हो गया infinix note 40 5g launched, नहीं होगी कभी भी यह फोन हीट, देखिए इसकी कीमत और फ़ीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बहुत सारे अफवाहों और लीक्स के बाद आखिरकार infinix ने अपने दमदार मिड रेंज स्मार्टफोन Infinix Note 40 5G को लांच कर ही दिया, बता दें की कंपनी ने यह स्मार्टफोन 19,999 के शुरूआती कीमत पर लांच किया है, तो चलिए आपको इस न्यू लांच हुए फ़ोन के बारे में सब कुछ बताते है |

Infinix Note 40 5G Price In India

इस फोन की कीमत को लेकर शुरुआत में कुछ अटकलें थीं, लेकिन अब आधिकारिक जानकारी सामने आ गई है. Infinix Note 40 5G की भारत में कीमत सिर्फ एक स्टोरेज वेरिएंट के साथ आती है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है. इस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. लेकिन यह अच्छी बात है कि कई ऑफर्स भी उपलब्ध हैं |

Infinix Note 40 5G Discount Offer

बैंक ऑफर्स का फायदा उठाने पर आप इस फोन को 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही, आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर अतिरिक्त 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे फोन की effektive कीमत 15,999 रुपये हो जाती है |

Infinix Note 40 5G Free MagPad

इसके अलावा, लॉन्च के समय एक सीमित समय का ऑफर भी है. इस ऑफर के तहत Infinix Note 40 5G खरीदने पर आपको 1,999 रुपये कीमत का एक फ्री मैगपैड भी मिल रहा है. यह फोन दो रंगों – ऑब्सीडियन ब्लैक और टाइटन गोल्ड में उपलब्ध है |

Infinix Note 40 5G Display

Infinix Note 40 5G में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2436×1080 पिक्सल है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स है।

Infinix Note 40 5G RAM & Storage

फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर है, जिसे 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में 8GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट है, जिससे कुल रैम 16GB तक बढ़ाई जा सकती है। यह फोन Android 14 पर आधारित XOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कंपनी ने यह भी कहा है कि इस फोन को 2 प्रमुख एंड्रॉइड अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेंगे।

Infinix Note 40 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए, Infinix Note 40 5G में पीछे की तरफ फ्लैश यूनिट के साथ तीन कैमरे हैं। इसमें 108 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा, 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है। इसके अलावा, फोन में AI-सपोर्टेड हेलो लाइटिंग है, जिसे नोटिफिकेशन, चार्जिंग स्टेटस, गेमिंग मोड और म्यूजिक रिदम के साथ कस्टमाइज किया जा सकता है।

इस फोन में 15 से अधिक कैमरा मोड हैं। इनमें पोर्ट्रेट मोड (जिससे DSLR जैसे डेप्थ इफेक्ट मिलते हैं), सुपर नाइट मोड (लो लाइट फोटोग्राफी के लिए), स्काई शॉप (आसमान एडिटिंग के लिए), डुअल वीडियो मोड (जिससे आप फ्रंट और रियर कैमरा से एक साथ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं) और व्लॉग क्लिपर्स (व्लॉग बनाने के लिए) शामिल हैं।

Infinix Note 40 5G Battery & Charger

Infinix का कहना है कि यह इस सेगमेंट का ऐसा पहला फोन है जिसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 33W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। इसमें चीता X1 चिप का उपयोग किया गया है, जिससे इंफिनिक्स नोट 40 5G भारत का पहला स्मार्टफोन बनता है जिसमें एक डेडिकेटेड पावर मैनेजमेंट चिप है। यह चिप कम हीट जनरेट करने के लिए बाईपास चार्जिंग, मैगकेस और मैगपैड जैसी कम्पैटिबल एक्सेसरीज के साथ वायरलेस मैगचार्ज, अन्य डिवाइसेस को पावर देने के लिए रिवर्स चार्ज और 24/7 सुरक्षित और प्रभावी चार्जिंग के लिए मल्टी-मोड सेफ चार्जिंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स को प्रदान करती है |

Infinix Note 40 5G Other Specifications

फोन वाई-फाई 5, ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करता है। यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP53 रेटिंग के साथ आता है। बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए, इसमें JBL के हाई-रेज स्पीकर्स लगे हैं। स्मार्ट होम इंटीग्रेशन के लिए इसमें IR रिमोट कंट्रोल भी है, जिससे आप WeLife ऐप के जरिए स्मार्ट अप्लायंसेस को कंट्रोल कर सकते हैं।

Read Also:-

सबसे कम बजट में लांच होने वाला है Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन, खरीदें इस फोन को एकदम सस्ते दाम में

Oppo Reno 12 Series Launch Date हुआ कन्फर्म, देखिए इसकी कीमत और शानदार फ़ीचर्स

Moto G85 5G के नए अवतार को मिला BIS सर्टिफिकेट, जल्द होगा लांच ,देखें इसकी कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन !

लीक हुआ Samsung Galaxy Z Fold 6 Launch Date देखिए इसका डिज़ाइन स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में !

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment