45 लाख रुपए में लांच हुई BMW M 1000 XR, इसके दमदार फ़ीचर्स कर देंगे आपको दीवाना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

BMW M 1000 XR: BMW जो की एक जर्मन कार निर्माता कंपनी है कार इंडस्ट्री में तो एक सफल रही है लेकिन आपको पता होगा की इसके बाइक भी किसी कंपनी से कम नही होते है | पिछले कुछ सालो में BMW ने कई ऐसे बेहतरीन बाइक लांच किए है जो पुरे इंडियन मार्केट में तहलका मचा चुके है | ऐसे में कंपनी अपने एक और दमदार बाइक BMW M 1000 XR के साथ मार्केट में बवाल करने जा रही है | चलिए आपको इस बाइक के बारे में पूरी विस्तार से बताते है |

BMW M 1000 XR Launched

आपको बता दें की BMW कंपनी ने आज अपने नए बाइक BMW M 1000 XR को लांच कर दिया है जो बहुत दमदार और पावरफुल फीचर से लैस है | तो आइए इसके बारे में डिटेल में जानते है |

BMW M 1000 XR Engine

बात करें एमडब्ल्यू एम 1000 XR की तो इसमें 999cc का इन लाइन 4 सिलेंडर इंजन लगा है जो 201HP और 113 NM के टार्क के साथ काम करता है | यह आधुनिक इंजन बीएमडब्ल्यू की शिफ्टकैम वैरिएबल वाल्व टाइमिंग/लिफ्ट टेक्निक और टाइटेनियम वाल्व से लैस है, जो इसे हाई पर्फोरामंस और एफिसिएंसी प्रदान करता हैं। शिफ्टकैम टेक्नोलॉजी इंजन को कम आरपीएम पर स्मूद रखते हुए, हाई आरपीएम पर मैक्सिमम पावर देने में कैपेबल बनाती है।

BMW M 1000 XR Acceleration and Top Speed

बात करें बीएमडब्ल्यू एम 1000 XR के एक्क्सिलेटर की तो यह केवल 3.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 278 किलोमीटर प्रति घंटा है।

M 1000 XR, बीएमडब्ल्यू की ओर से पेश की गई एक शानदार मोटरसाइकिल है जो आपको सड़क पर बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगी । यह 5 राइडिंग मोड – रेन, रोड, डायनामिक, रेस और रेस प्रो – से लैस है, जो आपको हर परिस्थिति में बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है।

BMW M 1000 XR Features

BMW के इस बाइक में न केवल 5 राइडिंग मोड है बल्कि कई सारे बेहतरीन फ़ीचर्स जैसे एडेप्टिव हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक हिल स्टार्ट कंट्रोल, शिफ्ट असिस्टेंट प्रो, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, एबीएस, व्हीली कंट्रोल, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, पिट लेन लिमिटर भी दिए गये है |

BMW M 1000 XR Price

बात करें एमडब्ल्यू एम 1000 XR के कीमत की तो आपको बता दें की कंपनी इसकी कीमत 45लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है

ये भी देखे-

नई Royal Enfield Goan Classic 350 की इमेज हुई लीक, धासु लुक के साथ जल्द होगी लांच

दो नए कलर में लांच हुई 2024 Yamaha FZ-S Fi V4 DLX घर ले जाए दमदार लुक के साथ कम कीमत में

XUV 3XO के बाद Mahindra अब ला रही XUV400 EV Facelift वर्जन पहले से ज्यादा दमदार होंगे इसके फ़ीचर्स

धासु फ़ीचर्स के साथ Toyota Crysta GX+ लांच हुई बड़ी फॅमिली के लिए सबसे कम कीमत में

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment