Realme C63 Price: Realme Narzo N65 के लांच के बाद अब खबर आ रही है की Realme बहुत ही जल्द अपना नया स्मार्टफोन Realme C63 लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme C53 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। लॉन्च से पहले ही Realme C63 कई सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर देखा गया था, और अब यह गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर भी नजर आया है।
Realme C63 Design
डिजाइन की बात करें तो रियलमी सी63 में फ्लैट फ्रेम और स्क्वायर टाइप में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें दो सेंसर और एक एलईडी फ्लैश यूनिट शामिल है। इसका लुक काफी हद तक आईफोन जैसा लगता है। यह फोन ग्रीन और ब्लू कलर विकल्पों में उपलब्ध होगा। ग्रीन वेरिएंट में ग्रेडिएंट पैटर्न है, जबकि ब्लू वेरिएंट में फॉक्स लेदर टेक्स्चर के साथ बैक पैनल दिया गया है।
Realme C63 Processor
गीकबेंच डेटाबेस पर रियलमी सी63 को मॉडल नंबर RMX3939 के साथ देखा गया है। इसमें ums9230_latte कोडनेम वाला मदरबोर्ड है और इसमें 1.82GHz की स्पीड पर चलने वाले 8 कोर शामिल हैं। इससे लगता है कि यह स्मार्टफोन UniSoC T612 प्रोसेसर पर बेस्ड हो सकता है। इसे 6GB RAM के साथ लिस्ट किया गया है और यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
Realme C63 Geekbench Score
गीकबेंच पर लीक हुए रिजल्ट के अनुसार, इस फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 423 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 1472 स्कोर हासिल किए हैं। हालांकि, बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म फोन के बारे में कोई और डिटेल्स नही देता है।
Realme C63 Display
रियलमी सी63 स्मार्टफोन 6.67 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने वाला है। इस डिस्प्ले में एलसीडी पैनल का उपयोग किया गया है और यह 90 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फोन की स्क्रीन 560 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट भी प्रदान करेगी।
Realme C63 Battery
TÜV सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि रियलमी सी63 में 4,880mAh की बैटरी होगी जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Realme C63 Camera Setup
बात करें रियलमी सी63 के कैमरा सेटअप के तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, बाकी इसके अन्य कैमरा सेटअप के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नही आई है |
Realme C63 Launch Date in india
बात करें इस फ़ोन के लांच की तो सूत्रों के अनुसार realme का यह स्मार्टफोन मलेशिया में 5 जून को लांच हो सकता है , हालाँकि यह भारत में कब आएगा इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नही आई है |
Realme C63 Price in india
मलेशियाई शॉपिंग साइट्स के मुताबिक, रियलमी C63 स्मार्टफोन फिलहाल केवल एक ही मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। रियलमी C63 की कीमत RM599 मलेशियन रिंगिट है, जो इंडियन करेंसी में लगभग ₹10,900 के बराबर है।
रिलेटेड आर्टिकल-
BMW R20 Concept हुआ रिविल, जानिए कैसा होगा इसका डिज़ाइन और लुक और क्या होगा इसमें ख़ास !