2024 Jeep Wrangler Launched: लुक और खूबियाँ देख हिल जाएंगे आप !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2024 Jeep Wrangler: Jeep India ने भारत में अपने प्रसिद्ध Off-Roading SUV 2024 Jeep Wrangler को भारतीय मार्केट में लांच कर दिया है, मार्केट में इसको दो वैरिएंट्स के साथ उतारा गया हैं पहला Unlimited वेरिएंट और दूसरा Rubicon ।

आपको बता दें की जब 2016 में जीप भारत में लॉन्च हुई थी, तो उस टाइम Wrangler उन वाहनों में से एक थी जिसे कंपनी भारत में लिस्ट होने के तुरंत बाद ही लॉन्च किया था। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि इस फेमस ब्रांड के नाम पर सर्वोत्कृष्ट अमेरिकी एसयूवी ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम थी।

80 के दशक में जन्मी, रैंगलर एक मजबूत Willys और CJ Series SUVs पर बेस्ड है , जो ऑफ-रोडिंग के लिए जानी जाती है और प्रतिद्वंद्वियों के लिए एक बेंचमार्क है। इसलिए, जीप इंडिया यह सुनिश्चित कर रहा है कि वह ऑफ-रोडिंग एक्क्साइटमेंट लोगों के साथ-साथ luxurious Daily ड्राइवरों के लिए भी मॉडल को और भी बेहतरीन बनाए ।

कंपनी ने ड्राइव एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए अपने 2024 के इस मॉडल कुछ फ़ीचर्स जोड़ने के साथ बहुत सारे बदलाव भी किए है, तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम लांच हुए 2024 Jeep Wrangler Design, 2024 Jeep Wrangler Specification, 2024 Jeep Wrangler Price, और 2024 Jeep Wrangler Features आदि के बारे में विस्तार से जान लेते है |

2024 Jeep Wrangler Design

बात करें 2024 Jeep रैंगलर Design की तो आपको बता दें की जीप इंडिया ने रैंगलर के आइकॉनिक लुक को अब भी जैसा का तैसा ही रखा है। वह बॉक्सी और पावरफुल एलईडी डीआरएल लाइट्स के साथ एकदम दमदार लग रही है। फिर भी, एक नज़र से देखने पर ऐसा लगता है कि उसके फ्रंट ग्रिल को संशोधित किया गया है। आपको बता दें की 2024 में यह 7-स्लॉट ग्रिल के साथ लांच हुई है जो उसके डिज़ाइन को और भी स्पेशल बनाता है।

2024 Jeep Wrangler Engine

2024 की रैंगलर 2.0-लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो लगभग 268 bhp की Max पावर (200kW @ 5250rpm) और 400 Nm का Max टॉर्क (@3000Nm) पर जेनेरेट कर सकती है। 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर टाइप ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह 4WD सिस्टम के साथ आती है।

यह भी पढ़े-Jeep Compass Night Eagle Edition Luanched 2024: देखिये इसका Price, Specifications & Features

इस एसयूवी के ड्राइव सिस्टम को 2H (हाई) पर सेट करके इसको 2WD मोड में भी चलाया जा सकता है इसके अलावा, इसमें 4 हाई ऑटो, 4 एच पार्ट टाइम और 4 लो भी हैं जो अधिकांशतः ऑफ-रोडिंग स्थितियों के लिए परफेक्ट माना जाता हैं। अगर आप इसको अधिकतर समय रोड पर चलाते हैं, तो यह आमतौर पर 4H ऑटो मोड में काम करेगा।

2024 Jeep Wrangler Specification

Model Name 2024 Jeep Wrangler
Launch Date Already Launched
Price 67.65 Lakh
Engine Type 2.0 Liter 4 Cylinder Turbo Petrol
No. Of Cylinder 4
Fuel Type Petrol
Fuel Tank Capacity 17.5 Gln
Mileage 12.01 KM/L
Power 268 Bhp@5250 Rpm
Torque 400 Nm@3000 Rpm
Wheel Type Alloy Wheel
Other Features Airbags, Passenger Airbags, Child Safety Lock, ABS, Electronic Brakeforce Distribution, Instrument Cluster, 12.3 inch infotainment system

2024 Jeep Wrangler Price

अब बात आती है इस SUV के सबसे इम्पोर्टेन्ट सेगमेंट की, तो आपको बता दें की कंपनी ने इसको दो वेरिएंट में लांच किया है इसलिए इनका प्राइस भी अलग अलग है, बात करें इसके बेस वेरिएंट यानी की Wrangler Unlimited की तो कंपनी ने इसे 67.65 लाख रुपए में लांच किया वही इसके दुसरे वेरिएंट Wrangler Rubicon की कीमत 71.65 लाख रुपए रखी गई है |

2024 Jeep Wrangler Features

जीप रैंगलर का फेसलिफ्ट मॉडल अपडेट किया गया है और इसमें डैशबोर्ड का लेआउट भी संशोधित किया गया है। नए फीचर्स में अब 12.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 12-वे पावर्ड फ्रंट सीटें, छह एयरबैग, टीपीएमएस और एक एडीएएस सूट आदि जैसे बेहतरीन फ़ीचर्स शामिल हैं, आपको साथ ये भी बता दें की इस मॉडल को पांच कलर आप्शन ब्राइट व्हाइट, ग्रेनाइट क्रिस्टल, फायरक्रैकर रेड, ब्लैक और सार्ज ग्रीन में लांच किया गया है |

यह भी पढ़े-

Hyundai Creta Ev 2024 Leak: 450km रेंज के साथ मचाएगी धूम

Force Gurkha 5 Door Launch Date: टीज़र हुआ लीक, हो सकता है Thar 5-Door से पहले लांच !

Volkswagen Taigun GT Line और Taigun GT Plus Sport हुई लांच, जाने इसकी कीमत और खूबियाँ

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment