्मार्टफोन के कुछ डिटेल्स इन्टरनेट पर लीक हो गये थे, जहाँ यह डिटेल्स अलग अलग साईट पर बिखरी हुई थी, हमने उन सभी डिटेल्स को इकठ्ठा करके आपको इस आर्टिकल में सभी स्पेसिफिकेशन को एक साथ बताया है जिनको आप निचे देख सकते है –

Redmi Note 14 Series Display

लीक हुई जानकारी के अनुसार, Redmi Note 14 सीरीज में 1.5K रिजॉल्यूशन की हाई रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले हो सकती है। यह डिस्प्ले Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ में इस्तेमाल की गई डिस्प्ले के जैसी ही होगी। जिनमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K AMOLED स्क्रीन हैं।

Redmi Note 14 Series Processor

Redmi Note 14 के प्रो वेरिएंट के बारे में अफवाह है कि इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर द्वारा ऑपरेट किया जाएगा। यह प्रोसेसर Redmi Note 13 Pro में मौजूद स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट का
एडवांस एडिशन है।

Redmi Note 14 Series Battery

इस अपग्रेड के बावजूद, ऐसा माना जा रहा है कि Redmi Note 14 Pro में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो इसके पिछले मॉडल की 5,100mAh की बैटरी से थोड़ी छोटी है।

Redmi note 14 Series India Launch Date

लीक हुई जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है की इस नए सीरीज को इस साल सितम्बर तक भारतीय मार्केट सहित ग्लोबल मार्केट में भी एक साथ लांच किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले इस स्मार्टफोन को चीनी यूजर्स के लिए अवेलेबल कराया जायेगा |

Redmi note 14 Series Price In India

अभी तक इस फोन की ऑफिसियल प्राइस लिस्ट जारी नही हुई है लेकिन Smartprix वेबसाइट के अनुसार इस फोन के स्टैण्डर्ड मॉडल की कीमत लगभग 19,000 हो सकती है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 32,000 रुपए तक पहुँच सकती है |

Read More-

धाकड़ लुक और तगड़े इंजन के साथ kawasaki ला रही Kawasaki W230 बाइक,देगी Royal Enfield को कड़ी टक्कर, देखें डिटेल्स

गीकबेंच पर लीक हुआ Google Pixel 9 Pro XL, जाने कब होगा लांच और क्या है इसके शानदार फ़ीचर्स !

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment