पिछले साल लॉन्च हुए Redmi K60 Ultra का नेक्स्ट जेनेरेशन, Redmi K70 Ultra (2407FRK8EC) को हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। यह सर्टिफिकेशन फोन के चार्जिंग कैपिसिटी के बारे में जानकारी देता है।
Redmi K70 Ultra Launch Date in india
सूत्रों के अनुसार, Redmi K70 Ultra को इस महीने के अंत में या जून की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस होने की उम्मीद है, जिसमें एक शक्तिशाली प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा और दमदार बैटरी शामिल हैं।
Redmi K70 Ultra Charger
सर्टिफिकेशन के अनुसार, K70 Ultra में MDY-14-ED और MDY-16-EB चार्जर का उपयोग किया जाएगा, जो 120W तक का आउटपुट देगा। जो की K60 Ultra के 80W चार्जिंग से काफी ज्यादा फ़ास्ट है, जिसका मतलब है कि K70 Ultra को बहुत ही कम समय में चार्ज किया जा सकता है।
Redmi K70 Ultra Processor
डिजिटल चैटस्टेशन के लीक के अनुसार K60 Ultra में लगे MediaTek Dimensity 9200 की तुलना में K70 Ultra में MediaTek Dimensity 9300+ का चिपसेट दिया जायेगा जो पहले वाले चिपसेट के मुकाबले काफी ज्यादा पावरफुल है |
Redmi K70 Ultra Ram & Storage
K70 Ultra स्मार्टफोन के बारे में कुछ रुमर्स हैं जो इसके प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन्स की ओर इशारा करती हैं। इन रुमर्स के अनुसार, फोन में 24GB तक LPDDR5T रैम और 1TB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। यह एक बड़ी अपग्रेड होगी, क्योंकि पिछले मॉडल में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज तक का विकल्प था।
Redmi K70 Ultra Battery
अफवाहें यह भी बताती हैं कि फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 5000mAh की बैटरी से अधिक है जो इसके K60 Ultra मॉडल में दिया जाता है ।
Redmi K70 Ultra Display
Redmi K70 Ultra में 1.5K रेजोल्यूशन वाली 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान कर सकती है। यह K70 और K70 Pro में इस्तेमाल किए गए डिस्प्ले से काफी बेहतर होगा, जिनमें 4000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस वाले TCL Huaxing LTPS OLED डिस्प्ले दिए गए हैं।
नए C8 ल्यूमिनसेंट मटेरियल के इस्तेमाल से K70 Ultra की डिस्प्ले पहले की तुलना में ज्यादा चमकदार होगी। इसके अलावा, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ, स्क्रॉलिंग और एनिमेशन ज्यादा स्मूथ और बेहतर होने की उम्मीद है।
Redmi K70 Ultra Camera
बात करें Redmi K70 Ultra फ़ोन के कैमरा की तो आपको बता दे की यह 50MP का Sony IMX LYTIA 800 सेंसर, OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) से लैस। इसका मतलब है कि कम रोशनी में भी बेहतर फोटो और वीडियो शूट कर सकता है । इसके अलावा इसमें 108MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिए जाने की बात कही जा रही है|
Redmi K70 Ultra Price In India
अभी तक यह फ़ोन लांच नही हुआ है केवल इसकी कुछ जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हुई है इसलिए इसके कीमत के बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल खुलासा नही हुआ है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार और इसके पिछले मॉडल को देखते हुए यह कहा जा सकता है यह फ़ोन लगभग 50 हजार के बजट रेंज में मार्केट में आ सकता है |
ये भी देखें-
Redmi Note 13 Pro Plus World Champions edition हुआ लांच, मिलेगा 200MP का कैमरा वो भी बहुत कम कीमत पर
HMD लांच कर रहा है अपना पहला स्मार्टफोन HMD Arrow, मिलेगा सबसे बेहतरीन फ़ीचर्स बहुत ही कम कीमत में
विवो ला रहा Vivo Y200 Pro जो होगा सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला फ़ोन, कीमत भी है बहुत कम