2024 Bajaj Pulsar N160 Launched मात्र 1.39L में मिल रहा ये ढेरो सारे अपडेटेड फ़ीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2024 Bajaj Pulsar N160: बजाज ने पल्सर N160 के लिए नए यूएसडी फोर्क्स लॉन्च किए हैं, जो पल्सर रेंज को अपडेट करने का एक हिस्सा है। इस वर्ष की शुरुआत में फरवरी महीने में, कंपनी ने नए इंस्ट्रूमेंट पैनल और स्विचगियर को फिर से डिज़ाइन किया था। यह स्ट्रीटफाइटर के लिए दूसरा अपडेट है। इस अपडेट से पता चलता है की बजाज अपने ग्राहकों के प्रति कम कीमत में अधिक फ़ीचर्स देने के प्रति प्रतिबद्ध है |

जैसा की आपको पता है बजाज ने अभी हाल ही में अपने नए बाइक Bajaj Pulsar N250 को लांच किया था जिसे भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा था इसी को देखते हुए कंपनी ने अपने 2024 Bajaj Pulsar N160 का अपडेटेड वर्जन भी लांच कर दिया है, जिसके बारे में हम आज के इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे, तो चलिए देखते 2024 Bajaj Pulsar N160 Price, 2024 Bajaj Pulsar N160 Specifications तथा 2024 Bajaj Pulsar N160 Features आदि के बारे में |

2024 Bajaj Pulsar N160 Design Upgrade

पल्सर N160 और NS200 की तुलना में, जहां NS200 में यूएसडी फोर्क्स ग्रे रंग में हैं, वही पल्सर N160 में उल्टे फोर्क्स हल्के सुनहरे रंग में दिए गये हैं। इसकी ब्लैक स्किन को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह बाइक एक दिलचस्प कंट्रास्ट प्रस्तुत करती है | यूएसडी फोर्क्स के साथ, पल्सर NS160 उपयोगकर्ताओं को अधिक आत्मविश्वास देती है जो उन्हें अपनी स्पीड बढ़ाने में सुविधा प्रदान करती है। सभी ब्रेकिंग एक्सपीरियंस में भी सुधार की उम्मीद है।

फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स को ‘N160’ अक्षर के साथ नए रूप में अपडेट किया गया है। फॉन्ट में चेकर ध्वज पैटर्न का उपयोग किया गया है, जो बाइक की रेसिंग भावना को बढ़ाता है। साइड फ़ेयरिंग और हेडलैंप काउल पर पिछली डिटेलिंग को बरकरार रखा गया है, जैसा कि डुअल-टोन डेकल्स में है। टर्न इंडिकेटर्स पर हैलोजन इकाइयों की बजाय एलईडी लाइट्स का उपयोग किया गया है। यह अंधेरे परिस्थितियों में अधिक दृश्यता प्रदान कर सकता है। बाकी अधिकतर फ़ीचर्स पहले के मॉडल की तरह ही हैं।

2024 Bajaj Pulsar N160 Specifications

Bike Name 2024 Bajaj Pulsar N160
Launch Date Already Launched
Price Range 1.40 Lakh
Engine 164.82 cc single cylinder oil cooled Engine
Power 15.68 bhp @ 8,750 rpm
Torque 14.65 Nm @ 6750 rpm
Mileage 51.6 km per liter
Brakes Disc brakes in the front and rear, Single channel ABS,
Suspension Telescopic front suspension and monoshock rear suspension with Nitrox
Dimensions 1989 mm overall length, 795 mm seat height, and 165 mm ground clearance
Transmission 5-speed manual
Warranty 5-year standard warranty and 75,000 km standard warranty
Other features LED headlight, digital console with call and SMS alerts, missed call alerts, Bluetooth connectivity, gear position indicator, tachometer, speedometer, clock, side stand warning, odometer, trip meter, instant fuel economy, etc.

2024 Bajaj Pulsar N160 Features

इस साल की शुरुआत में फरवरी महीने में, Bajaj Pulsar N160 को पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ अपडेट किया गया था। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है, जिससे उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन को बजाज राइड कनेक्ट ऐप के माध्यम से जोड़ सकते हैं।

इसमें कॉल, एसएमएस अलर्ट, सिग्नल स्थिति, और फोन बैटरी स्तर जैसी कई फीचर्स हैं। यहां टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यह डिजिटल उपकरण ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, खाली संकेतक की दूरी, वास्तविक समय और औसत माइलेज, और गियर स्थिति संकेतक जैसी कई जानकारियां प्रदर्शित करता है। फरवरी में Bajaj N160 में एक USB चार्जिंग पोर्ट भी जोड़ा गया था।

2024 Bajaj Pulsar N160 Engine

बात करें 2024 Bajaj Pulsar N160 इंजन की तो इसमें हमें काफी ज्यादा दमदार व पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा, आपको बता दें की इसमें कंपनी की तरफ से 164.82cc का एक सिंगल सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा जो हमें 16 PS के पॉवर के साथ 14.65 NM का टार्क जेनेरेट करता है

2024 Bajaj Pulsar N160 Mileage & Top Speed

अब बात करें 2024 Bajaj Pulsar N160 Mileage की तो इसमें कंपनी की तरफ से 51.6 kmpl तक का माइलेज मिल सकता है यदि इस बाइक को कंट्रोल-वे में चलाया जाए तो, वही इसके टॉप स्पीड के बारे में बताए आपको तो इसमें हमें 120kmph तक टॉप स्पीड देखने को मिल जाता है |

2024 Bajaj Pulsar N160 Price

अब बात आती है 2024 Bajaj Pulsar N160 Price की तो आपको बता दें की इस बाइक की कीमत मुंबई एक्स-शोरूम में लगभग 1.40 लाख रुपए रखी गई है लेकिन वही इसके ऑन-रोड कीमत की बात करें तो यह लगभग 1.75 लाख तक पहुच जाता है |

2024 Bajaj Pulsar N160 Rivals

Pulsar N160 अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले लाभप्रद स्थिति में है, क्योंकि यूएसडी फोर्क्स के साथ इसका जुड़ाव है। इस सेगमेंट में अन्य बाइक्स में TVS Apache RTR 4V, Hero Xtreme 160R, Suzuki Jixer और Yamaha FZ-FI शामिल हैं। परंतु, फिलहाल, इनमें से किसी भी बाइक में यूएसडी फोर्क्स नहीं है।

यह भी पढ़े-

Bajaj Pulsar NS 400 Official Teaser हुआ लांच, जाने इसकी बेहतरीन खूबियाँ और कीमत

Bajaj CNG Bike Launch Date In India:अब नही खर्च करने होंगे पेट्रोल के लिए इतने पैसे !

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment