Realme C65 5G Launched यहाँ देखे इसकी कीमत और Full Specifications

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Realme C65 5G Smartphone: Realme ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम है Realme C65। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 SoC, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग और अन्य बेहतरीन यूज़फुल फीचर्स दिया गया है।

इस आर्टिकल में हमने Realme C65 5G Smartphone से सबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी व इसका Full Specification दिया है, जिससे आप यह फ़ोन लेने से पहले इसके बारे में अच्छे से जान लें ताकि आपको पता चले की यह फ़ोन आपके रिक्वायरमेंट के हिसाब ठीक है या नही, तो आइए जानते है Realme C65 5G Price In India, Realme C65 5G Specification, Realme C65 5G Features आदि के बारे में

Realme C65 5G Launched

कुछ महीनो पहले ही इस फ़ोन की इन्फोर्मेशन सोशल मीडिया और न्यूज़ मीडिया में लीक हो गई थी तभी से खबर आ रही थी की यह फ़ोन भारत में जल्द से जल्द लगभग 4 अप्रैल तक भारत में लांच हो जाएगा, किन्तु कंपनी ने इसको 4 अप्रैल को न लांच करके बल्कि इसके लांच डेट में कुछ देरी करते हुए 26 अप्रैल 2024 को लांच किया |

Realme C65 5G Price In India

बात करें Realme C65 Price In India की तो आपको बता दें की लांच होने से पहले इस फ़ोन के कीमत के बारे में हर कोई वेबसाइट अलग अलग इन्फोर्मेशन दे रहा था, कोई इसको 15,000 के प्राइस रेंज पर लांच करने की बात कर रहा था कोई दूसरा 12,000 के प्राइस पर | लेकिन आपको बता दें लांच होने के बाद अब इसकी कीमत पता चल गई है, Realme ने इस फ़ोन के 3 वेरिएंट लांच किए है और तीनो ही वेरिएंट का प्राइस भी अलग अलग रखा गया है,

बात करें इसके सबसे बेस वेरिएंट की तो इसमें 4gb रैम और 64gb स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 10,499 रुपए है जबकि इसके स्टैण्डर्ड वेरिएंट यानी की 4gb रैम + 128gb स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 11,499 रुपए रखी गई है तो वही इसके टॉप वेरिएंट 6gb रैम + 128gb स्टोरेज वाला फ़ोन केवल 12,499 रुपए में मिलेगा |

Realme C65 5G Display

बात करें इस फ़ोन के डिस्प्ले की तो आपको बता दें इसमें कंपनी हमें 6.67 इंच का पंच होल HD+ डिस्प्ले के साथ 1604 x 720 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन प्रोवाइड कराती है जिसमें 4 लेवल में डायनामिक रिफ्रेश रेट 120Hz/90Hz/60Hz/50Hz दिया गया है बात करें इसकी ब्राइटनेस की तो इसमें 625 Nits तक का पीक ब्राइटनेस और 1 Nit मिनिमम ब्राइटनेस दिया गया है |

Realme C65 5G Battery

जब बात आती है Realme C65 के बैटरी सेगमेंट की आपको बता दें की कंपनी इसमें हमें 5000mAh का बैटरी प्रोवाइड कराती है जो की नॉन-रिमूवेबल है साथ इस फ़ोन को अच्छे से चार्ज करने के लिए 15W का USB Type C चार्जर भी दिया जा रहा है |

यह भी पढ़े-Realme 12X 5G Price In India:मात्र इतनी सी कीमत में लांच होने जा रहा 16GB रैम वाला यह फ़ोन!

Realme C65 5G Ram & Storage

जैसा की आपको इस आर्टिकल में ऊपर भी बताया गया है की realme ने यह फ़ोन 3 वेरिएंट में लांच किया है आपको बता दें की इसके पहले वेरिएंट की रैम और स्टोरेज क्षमता क्रमशः 4gb + 64gb है, दुसरे वेरिएंट की रैम व स्टोरेज क्षमता 4gb + 128gb है वही इसके अंतिम व तीसरे वेरिएंट की रैम व स्टोरेज क्षमता 6gb + 128gb है |

Realme C65 5G Specifications

CategorySpecification
GeneralAndroid v14
Realme UI 5.0
Side Fingerprint Sensor
IP54 Water Protection
190g weight & 7.89 mm Ultra Slim
Display6.67 inch, HD+ Display
1604 x 720 pixels
Brightness: 625 nits Maximum
Color Saturation: 96% NTSC
Sunlight Screen Support
Screen Contrast: 1500:1
120 Hz Refresh Rate
240 Hz Touch Sampling Rate
Punch Hole Display
Camera50 MP + 2 MP Dual Rear Camera
1080p @ 30 fps FHD Video Recording
8 MP Front Camera
TechnicalMediatek Dimensity 6300 5G Chipset
2.2 GHz, Octa Core Processor
6 Nm High Efficiency Process
Antutu Score 409,464
6 GB RAM + 6 GB Virtual RAM
128 GB Inbuilt Memory
Memory Slot, up to 2 TB External Memory
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3, WiFi
USB-C v2.0
Battery5000 mAh Battery
15W Charger

Realme C65 5G Camera

बात करें Realme C65 5G कैमरा सेगमेंट की तो इसमें कंपनी की तरफ से 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 मेन सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम दिया जा रहा है जिसे एक सहायक सेंसर द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। तथा साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का ओमनीविज़न सेंसर भी मिलता है।

यह भी पढ़े-

Infinix Note 40 Pro Plus 5G Price in india: 100 वाट चार्जर के साथ हुआ लांच, दे रहा OnePlus को जबरदस्त टक्कर

Vivo T3x 5G Price in india: 6000 mAh बैटरी के साथ करेगा धमाका, मात्र इतने में !

Infinix Note 40 Pro 5G Launch Date In India:केवल इतने रु. में मिल रहा 16 GB का रैम और 108 मेगापिक्सल का कैमरा !

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment