Maruti Suzuki Ertiga XL7 जल्द होगा लांच, लुक और कीमत देख इसके दीवाने हो जाएँगे आप !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Maruti Suzuki Ertiga XL7: यदि आप कार के शौक़ीन है तो आपको शायद ये जरुर पता होगा की मारुति सुजुकी भारत में हैचबैक और SUV सेगमेंट में एक बहुत बड़ा नाम है। इसकी SUV 7-सीटर सेगमेंट में पुरे मार्केट को लीड करती है, इसकी अर्टिगा SUV अकेले ही भारतीय बाजार में दबदबा बनाए हुई है, ऐसे में कंपनी अपने इस सेगमेंट को और भी मजबूत करने की योजना बना रही है,

जी हाँ आपको बता दें की अब सुजुकी लग्जरी XL6 का XL7 मॉडल भी लाने की योजना बना रही है। यह कार पहले से ग्लोबल मार्केट में मौजूद है और 2024 बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो में इसका स्पोर्टियर वर्जन शोकेस किया गया। इसमें कई नई बेहतरीन एक्सेसरीज भी शामिल हैं। तो चलिए जानते है इस नई Ertiga XL7 Design, Ertiga XL7 Specifications, Ertiga XL7 Launch Date in india, Ertiga XL7 Price in india और साथ ही Ertiga XL7 Features आदि के बारे में |

Ertiga XL7 Design

Maruti XL7 के डिजाइन की बात करें तो यह फ्रंट की तरफ से बिल्कुल ही XL6 के समान दिखती है। इसे देखकर XL6 और XL7 में अंतर बता पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। हेडलाइट, फॉग लैम्प और LED DRLs की वाला भाग भी बिलुकल XL6 के जैसी ही है। साइड प्रोफाइल और एलॉय व्हील्स भी XL6 से मैच करता हैं। इसकी पीछे की डिजाइन भी XL6 के समान है। बस डिफरेंस इतनी है कि XL6 की जगह XL7 का ब्रांडिंग लगा हुआ, इस ब्रांडिंग से ही आपको पता लग पायेगा की ये XL6 है या XL7 |

Ertiga XL7 Interior

इस MPV की इंटीरियर के बारे में बात करें तो इसमें डोर पर कार्बन फाइबर के साथ ग्लॉसी फिनिश मिलती है, जो XL6 से अलग है | बाकी इसके डोर बटन और ORVM कंट्रोल स्विच XL6 जैसे ही हैं। डोर पर मिलने वाली फिनिशिंग डैशबोर्ड पर भी मिलती है। मतलब इस XL7 SUV का इंटीरियर ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है | इंफोटेनमेंट के डिजाइन में थोड़ा बदलाव है, लेकिन स्क्रीन का साइज़ वही है। इसके अतिरिक्त, डैशबोर्ड पर मिलने वाले दूसरे एलीमेंट्स जैसे ग्लव बॉक्स, स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, AC कंट्रोल, USB पोर्ट, वायरलेस चार्जर सभी XL6 जैसे ही हैं।

Ertiga XL7 Seats

XL7 की दूसरी पंक्ति में, आपको पूरी सीटिंग प्राप्त होती है, जिसमें 3 यात्री आराम से बैठ सकते हैं। दूसरी पंक्ति के यात्री के लिए, रूफ की ओर से AC वेंटिलेशन उपलब्ध है, जो आगे की तरफ से एयर को पंप करता है ताकि सभी यात्री आराम से ठंडक महसूस कर सकें। सभी यात्री के लिए सेफ्टी बेल्ट्स भी दिए गये है। दूसरी पंक्ति के यात्री के लिए, एडजेस्टेबल हेडरेस्ट भी उपलब्ध है। तीसरी पंक्ति के यात्री के लिए, कार में काफी जगह भी दिया गया है, जहां कप होल्डर के साथ 12 वोल्ट का USB चार्जिंग शॉकेट भी उपलब्ध है।

Ertiga XL7 Engine

अब बात आती है Ertiga XL7 Engine की तो आपको बता दें की यह कार ग्लोबल बाजार में 1.5 लीटर के K15B माइलेज हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। इसमें एक नॉन-हाइब्रिड इंजन का विकल्प भी मिलता है। जिसमें ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियर भी दिया गया है।

Ertiga XL7 Specifications

SUV Name Maruti Suzuki Ertiga XL7
Launch Date In India Nov 2024 (Expected)
Price In India Expected Price: 11.50 Lakh
Engine 1.5L petrol engine, 4-cylinder, 16-valve, 1462 cc, 103 horsepower, 138 Nm torque, 6000 RPM at max power, 4400 RPM at max torque, multipoint injection fuel distribution
Transmission 5-speed manual gearbox
Capacity 7-seater, 45 liter fuel tank, 803 liter luggage capacity, 550 liter luggage capacity with 3rd row seatback folded
Dimensions 4450 mm length, 1775 mm width, 1710 mm height, 2740 mm wheelbase, 200 mm ground clearance
Brakes Ventilated disc front brakes, drum rear brakes
Suspension McPherson strut front suspension, torsion beam rear suspension, coil spring shock absorbers
Wheels 16 inch alloy wheels, 195/60 R16 radial tires
Features Automatic lamps, SRS airbag system, ventilated cupholders, parking sensors, multi-function steering wheel etc.

Ertiga XL7 Launch Date in india

अब बात करें Ertiga XL7 लांच तारीख की तो आपको बता दें की यह ग्लोबल मार्केट जैसे इंडोनेशिया आदि में पहले ही लांच हो चुकी है, लेकिन इंडियन मार्केट में लांच डेट को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नही दी गई लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भारतीय मार्केट में Nov 2024 तक लांच हो सकता है |

Ertiga XL7 Price in india

जब बात आती है Ertiga XL7 Price in india की तो आपको बता दें अभी तक यह इंडियन मार्केट में लांच नही हुआ इसलिए इसके ऑफिसियल कीमत की जानकारी कंपनी ने नही दिया है लेकिन इसके ग्लोबल प्राइस को देखते हुए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है की यह Ertiga XL6 से लगभग 50 हजार रूपये महंगा हो सकता है यानी की यह लगभग 11.50 हजार रुपए में भारतीय मार्केट में उपलब्ध हो सकता है |

Ertiga XL7 Features

बात करें इसके फ़ीचर्स की तो आपको बता दे सुजुकी की तरफ से इसमें हमें Automatic lamps, SRS airbag system, ventilated cupholders, parking sensors, multi-function steering wheel आदि के साथ साथ 803 लीटर लगेज कैपिसिटी भी दिया गया है जिससे आप किसी ट्रिप पर जाते समय अपने सारे सामान रख सकते है |

यह भी पढ़े-

2024 Jeep Wrangler Launched: लुक और खूबियाँ देख हिल जाएंगे आप !

क्या Mahindra Bolero Neo है सबसे ख़राब SUV ? जाने किसने कहा ऐसा और क्यों ?

Volkswagen Taigun GT Line और Taigun GT Plus Sport हुई लांच, जाने इसकी कीमत और खूबियाँ

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment