Oppo F27 Pro 5G: ओप्पो जल्द ही भारत में अपनी F सीरीज़ का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। हाल ही में Oppo F25 Pro जो 25 हज़ार रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन सेगमेंट में धूम मचा रहा है की सफलता के बाद ओप्पो अब F27 Pro को भारत में लाने की तैयारी कर रहा है। यह जानकारी टिपस्टर इशान अग्रवाल और 91मोबाइल्स द्वारा दी गई है।
Oppo F27 Pro 5G Launch Date in india
हमें मिली जानकारी के अनुसार, ओप्पो F27 5G Series 13 जून को भारत में लॉन्च होने वाला है जिसमें कम से कम तीन मॉडल शामिल होंगे। इन मॉडल्स के नाम Oppo F27 5G, Oppo F27 Pro 5G और Oppo F27 Pro+ 5G होने की संभावना है। यह जानकारी एक लीक हुई आधिकारिक टीज़र इमेज से मिली है, जिसमें फोन को दो कलर में दिखाया गया है: ब्लू और पिंक । टीज़र इमेज में दोनों कलर वेरिएंट्स में लेदर बैक दिखाई दे रहा है, जैसा कि पहले लीक में बताया गया था।
Oppo F27 Pro 5G Design
Oppo F27 Pro 5G की एक पोस्ट एक्स पर साझा की गई है जिसमें इसके रियर पैनल डिज़ाइन को दिखाया गया है। इसमें कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और वीगन लेदर बैक पैनल है। रियर कैमरा लेआउट ओप्पो F25 प्रो के बजाय Realme 12 Pro+ जैसा दिखता है।
फोन को एक नीली पट्टी के साथ ब्लैक कलर में देखा गया था, जो इसे डूएल-टोन फिनिश देता है। Oppo F27 Pro के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि यह भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसे धूल और पानी से बचाने के लिए IP69 रेटिंग मिली है।
Oppo F27 Pro 5G Specifications
आपको ये बता दें की कि हमारे देश में अधिकांश स्मार्टफोन में पानी से बचाने के लिए IP67 और IP68 की रेटिंग होती है। ऐसे में Oppo F27 Pro 5G जैसे मिड-रेंज स्मार्टफोन में IP69 रेटिंग होना इसे और भी दमदार बनाता है। हालाँकि आपको बता दें इसके अलावा कंपनी ने अभी तक इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई भी अन्य जानकारी नही दी है |
Oppo F27 Pro 5G Price in india
नई OPPO F27 Series के बारे में उम्मीद की जा रही है कि यह इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च हुए F25 Pro का सक्सेसर होगी। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसकी प्रारंभिक कीमत बेस मॉडल के लिए 23,999 रुपये है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर, 64MP का कैमरा और 120Hz AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़े-
गरीबो की बजट में लांच हुआ OnePlus 12 5G Smartphone जिसमें मिलेगा 5400mAh की ब्रांडेड बैटरी
BIS साईट पर लीक हुई Oppo Reno 12F स्मार्टफोन, जल्द हो सकता है लांच, पढ़िये फुल डिटेल
50MP कैमरे वाला लांच हुआ Moto G04s Price के साथ देखिए इसके दमदार फ़ीचर्स!
82,911 रुपए में लांच हुआ Hero Splendor Plus xtec 2.0 वर्जन, देखिए क्या है दमदार न्यू फ़ीचर्स !