Volkswagen Taigun GT Line और Taigun GT Plus Sport हुई लांच, जाने इसकी कीमत और खूबियाँ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Volkswagen Taigun GT Line: जर्मन कार निर्माता कंपनी वोल्क्सवैगन (Volkswagen) ने भारतीय बाजार में अपनी प्रसिद्ध एसयूवी टाइगुन लाइनअप में दो नए मॉडलों को लॉन्च किया है। इनमें टाइगुन जीटी लाइन (Taigun GT Line) और जीटी प्लस स्पोर्ट (Taigun GT Plus Sport) शामिल हैं। इन नए मॉडलों में पिछले वर्जन के मुकाबले कई सारे बदलाव किए गए हैं जिसमें अधिक पावरफुल इंजन के साथ और भी कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। तो आइए देखते है क्या है इस Volkswagen Taigun GT Line Price (कीमत) और Volkswagen Taigun GT Line Specification (विशेषताएं) आदि के बारे में |

Volkswagen Taigun GT Line Price (कीमत)

बात करें Volkswagen Taigun GT Line Price की तो आपको बता दें की इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत दिल्ली एक्स-शोरूम में करीब 14.08 लाख रुपए रखी गई है वही इसका आटोमेटिक वेरिएंट 15.63 लाख रुपए की कीमत में एक्स-शोरूम में मिल रहा है, लेकिन अगर बात करें Taigun GT Plus Sport की तो इसकी शुरूआती कीमत 18.53 लाख रूपये एक्स-शोरूम में रखी गई है तथा वही इसके DSG टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 19.74 लाख रुपए के आस पास बताई जा रही है |

Volkswagen Taigun GT Plus Sport Design

GT Plus Sport Design के बारे में बताए तो इसमें आपको इसके फ्रंट में एक लाल रंग का GT ब्रांड का लोगो लगा है तथा इसके फ्रंट में ही ब्लैक कलर का हेडलैंप दिया गया है जो इसे एक स्पोर्टी लुक देता है, आपको ये भी बता दें इसमें लाल रंग का GT फेंडर बैज के साथ साथ बूट लिड पर लाल रंग का GT बैज तथा लाल रंग के फ्रंट ब्रेक कॉलिपर्स लगे है जो इसके लुक में चार चाँद लगा देता है |

यह भी पढ़े-Force Gurkha 5 Door Launch Date: टीज़र हुआ लीक, हो सकता है Thar 5-Door से पहले लांच !

Volkswagen Taigun GT Line Design

बात करें Volkswagen Taigun GT Line Design के बारे में तो आपको बता दें इसकी डिज़ाइन भी लगभग GT Plus Sport के जैसी ही है बस इस Taigun GT Line में GT ब्रांड लोगो फ्रंट और बैक दोनों साइड दिया गया है |

Volkswagen Taigun GT Line Price Specification

SUV Name GT Plus Sport And Taigun GT Line
Launch Date Already Launched
Price in India Starting From 14.08 Lakh
Engine 1.0 Liter TSI Engine in GT Line & 1.5 Liter TSI Engine in GT Sport
GT Line Max Power 118 bhp
GT Line Max Torque 178 NM
GT Plus Sport Max Power 148 bhp
GT Plus Sport Max Torque 250 NM
Gearbox 6-Speed manual or 7-Speed DSG Automatic
Suspension 17-inch ‘Cassino’ alloy wheels,the front grille, headlights, roof rails, spoiler and badges
Infotainment System 25.65 cm touchscreen
Safety ABS, EBD, electronic stability control, rear parking sensors, and probably six airbags

GT Plus Sport And Taigun GT Line Features

ये दोनों नए ‘स्पोर्ट’ लाइनअप के तहत पेश किए गए हैं। जीटी प्लस में कार्बन स्टील ग्रे रूफ और फ्रंट ग्रिल, फेंडर और टेलगेट पर स्पेशल रेड ‘जीटी’ ब्रांडिंग है। इसमें स्मोक्ड हेडलैंप, कार्बन स्टील ग्रे रूफ, ग्रिल, फेंडर और रियर प्रोफाइल पर रेड जीटी ब्रांडिंग देखने को मिलती है।

इसमें डार्क क्रोम डोर हैंडल और फ्रंट एक्सल पर रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। जो ग्रिल, डिफ्यूजर, ट्रैपेजॉइडल विंग और फेंडर बैज जैसे कई एलीमेंट ब्लैक-आउट फिनिश के साथ आता हैं। साथ ही इसमें नए 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। दूसरी ओर जीटी लाइन वेरिएंट में स्‍पोर्टी ब्‍लैक थीम को दिया गया है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स दिए गए हैं। साथ ही इस वेरिएंट में डार्क एलईडी हेडलैंप, डीआरएल, 25.65 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और 6 एयरबैग दिए गए हैं।

आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही, आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी कृपया हमें कमेंट करके बताए, और यदि आपको यह जानकारी useful लगी हो तो इसे आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी शेयर कर सकते है |

Author

  • Rajat Kumar

    मेरा नाम रजत कुमार है और मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ | मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2021 में की थी और मुझे बाइक, कार, मोबाइल आदि के साथ साथ TV सीरियल के शो में बेहद दिलचस्पी है इसलिए मै हर दिन इन सब टॉपिक से रिलेटेड सारे अपडेट UpdatingBharat.com के माध्यम से सबसे पहले आप तक पहुचाने की कोशिश करता हूँ| धन्यवाद्

    View all posts
Shere This Article

Leave a Comment